WTC: भारत पहली बार टेस्ट न्यूट्रल वेन्यू पर खेलेगा, जानिए कैसी होगी चुनौती

टीम इंडिया वर्ल्ड टेस्ट चैंपिनयनशिप के पहले सीजन के फाइनल में पहुंच गई है. 18 से 22 जून तक होने वाले फाइनल में टीम इंडिया का मुकाबला न्यूजीलैंड से होगा

0 1,000,252

नई दिल्ली. टीम इंडिया (Team India) ने वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (world test championship) के फाइनल में जगह बना ली है. 18 से 22 जून तक होने वाले फाइनल में टीम इंडिया की भिड़ंत न्यूजीलैंड (New Zealand) से होगी. टीम इंडिया टी20 वर्ल्ड कप के बाद वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के पहले सीजन के फाइनल में पहुंची है. टीम ने तब टी20 का खिताब जीता था. अब टीम से वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के खिताब की भी उम्मीद है.

टीम इंडिया 1932 से टेस्ट के मुकाबले खेल रही है. लेकिन पहली बार टीम न्यूट्रल वेन्यू पर कोई टेस्ट मैच खेलेगी. फाइनल मैच इंग्लैंड के लॉर्ड्स मैदान पर खेला जाना है. दूसरी ओर न्यूजीलैंड की टीम 6 टेस्ट न्यूट्रल वेन्यू पर खेल चुकी है. टीम ने पाकिस्तान के साथ ये छह टेस्ट अबु धाबी, दुबई और शारजाह में खेले हैं. श्रीलंका टीम पर हुए हमले के बाद कोई भी टीम पाक नहीं जा रही है. तब पाक ने यूएई को अपना होम ग्राउंड बनाया था. इन छह मैचों में से न्यूजीलैंड ने तीन में जीत हासिल की है जबकि दो में हार मिली है. एक मैच ड्रॉ रहा. ऐसे में न्यूट्रल वेन्यू पर अनुभव का फायदा न्यूजीलैंड टीम को मिल सकता है.

भारत ने इंग्लैंड में 62 तो न्यूजीलैंड ने 54 टेस्ट खेले हैं

वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल इंग्लैंड में होना है. इंग्लैंड में टीम इंडिया ने 62 टेस्ट खेले हैं और 7 में जीत दर्ज की है. 34 में हार मिली है जबकि 21 मैच ड्रॉ रहे हैं. दूसरी ओर न्यूजीलैंड ने इंग्लैंड में 54 टेस्ट खेले हैं. 5 में जीत मिली जबकि 30 में हार. 19 मैच ड्रॉ रहे. यानी दोनों टीमों का रिकॉर्ड लगभग एक सा रहा है. लॉर्ड्स की बात की जाए तो टीम इंडिया ने 18 में से 2 जबकि न्यूजीलैंड ने 17 में से 1 मैच जीता है. टीम इंडिया को 12 हार मिली जबकि न्यूजीलैंड ने 8 मैच गंवाए हैं.

तेज गेंदबाजों को फायदा, मौजूदा खिलाड़ियों में साउदी टॉप पर

लॉर्ड्स की पिच को तेज गेंदबाजों के अनुकूल माना जाता है. टीम इंडिया ने यहां अतिम टेस्ट अगस्त 2018 में खेला था. इंग्लैंड ने इस मैच में हमें पारी और 159 रन से हराया था. टीम इंडिया दोनों पारी में 150 रन का आंकड़ा भी नहीं छू सकी थी. हमारे सभी विकेट तेज गेंदबाजों ने झटके थे. दोनों टीम में शामिल मौजूदा तेज गेंदबाजों की बात करें तो न्यूजीलैंड के टिम साउदी के नाम सबसे ज्यादा विकेट हैं. उन्होंने लाॅर्ड्स में 3 मैच में 13 विकेट लिए हैं. बाएं हाथ के तेज गेंदबाज ट्रेंट बोल्ट ने 2 मैच में 12 विकेट लिए हैं. टीम इंडिया की ओर से इशांत शर्मा ने 3 मैच में 12 विकेट और मोहम्मद शमी ने 2 मैच में 5 विकेट लिए हैं.

Leave A Reply

Your email address will not be published.