जंग का मैदान बना हांगकांग, विरोध प्रदर्शन को देखते हुए सोमवार को सभी स्कूल बंद

हांगकांग को अपने चंगुल में रख पाना अब चीन के लिए मुश्किल होता जा रहा है. हांगकांग में चीन के खिलाफ विद्रोह की आग बढ़ती जा रही है. इस बार प्रदर्शन पहले से ज्यादा खतरनाक दौर में पहुंच गया है.

0 1,000,139

हांगकांग: दुनिया के मुद्दों पर दखल देने वाला चीन अपने घर में घिर गया है, लोकतांत्रिक अधिकार दिए जाने की मांग को लेकर हांगकांग में बीती रात प्रदर्शनकारियों और पुलिस के बीच हिंसक झड़प हुई. हांगकांग में महीनों से चले प्रदर्शन के बाद आंदोलन और भी ज्यादा हिंसक और खतरनाक होता दिखाई दे रहा है. हांगकांग की पॉलिटेकनिक यूनीवर्सिटी के बाहर का इलाका किसी जंग के मैदान से कम नजर नहीं आ रहा है. एक तरफ हांगकांग के विद्रोही छात्र हैं, तो दूसरी तरफ चीन की ताकतवर पुलिस. एक तरफ पेट्रोल बम हैं तो दूसरी तरफ पानी की बौछारें.

 

विद्रोहियों और पुलिस में इस कदर टकराव हुआ कि हांगकांग की सड़कों पर किसी जंग जैसे हालात पैदा हो गए. एक कानून में बदलाव की कोशिश के खिलाफ उपजा गुस्सा अब हॉन्गकॉन्ग की आजादी की मांग तक जा पहुंचा है.

 

प्रदर्शनकारियों की दो प्रमुख मांगे हैं..

  • हांगकांग के लोगों को उनके लोकतांत्रिक अधिकार दिए जाएं
  • हांगकांग के चीफ एग्जीक्यूटिव का इस्तीफा हो

 

चीन के खिलाफ विद्रोह की वजह चीन की दमनकारी नीतियां हैं. आजाद ख्याल हांगकांग पर चीन ने पाबंदियां लगाने की कोशिश की तो हांगकांग में आंदोलन की कुछ ऐसी तस्वीरें सामने आने लगी. प्रदर्शनकारियों ने पॉलिटेकनिक यूनीवर्सिटी के पास से गुजरने वाली सड़कों पर ईंटें बिछा दी है ताकि पुलिस को कैंपस में आने से रोका जा सके. छात्र कैंपस में बने टेंटों में सो रहे हैं और मुकाबले के लिए तीर धनुष की प्रैक्टिस कर रहे हैं. कैंपस में ही पेट्रोल बम बनाए जा रहे हैं. पॉलिटेक्निक यूनिवर्सिटी से पुलिस कुछ छात्रों को उठा कर ले गई है लेकिन अभी भी भारी संख्या में छात्र डटे हुए हैं.

 

हालात इतने बिगड़ गए हैं कि  पुलिस ने जब यूनिवर्सिटी के अंदर घुसने की कोशिश की तो उग्र छात्रों ने पुलिस पर पेट्रोल बम से हमला कर दिया. पुलिस ने प्रदर्शनकारियों को तितर-बितर करने के लिए पानी की तेज बौछारों का सहारा लिया तो छात्रों ने हेलमेट और छातों को अपना सुरक्षा कवच बना लिया.

Leave A Reply

Your email address will not be published.