वर्ल्ड कप / ऑस्ट्रेलिया ने अफगानिस्तान को 7 विकेट से हराया, 1 साल बाद वापसी करने वाले वॉर्नर ने 89 रन बनाए

अफगानिस्तान ने 38.2 ओवर में 207 रन बनाए, ऑस्ट्रेलिया ने 34.5 ओवर में 3 विकेट पर 209 रन बनाए ऑस्ट्रेलिया के कप्तान एरॉन फिंच ने 66 रन की पारी खेली, राशिद को एक विकेट मिला अफगानिस्तान के लिए नजीबुल्लाह जादरान ने 51 रन बनाए, राशिद ने 11 गेंद पर 27 रन की पारी खेली

0 799,525

ब्रिस्टल. ब्रिस्टल में खेले जा रहे वर्ल्ड कप के मुकाबले में ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाज शुरू से अफगानिस्तान के बल्लेबाजों पर हावी दिखे. अफगानिस्तान ने शनिवार को आईसीसी विश्व कप-2019 के अपने पहले मैच में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 38.2 ओवरों में 207 रन बनाए जबकि वर्ल्ड कप के चौथे मैच में ऑस्ट्रेलिया ने अफगानिस्तान को 7 विकेट से हरा दिया।

अफगान टीम से मिले 208 रन के लक्ष्य को उसने 34.5 ओवर में 3 विकेट पर हासिल कर लिया। ऑस्ट्रेलिया के लिए एक साल बाद वापसी करने डेविड वॉर्नर ने 89 रन बनाए। कप्तान एरॉन फिंच ने 66 रन की पारी खेली। स्टीव स्मिथ ने 18 और उस्मान ख्वाजा ने 15 रन का योगदान दिया। इससे पहले अफगानिस्तान की टीम 38.2 ओवर में 207 रन पर ऑलआउट हो गई थी।

फिंच-वॉर्नर ने अर्धशतकीय साझेदारी

फिंच ने वॉर्नर के साथ पहले विकेट के लिए 96 रन की साझेदारी की। वॉर्रन पिछले साल दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट में हुए बॉल टैम्परिंग विवाद के बाद पहली बार राष्ट्रीय टीम की ओर से खेलने उतरे। उन्होंने 114 गेंद की पारी में आठ चौके लगाए। वॉर्नर ने फिंच के बाद ख्वाजा के साथ 60 रन औरस्मिथ के साथ 49 रन की साझेदारी की।

नजीबुल्लाह नेपारी में सात चौके और दो छक्के लगाए

अफगानिस्तान के लिए नजीबुल्लाह जादरान ने सबसे ज्यादा 51 रन बनाए। उन्होंने 49 गेंद की पारी में सात चौके और दो छक्के लगाए। ऑस्ट्रेलिया की ओर से पैट कमिंस और एडम जम्पा ने तीन-तीन विकेट लिए। वहीं, मार्क्स स्टोइनिस को दो और मिशेल स्टार्क को एक सफलता मिली।

राशिद खान ने दो चौके और तीन छक्के लगाए

अफगान टीम के लिए कप्तान गुलाबदीन नायब ने 31 रन का योगदान दिया। उन्होंने नजीबुल्लाह के साथ छठे विकेट के लिए 83 रन की साझेदारी की। इसके बाद राशिद खान ने तेजी से बल्लेबाजी करते हुए 11 गेंद पर 27 रन बनाए। उनकी पारी की बदौलत टीम 200 के आकंड़े को पार कर सकी। राशिद ने दो चौके और तीन छक्के लगाए। मुजीब उर रहमान ने 13 रन का योगदान दिया।

ब्रिस्टल में खेले जा रहे वर्ल्ड कप के मुकाबले में 207 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी ऑस्ट्रेलियाई टीम ने 8 ओवर में बिना विकेट गंवाए 44 रन बना लिए हैं. फिंच और वॉर्नर क्रीज पर मौजूद हैं.

पहली पारी में ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाज शुरू से अफगानिस्तान के बल्लेबाजों पर हावी दिखे. अफगानिस्तान ने शनिवार को आईसीसी विश्व कप-2019 के अपने पहले मैच में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 38.2 ओवरों में 207 रन बनाए हैं. ऑस्ट्रेलिया को इस मैच में जीत हासिल करने के लिए 208 रनों के लक्ष्य को हासिल करना होगा.

इस मैच में अफगानिस्तान की शुरुआत बेहद खराब रही थी, लेकिन नाजीबुल्लाह जादरान, रहमत शाह और कप्तान गुलबदिन नाइब की पारियों ने उसे 200 के पार पहुंचाया. जादरान ने 49 गेंदों पर 7 चौके और 2 छक्कों की मदद से 51 रनों की पारी खेली. रहमत शाह ने 43, नैब ने 31 और राशिद खान ने 27 रन बनाए. ऑस्ट्रेलिया के लिए एडम जाम्पा और पैट कमिंस ने 3-3 विकेट लिए. मार्कस स्टोइनिस ने दो और मिशेल स्टार्क ने एक विकेट हासिल किया.

अफगानिस्तान की पारी

सलामी बल्लेबाज मोहम्मद शहजाद पवेलियन लौट गए. ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज मिशेल स्टार्क ने उन्हें शून्य पर आउट किया. इसके बाद अफगानिस्तान के हजरतुल्लाह जाजई भी चलते बने. वो भी बिना खाता खोले पैट कमिंस के शिकार बने.

अफगानिस्तान के दो विकेट गिरने के बाद कुछ देर तक हश्मतुल्लाह शाहिदीऔर रहमत शाह ने संभला लेकिन 14वें ओवर में शाहिदी 18 रन बनाकर जंपा का शिकार बने. इसके बाद मोहम्मद नबी 7 रन और रहमत शाह 43 रन बनाकर पवेलियन लौटे.

गुलबदिन नाइब और नजीबुल्लाह जादरान ने अफगानिस्तानी पारी को थोड़ी देर संभाला. हालांकि, 34वें ओवर में मार्कस स्टोइनिस ने दोनों को चलता किया. गुलबदिन नाइब 31 रन और नजीबुल्लाह जादरान 51 रन बनाकर आउट हुए. उनके आउट होने के बाद दौलत जादरान भी 4 रन बनाकर लौट गए.

इससे पहले अफगानिस्तान ने पांच बार की चैम्पियन ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया. इस मैच में सभी की नजरें स्टीव स्मिथ और डेविड वॉर्नर पर लगी होंगी.

वर्ल्ड कप में अब तक दोनों टीमें एक-दूसरे से एक बार भिड़ चुकी हैं, जिसमें कंगारुओं ने बाजी मारी. ऑस्ट्रेलिया के स्टार बल्लेबाजों पर गेंद से छेड़खानी मामले में एक साल का प्रतिबंध लगाया गया था, लेकिन अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में वापसी के बाद से दोनों शानदार फॉर्म में हैं. विश्व कप से ठीक पहले इंडियन प्रीमियर लीग में वॉर्नर ने सर्वाधिक 692 रन बनाए, जबकि स्मिथ ने इंग्लैंड के खिलाफ अभ्यास मैच में शतक जमाया.

अफगानिस्तान के दो विकेट गिरने के बाद कुछ देर तक हश्मतुल्लाह शाहिदीऔर रहमत शाह ने संभला लेकिन 14वें ओवर में शाहिदी 18 रन बनाकर जंपा का शिकार बने. इसके बाद मोहम्मद नबी 7 रन और रहमत शाह 43 रन बनाकर पवेलियन लौटा.

इससे पहले अफगानिस्तान ने पांच बार की चैम्पियन ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया. इस मैच में सभी की नजरें स्टीव स्मिथ और डेविड वॉर्नर पर लगी होंगी.

वर्ल्ड कप में अब तक दोनों टीमें एक-दूसरे से एक बार भिड़ चुकी हैं, जिसमें कंगारुओं ने बाजी मारी. ऑस्ट्रेलिया के स्टार बल्लेबाजों पर गेंद से छेड़खानी मामले में एक साल का प्रतिबंध लगाया गया था, लेकिन अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में वापसी के बाद से दोनों शानदार फॉर्म में हैं. विश्व कप से ठीक पहले इंडियन प्रीमियर लीग में वॉर्नर ने सर्वाधिक 692 रन बनाए, जबकि स्मिथ ने इंग्लैंड के खिलाफ अभ्यास मैच में शतक जमाया.

गत चैम्पियन टीम के लिए पिछला साल उतार चढ़ाव से भरा रहा, लेकिन एरॉन फिंच की अगुवाई में टीम सही समय पर फॉर्म में लौटी है, इस बार भी वह खिताब के प्रबल दावेदारों में से है.

दूसरी ओर अफगानिस्तान का यह दूसरा वर्ल्ड कप है. सहायक देश से पूर्णकालिक क्रिकेट देश का दर्जा पाने की अफगानिस्तान की कहानी परीकथा जैसी है. विश्व कप से दो महीने पहले अफगानिस्तान टीम का कप्तान बदला गया. असगर अफगान की जगह गुलबदिन नाइब को कप्तान बनाया गया, जिससे टीम के सीनियर खिलाड़ी खफा हो गए थे. अब हालांकि टीम का पूरा फोकस विश्व कप पर है.

टीमें…

ऑस्ट्रेलिया: एरॉन फिंच (कप्तान), जेसन बेहरेनडोर्फ, एलेक्स कैरी, नाथन कूल्टर नाइल, पैट कमिंस, उस्मान ख्वाजा, नाथन लियोन, शॉन मार्श, ग्लेन मैक्सवेल, जे. रिचर्डसन, स्टीव स्मिथ, मिशेल स्टार्क, मार्कस स्टोइनिस, डेविड वॉर्नर और एडम जाम्पा.

अफगानिस्तान : गुलबदिन नाइब (कप्तान), असगर अफगान, हामिद हसन, हजरतुल्लाह जाजई, मोहम्मद शहजाद, नजीबुल्लाह जादरान, रहमत शाह, समीउल्लाह शिनवारी, आफताब आलम, दौलत जादरान, हश्मतुल्लाह शाहिदी, मोहम्मद नबी, मुजीब उर रहमान, नूर अली जादरान, राशिद खान.

Leave A Reply

Your email address will not be published.