World Cup 2019: वर्ल्ड कप / श्रीलंका ने टूर्नामेंट में अपना पहला मैच जीता, अफगानिस्तान को 34 रन से हराया

World Cup 2019 Match 7, SL vs AFG Live Score: श्रीलंका और अफगानिस्तान की टीम क्रिकेट विश्व कप में आमने-सामने हैं।

0 800,314
  • बारिश के कारण खेल 50 की जगह 41 ओवर का किया गया
  • श्रीलंका 36.5 ओवर में 201 रन पर ऑलआउट हुई, अफगानिस्तान को 187 रन का लक्ष्य मिला

कार्डिफ:

श्रीलंका ने वर्ल्ड कप के 7वें मुकाबले में मंगलवार को अफगानिस्तान को 34 रन से हरा दिया। इस टूर्नामेंट में यह उसकी पहली जीत है। इससे पहले न्यूजीलैंड के खिलाफ उसे 10 विकेट से हार का सामना करना पड़ा था। इस मैच में अफगानिस्तान ने टॉस जीतकर गेंदबाजी चुनी। श्रीलंका की टीम 36.5 ओवर में 201 रन पर ऑलआउट हो गई, लेकिन डकवर्थ लुईस नियम के कारण अफगानिस्तान को 41 ओवर में 187 रन का लक्ष्य मिला।

बारिश के कारण दोनों टीमों के 9-9 ओवर कम किए गए

अफगानिस्तान की पूरी टीम 32.4 ओवर में 152 रन ही बना पाई।श्रीलंका को आईसीसी की फुल मेंबर टीम के खिलाफ 9 वनडे बाद जीत हासिल हुई। इससे पहले उसे न्यूजीलैंड से 4 और दक्षिण अफ्रीका से 5 वनडे में हार का सामना करना पड़ा था। यह मैच बारिश के कारण 50 की जगह 41-41 ओवर का किया गया था। श्रीलंका का स्कोर जब 33 ओवर में 8 विकेट पर 182 रन था, तभी बारिश शुरू हो गई। बारिश जब रुकी तब अंपायर्स ने दोनों टीमों के 9-9 ओवर कम कर दिए।

वर्ल्ड कप के 7वें मुकाबले में मंगलवार को कार्डिफ के सोफिया गार्डन्स पर श्रीलंका की टीम अफगानिस्तान के खिलाफ 36.5 ओवर में 201 रन पर ऑलआउट हो गई। हालांकि, डकवर्थ लुईस नियम के कारण अफगानिस्तान को जीत के लिए 41 ओवर में 187 रन ही बनाने हैं। लक्ष्य का पीछा करने उतरी अफगानिस्तान के 5विकेट गिर चुके हैं। गुलबदीन नईम और नजीबुल्ला जादरान क्रीज पर हैं। दोनों छठे विकेट के लिए 50 से ज्यादा रन की साझेदारी कर चुके हैं। अफगानिस्तान की ओर से आउट होने वाले बल्लेबाज मोहम्मद नबी,हसमतउल्ला शाहिदी, मोहम्मद शहजाद, हजरतउल्ला जजाई और रहमत शाह हैं। शहजाद ने 7 रन बनाए। वे लसिथ मलिंगा की गेंद पर शहजाद दिमुथ करुणारत्ने के हाथों कैच आउट हुए। रहमत 11 गेंद पर 2 रन ही बना पाए। इसुरू उडाना की गेंद पर एंजेलो मैथ्यूज ने उनका कैच पकड़ा। हजरतउल्ला ने 25 गेंद पर 30 रन बनाए। वे नुआन प्रदीप की गेंद पर थिसारा परेरा के हाथों कैच आउट हुए।हसमतउल्ला शाहिदी ने 4 रन बनाए। नुआन प्रदीप की गेंद पर विकेट के पीछे कुसल परेरा ने उनका कैच पकड़ा। नबी 11 रन बनाकर आउट हुए। उन्हें थिसारा परेरा ने बोल्ड किया।

अफगानिस्तान को डकवर्थ लुईस नियम के हिसाब से जीत के लिए 187 रन का लक्ष्य मिला है। दरअसल , बारिश के कारण एक बार खेल रोकना पड़ा था। जब खेल रोक गया तब श्रीलंका ने 33 ओवर में आठ विकेट पर 182 रन बनाये थे। बारिश के बाद जब मैच शुरू हुआ तो खेल 41-41 ओवर का कर दिया गया।  हालांकि, खेल शुरू होने के बाद श्रीलंकाई टीम अपने खाते में सिर्फ 19 रन ही जोड़ी सकी और 36.5 ओवर में 201 रन पर ढेर हो गई।

श्रीलंका की ओर से बसे ज्यादा रन कुशल परेरा (78) ने बनाए। उन्होंने 81 गेंदों की अपनी पारी में 8 चौके लगाए। उनके अलावा दिमुथ करुणारत्ने (30), लाहिरू थिरिमाने (25) इसुरु उदाना (10), लसिथ मलिंगा (4), धनंजय डी सिल्वा (0), नुवान प्रदीप (0), एंजेलो मैथ्यूज (0), थिसारा परेर (2) और कुशल मेंडिस ने 2 रन का योगदान दिया। अफगानिस्तान के लिए मोहम्मद नबी ने चार, राशिद खान और दौलत जादरान ने दो-दो जबकि हामिद हसन ने एक विकेट हासिल किया।

अफगानिस्तान ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है। अफगानिस्तान ने अपनी टीम में कोई बदलाव नहीं किया। वहीं, श्रीलंका ने अपने टीम में एक बदलाव किया। श्रीलंका ने जीवन मेंडिस की जगह नुवान प्रदीप को अंतिम एकादश में शामिल किया है। श्रीलंका की अगुवाई दिमुथ करुणारत्ने कर रहे हैं जबकि अफगानिस्तान की कमान गुलबदीन नाएब के हाथों में है।

दोनों टीमों का यह दूसरा मुकाबला है। श्रीलंका को जहां अपने पहले मैच में न्यूजीलैंड के खिलाफ करारी शिकस्त का सामना करना पड़ा वहीं अफगानिस्तान को ऑस्ट्रेलिया के हाथों बुरी तरह शिकस्त मिली। हालांकि अगर प्रदर्शन की बात की जाए तो अफगानिस्तान का प्रदर्शन बेहतर रहा था। श्रीलंका को न्यूजीलैंड ने शनिवार को बल्ले और गेंद दोनों से एकतरफा प्रदर्शन कर श्रीलंका 10 विकेट से हराया। गेंदबाजों के दम पर कीवी टीम ने श्रीलंका को सिर्फ 29.2 ओवरों में 136 रनों पर ढेर कर दिया और फिर इस आसान लक्ष्य को 16.1 ओवरों में बिना विकेट खोए हासिल कर लिया।

इसके अलावा छुपी रुस्तम की जाने वाली अफगानिस्तान की टीम को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सात विकेट से हार झेलनी पड़ी। बल्लेबाजों के संघर्ष के बाद अफगानिस्तान 38.2 ओवरों में 207 रन बनाकर ऑल आउट हो गई थी। ऑस्ट्रेलिया ने इस लक्ष्य को 34.5 ओवरों में तीन विकेट गंवाकर हासिल कर लिया। इन दोनों की तुलना की जाए तो अफगानिस्तान की टीम इस समय बेहतर स्थिति में है क्योंकि उसके अंदर जीतने के लिए वो जुनून और प्रतिद्वंद्विता है, जिसकी दरकार होती है वहीं श्रीलंका हताश से भरी नजर आ रही है। यह मैच सही मायने में श्रीलंका के लिए चुनौती है क्योंकि इस समय 1996 की विश्व विजेता की स्थिति अंतर्राष्ट्रीय स्तर में अफगानिस्तान से भी गई गुजरी है।

नबी ने एक ओवर में झटके तीन विकेट

अफगानी स्पिनर मोहम्मद नबी ने तीन बल्लेबाजों को एक ही ओवर में पवेलियन भेजकर श्रीलंकाई टीम की कमर तोड़ दी। नबी को कप्तान नाएब ने 22वें ओवर डालने की जिम्मेदारी दी। उन्होंने कप्तान के भरोसे पर खरा उतरते हुए ओवर की दूसरी गेंद पर लाहिरू थिरिमाने को बोल्ड कर दिया। इसके बाद उन्होंने चौथी गेंद पर कुशल मेंडिस को रहमत शाह के हाथों कैच आउट कराया। ओवर की आखिरी गेंद पर उन्होंने एंजेलो मैथ्यूज जैसे अनुभवी खिलाड़ी को रहमत के हाथों लपकवाया। थिरिमाने ने 34 गेंदों में 25 रन की पारी खेली। वहीं मेंडिस ने 2 रन बनाए जब मैथ्यूज अपना खाता भी नहीं खेल सके। 21वें ओवर तक श्रीलंका का स्कोर 144/1 था और 22वें ओवर खत्म होने के बाद श्रीलंका का स्कोर 146/4 था।

श्रीलंका ने की अच्छी शुरुआत

टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी श्रीलंकाई टीम की शुरुआत अच्छी रही। पारी का आगाज करने आए दिमुथ करुणारत्ने और कुशल परेरा ने पहले विकेट के लिए 92 रन की साझेदारी की। दोनों ने शुरू से संभलकर बल्लेबाजी की और अफगानी गेंदबाजों को हावी होने का मौका नहीं दिया। करुणारत्ने की तुलान में परेरा ने तेजी से बनाए। यह साझेदारी हर ओवर गुजरने साथ खतरनाक हो रही थी लेकिन मोहम्मद नबी ने करुणारत्ने को 14वें ओवर की पहली गेंद पर आउट कर अपनी टीम को बड़ी राहत दी। करुणारत्ने बड़ा शॉट मारने की फिराक में थे मगर वह नजिबुल्लाह जादरान के हाथों लपके गए। करुणारत्ने ने 45 गेंदों में 3 चौकों की मदद से 30 रन बनाए।

दोनों टीमें इस प्रकार हैं:

श्रीलंका: श्रीलंका: दिमुथ करुणारत्ने (कप्तान), लाहिरू थिरिमाने, कुशल परेरा (विकेटकीपर), कुशल मेंडिस, एंजेलो मैथ्यूज, धनंजय डी सिल्वा, इसुरु उदाना, थिसारा परेरा, नुवान प्रदीप, लसिथ मलिंगा और सुरंगा लकमल।

अफगानिस्तान: अफगानिस्तान: गुलबदीन नाएब (कप्तान), मोहम्मद शाहजाद (विकेटकीपर), हजरतुल्लाह जाजई, रहमत शाह, हशमतुल्लाह शाहिदी, नजिबुल्लाह जादरान, मोहम्मद नबी, राशिद खान, दौलत जादरान, मुजीर-उर-रहमान और हामिद हसन।

Leave A Reply

Your email address will not be published.