World Cup 2019: 16 साल बाद आज विश्व कप में आमने-सामने होंगे भारत-न्यूजीलैंड
चोटिल शिखर धवन की अनुपस्थिति में भारतीय टीम की वैकल्पिक व्यवस्था की गुरूवार को होने वाले विश्व कप मैच में न्यूजीलैंड के दमदार आक्रमण के सामने कड़ी परीक्षा होगी लेकिन यह लगातार खराब चल रहे मौसम के रुख बदलने पर ही संभव हो पाएगा। दोनों टीमों के बीच विश्व कप में 16 साल बाद टक्कर होगी। इससे पहले दोनों टीमों का आमना-सामना 2003 में हुआ था।
दोनों ही टीमें नहीं हारी कोई मैच
वर्ल्ड कप से ठीक पहले खेले गए वार्मअप मैच में न्यूजीलैंड ने टीम इंडिया को हरा दिया था. हालांकि वर्ल्ड कप में टीम इंडिया ने साउथ अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया को हराकर जोरदार तरीके से अपने अभियान की शुरुआत की है. वहीं न्यूजीलैंड की बात करें तो अभी तक उसने तीन मैच खेले हैं और वह तीनों मैच जीती है.