WWDC 2019 में आईट्यून्स काे बंद करने की घोषणा, एपल ने लॉन्च किया नया iOS 13 और iPadOS

एपल वॉच को मिला OS 6 और Mac Pro का डेब्यू हुआ आईट्यून्स की जगह लेंगे म्यूजिक, पॉडकास्ट और टीवी ऐप एपल ने सभी डिवाइसेज के लिए एक ही ऑपरेटिंग सिस्टम लाने का हिंट दिया, इसका नाम कैटेलिना होगा

0 799,146

कैलिफोर्निया. एपल कीसालाना वर्ल्डवाइड डेवलपर्स कॉन्फ्रेंस WWDC 2019 भारतीय समय के अनुसार सोमवार देर रात कैलिफोर्निया के सैन जोस में शुरू हुई। 3 से 7 जून तक चलने वाली इस पांच दिन की कॉन्फ्रेंस के पहले दिन टिम कुक का मशहूर कीनोट भाषण हुआ। इसके साथ ही एपल ने iOS 13, नया iPad OS, एपल वॉच के लिए नया OS 6, टीवी के लिए OS13 लॉन्च करने की घोषणा की है। साल के इस सबसे बड़े सॉफ्टवेयर इवेंट में एपल ने Mac Pro को भी डेब्यू किया है।

आईट्यून्स प्लेटफॉर्म बंद करने की भी अटकलों को सही करार दिया

दुनिया को बदलने वाली टेक्नोलॉजी की बड़ी बातों के साथ ही कुक ने अब तक का सबसे मशहूर आईट्यून्स प्लेटफॉर्म बंद करने की भी अटकलों को सही करार दिया। उनकी टीम ने बताया कि आईट्यून्स को धीरे धीरे खत्म करके इसकी जगह तीन नए ऐप लेंगे। इसके साथ हीएपल ने सभी डिवाइसेज के लिए एक ही ऑपरेटिंग सिस्टम लाने का हिंट दिया, इसका नाम कैटेलिना होगा। ये सितंबर 2019 के इवेंट में लॉन्च हो सकता है।

WWDC 2019 के 5 बड़े अपडेट्स

1. आईओएस 13

एपल ने आईओएस 13 को लांच कर दिया है। इस बार इसमें डार्क मोड, नई सिरी वॉयस और कैमरा टूलका फीचर जोड़ दिया गया है। डार्क मोड मेंयूजर ब्लैक और ग्रे कलर में स्विच कर सकेंगे। यह यूजर्स की आंखों के लिए काफी सुकून देने वाला होगा।

टिम कुक ने बताया कि ये नया आईओएस अब तक का सबसे पॉवरफुल ऑपरेटिंग सिस्टम है जिसमें दो गुना तेजी से ऐप्स ओपन होंगे। साथ ही फेस आईडी से फोन को अनलॉक करना 30 प्रतिशत तेज होगा। आईओएस में पहले की तुलना में नए डाउनलोड्स 50 प्रतिशत और अपडेट्स 60 प्रतिशत छोटे होंगे।

2. नया iPadOS
एपल ने बताया कि अब iPad नए iPadOS पर चलेंगे। इस नए सिस्टम के साथ आपको बड़ी स्क्रीन पर एक साथ कई काम करने के लिए मल्टीटॉस्किंग इंटरफेस मिलेगी। स्प्लिट स्क्रीन के साथ कई विंडो भी खोली जा सकेगी। फोल्डर शेयरिंग का ऑप्शन iCloud Drive पर मिलेगा। ये नया आईओएस यूएसबी थम्ब ड्राइव को सपोर्ट करेगा और आप सीधे कैमरा से फोटो अपलोड कर पाएंगे।

3. नया WatchOS 6

एपल ने इस मौके पर एपल वॉच के लिए एक नया ओएस 6 भी लॉन्च किया। इसके साथ ही अब ऐप स्टोर सीधे एपल वॉच में भी मिलेगा और वहां से भी ऐप डॉउनलोड किए जा सकेंगे। इसका मतलब यह है कि यूजर बिना आईफोन के भी एपल वॉच चला सकेंगे।

4. नया tvOS 13 
एपल ने नई होम स्क्रीन के साथ नया नेक्स्ट जेनरेशन tvOS भी उतारा है। इवेंट में एपल के सीईओ टिम कुक ने घोषणा करते हुए बताया है कि इसमें रीडिजाइन होम स्क्रीन दी गई है। वहीं इस एप में अब मल्टी यूजर की सपोर्ट को बी शामिल किया गया है। tvOS 13 में Xbox One और PlayStation 4 गेम कन्ट्रोलर्स के लिए सपोर्ट को भी शामिल किया गया है।

5. नया Mac Pro
इवेंट में एपल के सबसे पॉवरफुल डेस्कटॉप कम्प्यूटर Mac Pro को नए अवतार में डेब्यू किया गया। करीब 6 साल के बाद इसमें बड़े बदलाव किए गए हैं। नया Mac Pro 8-कोर जिऑन प्रोसेसर, 32 जीबी रैम, 580x की ग्राफिक कार्ड और 256 जीबी की एसएसडी के साथ मिलेगा। इसकी प्रारंभिक कीमत 5999 डॉलर रखी गई है। 300 वॉट पावर वाले Mac Pro में हीट सिंक कूलिंग भी दी गई है जो इसे ठंडा बनाए रखती है।

इवेंट को ‘डब डब’ नामदिया

एपल की वर्ल्डवाइड डेवलपर कॉन्फ्रेंस 2019 को ‘डब डब’ निकनेम दिया गया है। ये मैकएनरी की पुराने डिजाइन से काफी अलग है।

एपल के कन्वेंशन सेंटर के बाहर एक बड़ा सा बैनर लगा है जिस पर ‘डब डब’ लिखा है। इस बैनर पर कुछ आईकॉन्स, इमोजी भी नजर आ रहे हैं।

क्या है WWDC?

– WWDC इवेंट हर साल कैलिफोर्निया में आयोजित होता है, जिसमें दुनियाभर के डेवलपर्स को बुलाया जाता है।

– अमूमन एपल अपने नए प्रोडक्ट, इनोवेशन और सर्विस की लॉन्चिंग वर्ल्डवाइड डेवलपर्स कॉन्फ्रेंस (WWDC) इवेंट में करती रही है। इसकी शुरुआत कीनोट प्रेजेंटेशन से होती है।

– इसके अलावा Apple हर साल सितंबर में भी एक इवेंट आयोजित करता है, जिसमें iPhone समेत कई बड़े हार्डवेयर्स को लॉन्च किया जाता है।

– WWDC में ज्यादातर सॉफ्टवेयर पर ही फोकस किया जाता है। इसका मतलब इस इवेंट में iPhone के लिए iOS, Mac के लिए MacOS, Apple Watch के लिए Watch OS समेत कई सॉफ्टवेयर वर्जन को लॉन्च किया जाता है। हालांकि, WWDC में कंपनी कई नए प्रोडक्ट्स की जानकारी भी देती है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.