बीमार मुलायम सिंह यादव से मिलने उनके आवास पहुंचे योगी आदित्यनाथ, भेंट की पुस्तक
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सोमवार को समाजवादी पार्टी के संस्थापक मुलायम सिंह यादव से मुलाकात की।
नई दिल्ली : उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सोमवार को समाजवादी पार्टी (सपा) के संस्थापक मुलायम सिंह यादव से मिलने उनके आवास पहुंचे और उनका हालचाल जाना। सूबे के पूर्व मुख्यमंत्री का ब्ल्ड प्रेशर बढ़ जाने पर उन्हें रविवार को अस्पताल में भर्ती कराया गया था। इस मौके पर यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव और प्रगतिशील समाजवादी पार्टी के मुखिया शिवपाल सिंह यादव भी मौजूद थे।
मुलायम सिंह यादव की तबीयत कुछ समय से ठीक नहीं चल रही है। रविवार को उनका ब्लड प्रेशर बढ़ने पर उन्हें लोहिया आयुर्विज्ञान संस्थान में भर्ती किया गया। अस्पताल से घर पहुंचने पर योगी आदित्यनाथ उनसे मिलने विक्रमादित्य मार्ग स्थित उनके आवास पहुंचे और उनके अच्छे स्वास्थ्य की कामना की। मुलायम सिंह से मुलाकात के बाद योगी आदित्यनाथ ने ट्वीट किया। अपने ट्वीट में योगी ने कहा, ‘प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री एवं समाजवादी पार्टी के संस्थापक श्री मुलायम सिंह यादव जी से आज उनके आवास पर भेंट कर उनका कुशलक्षेम पूछा। ईश्वर से प्रार्थना करता हूं कि वे शीघ्र स्वास्थ्य लाभ प्राप्त करें।’
आवास पहुंचे योगी ने मुलायम सिंह के साथ कुछ वक्त बीताया और उनके साथ जलपान किया। आदित्यनाथ ने इस अवसर पर मुलायम सिंह यादव को गुलाब का फूल तथा एक पुस्तक भी भेंट की।
इन दिनों तबीयत खराब रहने के चलते मुलायम सिंह की राजनीति में सक्रियता कम हो गई है। लोकसभा चुनाव 2019 में उन्होंने मैनपुरी सीट से जीत दर्ज की है। हालांकि, वह पार्टी के लिए इस बार चुनाव-प्रचार नहीं कर पाए।
यूपी में सपा-बसपा का गठबंधन होने पर उन्होंने सवाल उठाए। मुलायम का कहना था कि सपा को अकेले चुनाव लड़ना चाहिए था। हालांकि, बाद में वह मैनपुरी में बसपा सुप्रीमो मायावती के साथ मंच पर नजर आए।