पहले अमेरिकी प्लेन को उतरने नहीं दिया, ट्रंप ने दी धमकी तो डरा ये देश, तुरंत की नागरिकों के लिए राष्ट्रपति विमान की व्यवस्था
कोलंबिया ने अमेरिकी निर्वासन उड़ानों को अस्वीकार करने के बाद यू-टर्न लिया. डोनाल्ड ट्रंप की तरफ से लगाए गए प्रतिबंधों के जवाब में राष्ट्रपति पेट्रो ने वापसी सुनिश्चित करने के लिए कदम उठाए हैं.
US-Colombia Relations: अमेरिका और कोलंबिया के बीच जारी फ्लाइट विवाद में एक नया मोड़ देखने को मिला है. पहले जहां अमेरिका के तरफ से भेजे गए दो फ्लाइट को कोलंबियाई सरकार ने लैंड करने करने आदेश नहीं दिया था. उसके बाद अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने एक्शन लेते हुए कोलंबिया पर 25 फीसदी टैरिफ लागू करने का आदेश दिया था. इसके अलावा अगले हफ्ते अतिरिक्त 25 फीसदी टैरिफ बढ़ाने की बात की थी. इस फैसले पर कोलंबिया ने भी पलटवार करते हुए अमेरिका पर 25 फीसदी टैरिफ लागू करने का ऑर्डर जारी कर दिया था. लेकिन अब कोलंबिया बैकफुट पर आ गया है और अपने फैसले को पलट दिया है.
ट्रंप की टैरिफ धमकी के बाद राष्ट्रपति गुस्तावो पेट्रो ने स्थिति को संभालने के लिए कोलंबियाई नागरिकों की सम्मानजनक वापसी के लिए स्पेशल फ्लाइट की व्यवस्था की है. उन्होंने रविवार को जारी एक बयान में कहा गया, “कोलंबिया सरकार ने उन नागरिकों की सम्मानजनक वापसी सुनिश्चित करने के लिए राष्ट्रपति विमान उपलब्ध कराया है.” इसके साथ ही कोलंबिया सरकार ने प्रवासन प्रक्रिया के दौरान सम्मानजनक व्यवहार सुनिश्चित करने के लिए एक टीम भी बनाई है. सरकार ने एक एकीकृत कमांड पोस्ट (PMU) का गठन किया है, जिसमें विभिन्न सरकारी विभाग शामिल होंगे, ताकि निर्वासित कोलंबियाई नागरिकों के साथ मानवाधिकारों का सम्मान करते हुए उचित प्रोटोकॉल का पालन किया जा सके.
अमेरिका और कोलंबिया के बीच बातचीत जारी
कोलंबियाई सरकार ने यह भी कहा कि वह अमेरिका के साथ बातचीत जारी रखेगी ताकि निर्वासन प्रक्रियाओं में उचित सम्मान और अधिकार सुनिश्चित किए जा सकें. बयान में कहा गया, “कोलंबिया अमेरिका के साथ सक्रिय बातचीत जारी रखेगा और एक ऐसे समझौते की तलाश करेगा जो निर्वासित नागरिकों के साथ सम्मानजनक व्यवहार की गारंटी देता हो.”
सोशल मीडिया पर ट्रंप-पेट्रो विवाद
दोनों राष्ट्रपतियों ने इस मुद्दे पर सोशल मीडिया पर अपने विचार व्यक्त किए. राष्ट्रपति पेट्रो ने एक्स (पूर्व ट्विटर) पर एक पोस्ट में लिखा कि उन्होंने “विदेश व्यापार मंत्री को अमेरिका से टैरिफ 25 फीसदी बढ़ाने का आदेश दिया है.” वहीं ट्रंप ने निर्वासन प्रक्रियाओं को लेकर पेट्रो की आलोचना की और उन्हें अप्रवासियों के साथ अपराधियों जैसा व्यवहार करने का आरोप लगाया.
टैरिफ और प्रवासन विवाद
कोलंबिया का यह यू-टर्न और राष्ट्रपति पेट्रो की तरफ से कोलंबियाई नागरिकों की सम्मानजनक वापसी सुनिश्चित करने के कदम ने अमेरिका और कोलंबिया के बीच चल रहे टैरिफ और प्रवासन विवाद को अस्थायी रूप से हल किया है. हालांकि, दोनों देशों के बीच तनावपूर्ण कूटनीतिक संबंधों का भविष्य अभी भी अनिश्चित बना हुआ है और यह देखना होगा कि इस गतिरोध के परिणामस्वरूप आगे क्या कदम उठाए जाते हैं.