आर्थिक मंदी को लेकर बोले पूर्व केंद्रीय वित्त मंत्री यशवंत सिन्हा- ‘मंत्रियों के अटपटे बयानों से सुधार नहीं होने वाला’

अर्थव्यवस्था में सुस्ती की खबरों के बीच पूर्व केंद्रीय वित्त मंत्री यशवंत सिन्हा ने मोदी सरकार पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि अर्थव्यवस्था में सुधान मंत्रियों के अटपटे बयानों से नहीं होगा.

0 1,000,122

इंदौर: पूर्व केंद्रीय वित्त मंत्री यशवंत सिन्हा ने अर्थव्यवस्था में सुस्ती पर मोदी सरकार पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा है कि आर्थिक संकट से घिरी घरेलू अर्थव्यवस्था में सुधार सरकार में बैठे लोगों के अटपटे बयानों से नहीं होगा. दरअसल, उनका इशारा केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण और रेल और वाणिज्य मंत्री पीयूष गोयल के हाल में चर्चित बयानों की ओर था. यशवंत सिन्हा ने कहा कि देश में ऑटोमोबाइल क्षेत्र की मंदी के पीछे ओला और उबर है वाले वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण के बयान पर उन्हें आश्चर्य हुआ.

 

अटल बिहारी वाजपेयी सरकार में वित्त मंत्री रहे यशवंत सिन्हा ने कहा, “सरकार में बैठे लोग अक्सर अटपटे बयान दे रहे हैं. इन अटपटे बयानों से अर्थव्यवस्था का कल्याण नहीं होगा. लेकिन इनसे सरकार की छवि पर असर जरूर पड़ेगा.” ओला-उबर पर वित्त मंत्री के बयान पर बोलते हुए उन्होंने कहा, “अगर ओला-उबर जैसी कम्पनियों के चलते यात्री गाड़ियों की बिक्री में गिरावट आयी, तो फिर दोपहिया वाहनों और ट्रकों की बिक्री में गिरावट क्यों आयी?”

 

यशवंत सिन्हा ने बीजेपी के दो अन्य मंत्रियों के बयानों का उल्लेख करते हुए तंज किया, “बिहार के वित्त मंत्री सुशील कुमार मोदी कह रहे हैं कि सावन-भादो के चलते देश में मंदी का माहौल है. केंद्र के एक मंत्री (वाणिज्य मंत्री पीयूष गोयल) आइंसटीन के गुरुत्वाकर्षण के नियम के बारे में बात कर रहे हैं.”

 

भारत की अर्थव्यवस्था दुनिया के देशों से अलग- यशवंत सिन्हा 

 

निर्यात को बढ़ावा देने के लिये दुबई शॉपिंग फेस्टिवल की तर्ज पर भारत में सालाना मेगा शॉपिंग फेस्टिवल आयोजित करने की सीतारमण की ताजा घोषणा पर भी पूर्व वित्त मंत्री ने सवाल उठाये. उन्होंने कहा, “संयुक्त अरब अमीरात और भारत की अर्थव्यवस्थाओं के हालात अलग-अलग हैं. भारत की अर्थवस्था तभी तरक्की करेगी, जब मध्यप्रदेश के मंदसौर जैसे इलाकों के किसान तरक्की करेंगे.”

 

यशवंत सिन्हा ने यह भी कहा कि बीते सालों में समय रहते सुधार के कदम नहीं उठाये जाने से देश को मौजूदा आर्थिक संकट का सामना करना पड़ रहा है. उन्होंने दावा किया कि जीडीपी विकास दर में तीन प्रतिशत के इस अंतर से केवल एक तिमाही में देश की आमदनी में छह लाख करोड़ रुपये का नुकसान हुआ है.

 

र्व केंद्रीय मंत्री ने कहा, “हमें कम से कम आठ प्रतिशत की दर से विकास करना चाहिये था. लेकिन मौजूदा वित्तीय वर्ष की पहली तिमाही में जीडीपी विकास दर घटकर पांच प्रतिशत पर आ गयी.” सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों के विलय पर उन्होंने कहा, “मैं इस विलय का विरोधी नहीं हूं. लेकिन बैंकों के विलय से इनके फंसे कर्जों (एनपीए) में अपने आप कमी नहीं आयेगी. सरकार की मौजूदा योजना के कारण संबंधित बैंकों का प्रशासन अपने मूल काम छोड़कर विलय प्रक्रिया में लगा रहेगा जिससे इन संस्थाओं को नुकसान होगा.”

Leave A Reply

Your email address will not be published.