‘अफगानी लोगों के धैर्य की न लें परीक्षा’, पाकिस्तान की एयर स्ट्राइक के बाद तालिबान ने दी चेतावनी
Pakistan airstrikes in Afghanistan तालिबान ने पाक को चेतावनी देते हुए कहा कि अगर फिर से हवाई हमला किया गया तो उसे गंभीर परिणाम भुगतने होंगे। तालिबान के मुख्य प्रवक्ता जबीउल्लाह मुजाहिद ने खोस्त और कुनार प्रांतों पर पाकिस्तान के हालिया हवाई हमलों की निंदा की है।
काबुल। पाकिस्तान और तालिबान (Taliban) के बीच एकबार फिर तकरार बढ़ गई है। तालिबान ने अफगानिस्तान के खोस्त और कुनार प्रांतों पर हालिया हवाई हमलों करने के लिए पाकिस्तान को गंभीर परिणाम भुगतने की चेतावनी दी है। बता दें कि पाकिस्तान ने उत्तरी वजीरिस्तान में दो आतंकी हमलों में अपने सैनिक खोने के बाद बीती रात ही अफगानिस्तान पर हवाई हमले किए है जिसमें अब 60 लोगों के मारे जाने जानकारी सामने आई है।
ऐसी लड़ाई होगी कि….
एक बयान में, सूचना एवं संस्कृति के उपमंत्री और तालिबान के मुख्य प्रवक्ता, जबीउल्लाह मुजाहिद ने कहा कि पाकिस्तान को अफगानिस्तान के लोगों के धैर्य की परीक्षा नहीं लेनी चाहिए अन्यथा गंभीर परिणाम का सामना करने के लिए तैयार रहना चाहिए। मुजाहिद ने कहा, “हम राजनयिक चैनलों और बातचीत के माध्यम से इस मुद्दे को हल करने की पूरी कोशिश कर रहे हैं। इस तरह के कृत्यों से पाकिस्तान और अफगानिस्तान के बीच तनाव पैदा होगा, जिससे ऐसी लड़ाई होगी जिससे किसी को फायदा नहीं होगा।” खामा प्रेस की रिपोर्ट के अनुसार, उन्होंने खोस्त और कुनार प्रांतों पर पाकिस्तान के हालिया हवाई हमलों की कड़े शब्दों में निंदा की है।
अमेरिका को हराकर ताकत साबित की
उपमंत्री मुजाहिद ने कहा कि अमेरिका को हराकर अफगानों ने साबित कर दिया है कि वे अपने देश की रक्षा कर सकते हैं। इसलिए पाकिस्तान को अफगानिस्तान के लोगों के धैर्य की परीक्षा नहीं लेनी चाहिए। बता दें कि अगस्त के मध्य में तालिबान ने अफगानिस्तान पर कब्जा कर लिया था और अमेरिकी सेना ने देश में अपनी 20 साल की सैन्य उपस्थिति को समाप्त कर दिया, जो अमेरिका के सबसे लंबे युद्ध का खराब अंत था।
पाकिस्तान के राजदूत को किया तलब
तालिबान के नेतृत्व वाली सरकार के विदेश मंत्रालय ने इस मामले में काबुल में पाकिस्तान के राजदूत मंसूर अहमद खान को मंत्रालय में तलब किया है और भविष्य में इस तरह के हमलों को रोकने के लिए कहा। खामा प्रेस के अनुसार बीती रात पाकिस्तान के विमानों ने दक्षिणपूर्वी खोस्त प्रांत के स्पेरा जिले में नागरिकों के घरों पर बमबारी की है, जिसमें कम से कम 60 नागरिक मारे गए हैं।