यशवीर गोयल ने स्टेट बैडमिंटन डब्ल्स चैंपियनशिप में गोल्ड व सिंगल में ब्रांज जीत चमकाया नाम

पंजाब सरकार द्वारा बहुमुखी प्रतिभा के धनी व दो बार स्टेट अवार्ड से सम्मानित यशवीर गोयल ने जालंधर के रायजादा हंसराज बैडमिंटन स्टेडयिम में संपन्न स्टेट बैंडमिंटन चैंपियनशिप में यह सम्मान हासिल किया है।

0 852,379

ठिंडा के रहने वाले युवा यशवीर गोयल, जो सुनने व बोलने में अक्षम हैं, ने अपने अभिभावकों सहित अपने शहर के नाम को पुन रोशन किया है। यशवीर गोयल ने जालंधर में संपन्न हुईं 10वीं सीनियर स्टेट बैंडमिंटन चैंपियनशिप में डब्ल्स में गोल्ड तथा सिंगल गेम में ब्रांज मेडल जीतकर पुन शहरवासियों को खुश होने का अवसर प्रदान किया है। पंजाब सरकार द्वारा बहुमुखी प्रतिभा के धनी व दो बार स्टेट अवार्ड से सम्मानित यशवीर गोयल ने जालंधर के रायजादा हंसराज बैडमिंटन स्टेडयिम में संपन्न स्टेट बैंडमिंटन चैंपियनशिप में यह सम्मान हासिल किया है।

इससे पहले भी यशवीर गोयल आईटी, एकेडमिक, फोटोग्राफी, स्पोटर्स व फीचर राइटिंग में राज्य, राष्ट्रीय व अंतराष्ट्रीय स्तर पर आयोजित कई बड़ी प्रतियोगिताओं में भाग ले चुके हैं जिसके लिए उन्हें पंजाब सरकार से सम्मान मिला है। इस बार यशवीर गोयल का चयन स्टेट बैडमिंटन टीम में हुआ है। यशवीर अब गुरुग्राम में आयोजित होने वाले राष्ट्रीय बैडमिंटन चैंपियनशिप, जोकि जनवरी 2020 में आयोजित हो रही हैं, में हिस्सा लेंगे। यशवीर गोयल ने पिछले वर्ष डब्ल्स में सिल्वर मेडल तथा सिंगल में ब्रांच मेडल जीता था, ने इस बार अपने खेल व तकनीक में सुधार करते हुए इस बार आयोजित स्टेट चैंपियनशिप में अपनी पोजिशन बेहतर की है। बठिंडा के अकेले दो कैटागेरी में सम्मानित इस युवा खिलाड़ी ने जालंधर के दीपक अरोड़ा के साथ पार्टनरशिप में यह मुकाम हासिल किया है। पंजाब के विभिन्न जिलों से 32 खिलाड़ियों ने इस चैंपिशनशिप में हिस्सा लिया था। यशवीर ने चेन्नई में 2018 में राष्ट्रीय बैंडमिंटन चैंपियनशिप में हिस्सा लिया था।

आज तक यशवीर ने ग्लोबल इंफ्रमेंशन टेक्नालोजी में चैलेंज फार यूथ सेगमेंट में एचीवमेंट अवार्ड वियतनाम 2017, नेशनल चैंपियपशिप फॉर यूथ विद डिसेब्लिटी एनआईटी कुरुक्षेत्र 2017 गोल्ड मेडल के अलावा ओवलआल ट्राफी भी इस नेशनल चैंपिशनशिप में हासिल किया। पंजाब से इस सम्मान को हासिल करने वाले वह अकेले युवा हैं।

यशवीर गोयल ने 11वीं पंजाब स्टेट डेफ चैस चैंपियनशिन में मैन (सीनियर) कैटागेरी शतरंज में सिल्वर मेडल, पंजाब स्टेट सिटीज टीम चैस चैंपिशनशिप संगरूर 2018 ब्रांज मेडल के अलावा पंजाब स्टेट ओपन चैस चैंपिशनशिप 2018 में सिल्वर मैडल हासिल किया है। इसके अलावा यशवीर ने नेशनल सिटीज टीम चैस चैंपिशनशिप सिलीगुड़ी तथा जयपुर में आयोजित नेशनल डैफ मैन चैंपिशनशिप 2018 में भी हिस्सा लिया था। यशवीर चैस में पंजाब के अकेले डैफ व नार्मल कैटागेरी में चैस कंपीटिशन में मैडल जीतने वाले खिलाड़ी हैं। वहीं यशवीर गोयल ने डिस्ट्रिक बायोडाइवसिट्री मैनेजमेंट कमेटी द्वारा आयोजित डिस्ट्रिक लेवल फोटोग्राफी कंपीटिशन 2018-19 में डिस्ट्रिक चैंपियशन का अवार्ड भी हासिल किया है।
यशवीर गोयल को पंजाब सरकार के अलावा कई सोशल व वालंटियर आर्गेनाइजेशन ने उनकी प्रतिभा को देखते हुए सम्मानित किया है। उन्हें अंतराष्ट्रीय व राष्ट्रीय इलेक्ट्रानिक व प्रिंट मीडिया ने उनकी प्राप्तियों के लिए बेहतरीन कवरेज भी प्रदान किया है।

 

Leave A Reply

Your email address will not be published.