Zarina Roshan Khan Passes Away: कुमकुम भाग्य की इंदु का निधन, टीवी सेलेब्स ने सोशल मीडिया पर जताया दुख

0 1,000,389

नई दिल्ली । टीवी जगत से एक शोक की खबर आ रही है। टीवी सीरियल में कुमकुम भाग्य में इंदु सुरी का किरदार निभाने वाली एक्ट्रेस ज़रीना रोशन खान का निधन हो गया है। बताया जा रहा है कि ज़रीना 54 साल की थीं और कार्डिएक अरेस्ट आने के बाद एक्ट्रेस की मौत हो गई। ज़रीना लंबे समय से टीवी जगत में बतौर एक्ट्रेस काम कर रही थीं। टीवी सीरियल कुमकुम भाग्य के अलावा भी एक्ट्रेस ने ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ और कई फिल्मों में काम किया है।

View this post on Instagram

💔…

A post shared by Sriti Jha (@itisriti) on

एक्ट्रेस के कुमकुम भाग्य में इंदु सुरी के किरदार को काभी पसंद किया गया था। अब उनकी मौत की खबर से उनके फैंस काफी दुखी हैं। साथ ही कई उनके साथ काम कर चुके कई कलाकारों ने ज़रीना के निधन पर दुख जताया है और सोशल मीडिया के जरिए एक्ट्रेस को याद किया है। अब टीवी एक्टर्स सोशल मीडिया पर उनके साथ फोटो शेयर कर रहे हैं और उन्हें याद कर रहे हैं।

View this post on Instagram

Ye chand sa Roshan Chehera 💔

A post shared by Shabir Ahluwalia (@shabirahluwalia) on

एक्ट्रेस के साथ स्क्रीन शेयर कर चुकीं एक्ट्रेस श्रिति झा ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर जानकारी दी है और दुख व्यक्त किया है। एक्टर शबीर आहलूवालिया ने भी एक्ट्रेस के साथ एक सेल्फी शेयर की है और हर्टब्रोकन इमोजी के साथ लिखा है- ‘ये चांद सा रोशन चेहरा।’ कुमकुम भाग्या में पूरब का किरदार निभाने वाले एक्टर विन राणा ने भी ज़रीना की तस्वीर शेयर करते हुए दुख व्यक्त किया है।

बता दें कि एक्ट्रेस ने कई फिल्मों में भी मां का किरदार निभाया था और एक्ट्रेस टीवी जगत का जाना पहचाना चेहरा है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, उन्होंने पिछले महीने तक शूटिंग की थी और वो एक दम फिट थीं। हालांकि, साथी एक्टर्स के पास एक दम से खबर है, जो वाकई चौंका देने वाली है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.