भोपाल: एयरपोर्ट की दीवार फांद कर युवक फ्लाइट के नीचे लेटा, सुरक्षा पर उठे सवाल

घटना के बाद एयरपोर्ट की सुरक्षा को लेकर भी सवाल खड़े हो रहे हैं. फिलहाल युवक से पूछताछ जारी है.

0 999,149

भोपाल: भोपाल एयरपोर्ट की सुरक्षा में बड़ी सेंध का मामला सामने आया है. यहां पर एक सिरफिरा युवक एयरपोर्ट की दीवार फांदकर रनवे पर जा पहुंचा. इस दौरान युवक ने एयरपोर्ट पर पत्थरबाजी भी की. पत्थरबाजी के कारण हेलीकॉप्टर के कांच भी टूट गए.

 

बताया जा रहा है कि स्पाइसजेट की फ्लाइट दिल्ली जा रही थी. इसी दौरान एक युवक फ्लाइट के आगे लेट गया. आनन-फानन में फ्लाइट को रोका गया. मौके पर एयरपोर्ट के अधिकारी पहुंचे. वहीं सीआईएसएफ ने युवक को गिरफ्तार कर लिया है और उससे पूछताछ की जा रही है.

युवक का नाम योगेश त्रिपाठी बताया जा रहा है. युवक अरेरा कॉलोनी का रहने वाला है. बताया जा रहा है कि युवक ने शाम करीब पांच बजे एयरपोर्ट की दीवार फांदी. मौके पर मौजूद विमान के पायलट की नजर युवक पर पड़ी और उसने इस बात की सूचना एटीसी को दी. रनवे क्लीयर नहीं होने की सूचना मिलने के बाद मौक पर सीआईएसएफ की टीम पहुंची. घटना की वजह से फ्लाइट में मौजूद यात्रियों को भी परेशानी का सामना करना पड़ा.

Leave A Reply

Your email address will not be published.