वर्ल्ड कप / 27 साल बाद सेमीफाइनल में पहुंची इंग्लैंड, न्यूजीलैंड को 119 रन से हराया

इंग्लैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए न्यूजीलैंड को 306 रन का टारगेट दिया, जवाब में न्यूजीलैंड 186 रन ही बना सकी इंग्लैंड के लिए जॉनी बेयरस्टो ने लगातार दूसरा शतक लगाया, उन्होंने जेसन रॉय के साथ शतकीय साझेदारी भी निभाई पॉइंट्स टेबल में 12 अंकों के साथ इंग्लैंड तीसरे स्थान पर, न्यूजीलैंड 11 अंकों के साथ चौथे पर ऑस्ट्रेलिया और भारत सेमीफाइनल के लिए पहले ही क्वालिफाई कर चुकी हैं

0 876,868

चेस्टर ले स्ट्रीट. वर्ल्ड कप के 41वें मुकाबले में बुधवार को रिवसाइड ग्राउंड पर मेजबान इंग्लैंड ने न्यूजीलैंड 119 रन से हरा दिया। इंग्लैंड के 305 रन के जवाब मेंन्यूजीलैंड की पूरी टीम 45 ओवर में 186 रनही बना सकी। टॉम लाथम 57 रन बनाकर हाइएस्ट स्कोरर रहे। इसी के साथ इंग्लैंड सेमीफाइनल में पहुंचने वाली तीसरी टीम बन गई। उसकी 9 मैचों में 6 जीत हैं। जॉनी बेयरस्टो को उनकी शतकीय पारी के लिए मैन ऑफ द मैच दिया गया।

27 साल बाद सेमीफाइनल में पहुंचा इंग्लैंड
इंग्लिश टीम 1992 वर्ल्ड कप के बाद पहली बार सेमीफाइनल में जगह बनाने में सफल हुई है। वह अब तक 5 बार सेमीफाइनल खेल चुकीहै। दूसरी ओर न्यूजीलैंड की टीम 7 बार सेमीफाइनल खेली। पिछले वर्ल्ड कप में वह दक्षिण अफ्रीका को हराकर फाइनल तक पहुंचा था, लेकिन चैम्पियन नहीं बना सका था.

इंग्लैंड ने निर्धारित 50 ओवर में 8 विकेट गंवाकर 305 रन का स्कोर खड़ा किया।मेजबान टीम की तरफ से सर्वाधिक रन सलामी बल्लेबाज जॉनी बेयरस्टो (106) ने बनाए। उनका अलावा जेसन रॉय (60), इयोन मॉर्गन (42), जो रूट (24), जोस बटलर (11), बेन स्टोक्स (11), आदिश राशिद (16) और क्रिस वॉक्स ने 4 रन का योगदान दिया। वहीं, लियम प्लंकेट 15 और जोफ्रा आर्चर 1 रन बनाकर नाबाद रहे। न्यूजीलैंड की ओर से ट्रेंट बोल्ट, जेम्स नीशम, और मैट हेनरी ने दो-दो जबकि मिशेल सैंटर और टिम साउदी ने एक-एक विकेट हासिल किया। इंग्लैंड ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। इंग्लैंड ने अपनी टीम में कोई बदलाव नहीं किया। वहीं, न्यूजीलैंड ने अपनी टीम में दो बदलाव किए। न्यूजीलैंड ने चोटिल तेज गेंदबाज लॉकी फॉग्र्यूसन और स्पिनर ईश सोढी की जगह अंतिम एकादश में टिम साउदी और मैट हेनरी को शामिल किया।

इंग्लैंड और न्यूजीलैंड के लिए यर ‘करो या मरो’ का मैच है। इंग्लैंड की टीम अगर यह मैच गंवा देती है और पाकिस्तान की टीम अगर बांग्लादेश को हरा देती है तो फिर पाकिस्तान की टीम सेमीफाइनल में पहुंच जाएगी। वहीं, न्यूजीलैंड की टीम अगर इंग्लैंड के हाथों यह मैच जाती है तो फिर बांग्लादेश और पाकिस्तान, दोनों के लिए सेमीफाइनल में पहुंचने की उम्मीदें बढ़ जाएंगी। हालांकि, दोनों एशियाई टीमें न्यूजीलैंड से नेट रन रेट में काफी पीछे हैं। न्यूजीलैंड की बड़ी हार या पाकिस्तान की बड़ी जीत की बदौलत ही कीवी टीम सेमीफाइनल की दौड़ से बाहर हो पाएगी। इंग्लैंड की टीम इस समय आठ मैचों में 10 अंकों के साथ अंकतालिका में चौथे नबंर पर है। इसके अलावा न्यूजीलैंड की टीम इतने ही मैचों में 11 अंकों के साथ तीसरे स्थान पर है।

न्यूजीलैंड को पाकिस्तान और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पिछले दो मैच में हार का सामना करना पड़ा है। वहीं, मेजबान टीम के पिछले मैच में भारत के खिलाफ जीत दर्ज करने के बाद हौसले बुलंद हैं। इंग्लैंड को विश्व कप शुरू होने से पहले सबसे बड़ी दावेदार टीमों में गिना जा रहा था। लेकिन मेजबान टीम बेहतरीन शुरुआत करने के बाद रास्ता भटक गई। इंग्लैंड को श्रीलंका और पाकिस्तान से हार मिली जिसकी वजह से उसकी सेमीफाइनल में पहुंचने की स्थिति डगमगाई हुई है।

नहीं चला बटलर-स्टोक्स का बल्ला

ताबड़तोड़ बल्लेबाजी के लिए मशहूर जोस बटलर और बेन स्टोक्स सस्ते में अपना विकेट गंवा बैठ। दोनों ने 11-11 रन बनाए। बटलर को 35वें ओवर की दूसरी गेंद पर बोल्ट ने आउट किया। वह उठाकर खेलने के प्रयास में केन विलियम्सन के हाथों कैच हो गए। वहीं, स्टोक्स को मिशेल सैंटनर ने 42वें ओवर की आखिरी गेंद पर अपना शिकार बनाया। स्टोक्स छक्का मारना चाहते लेकिन लॉन्ग ऑन पर मैट हेनरी को कैच थमा बैठे। बटलर पिछले मैच में भी जल्द पवेलियन लौट गए थे। उन्होंने भारत के खिलाफ महज 20 रन बनाए। जबकि स्टोक्स ने भारत के खिलाफ तेजतर्रार 79 रन की पारी खेली थी। उन्होंने 54 गेंदों की ताबड़तोड़ पारी में छह चौके और तीन छक्के जड़कर इंग्लैंड को बड़े स्कोर तक पहुंचाने में अहम भुमिका निभाई थी।

बेयरस्टो ने जड़ा लगातार दूसरा शतक

इंग्लैंड के सलामी बल्लेबाज जॉनी बेयरस्टो शानदार फॉर्म में है। पिछले मैच में भारत के खिलाफ शतक जड़ने वाले बेयरस्टो ने लगातार दूसरी शतकीय पारी खेली। उन्होंने 99 गेंदों में 106 रन बनाए। उन्होंने अपनी पारी में 15 चौके और 1 छक्का जमाया। उनके वनडे क्रिकेट करियर का यह 9वां शतक है। बेयरस्टो ने 95 गेंदों में अपना शतक पूरा किया। हालांकि, वह शतक जड़ने के बाद ज्यादा देर क्रीज पर नहीं टिक सके और मैट हेनरी का शिकार बन गए। उन्हें हेनरी ने 32वें ओवर की चौथी गेंद पर पवेलियन की राह दिखाई। वह हेनरी की गेंद को पिच पर पड़ने के बाद भांप नहीं पाए और बोल्ड हो गए। उनका विकेट 206 के कुल स्कोर पर गिरा।

बड़ी पारी से चूके जो रूट

इंग्लैंड को दूसरा झटका जो रूट के रूप में लगा। जेसन रॉय के आउट होने के बाद क्रीज पर आए रूट ने संभलकर बल्लेबाजी की। हालांकि, वह बड़ी पारी खेलने से चूक गए। उन्होंने 25 गेंदों में 1 चौके की मदद से 24 रन बनाए। उन्हें 31वें ओवर की पहली गेंद पर ट्रेंट बोल्ट ने पवेलियन की राह दिखाई। वह बोल्ट की गेंद पर शॉट मारने की फिराक में थे लेकिन गेंद बल्ले का किनारा लेकर विकेटकीपर टॉम लाथम के हाथों में चली गई। रूट ने रिव्यू लेना का फैसला किया जिसका कोई फायदा नहीं हुआ। उनका विकेट 194 के कुल स्कोर पर गिरा। उन्होंने जॉनी बेयरस्टो के साथ दूसरे विकेट के लिए 71 रन की साझेदारी की। रूट का इस विश्व कप में बल्ला जमकर चला है। वह सिर्फ तीन मैचों में ही जल्दी आउट हुए हैं। इसके अलावा इस मैच को को छोड़कर उन्होंने 51, 107, 100*, 88, 57 और 44 रन की पारी खेली है।

इंग्लैंड ने की शानदार शुरुआत

टॉस जीतकर पहले करने उतरी इंग्लैंड की टीम ने मजबूत शुरुआत की। पारी का आगाज करने आए जेसन रॉय और जॉनी बेयरस्टो टीम पहले विकेट के लिए 123 रन जोड़े। भारत के खिलाफ पिछले मैच में शानदार शुरुआत करने वाले रॉय और बेयरस्टो से टीम को एक बार फिर ऐसी ही उम्मीद थी जिसपर दोनों खरे उतरे। दोनों ने शुरू से ही खुलकर बल्लेबाजी की और न्यूजीलैंड के गेंदबाजों को हावी होने का कोई मौका नहीं दिया। इस साझेदारी को जेम्स नीशम ने 5वें ओवर की दूसरी गेंद पर तोड़ा। उन्होंने रॉय को अपना शिकार बनाया। वह नीशम के गेंद पर मिशेल सैंटनर के हाथों लपके गए।

इंग्लैंड को बीते मैचों में जेसन रॉय की कमी जरूर खली थी जो चोट के कारण बाहर हो गए थे। मगर रॉय ने भारत के खिलाफ शानदार वापसी करने और न्यूजीलैंड के खिलाफ भी उनका बल्ला जमकर चला। उन्होंने 61 गेंदों में 60 रन बनाए। उन्होंने अपनी पारी में 8 चौके लगाए। यह उनका वनडे करियर का 17वां अर्धशतक है। रॉय ने मौजूदा टूर्नामेंट में शानदार प्रदर्शऩ किया है। वह अब तक छह मैचों की पांच पारियों में एक शतक और तीन अर्धशतक जड़ चुके हैं।

इंग्लैंड की टीम अगर यह मुकाबला हार जाती है और पाकिस्तान की टीम अगर बांग्लादेश को हरा देती है तो फिर पाकिस्तान की टीम सेमीफाइनल में पहुंच जाएगी.

वहीं, दूसरी तरफ न्यूजीलैंड की टीम अगर इंग्लैंड के हाथों यह मैच गंवा देती है तो फिर पाकिस्तान के लिए सेमीफाइनल में पहुंचने की संभावनाएं बढ़ जाएंगी.

इस तरह रोमांचक हुई सेमीफाइनल की दौड़

पॉइंट्स टेबल में इंग्लैंड की टीम इस समय आठ मैचों में 10 अंकों के साथ चौथे नंबर पर है. इंग्लैंड की टीम को श्रीलंका और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मिली हार के बाद काफी आलोचनाओं का सामना करना पड़ा था. लेकिन, टीम ने इस आलोचनाओं को सकारात्मक रूप से लेते हुए भारत के खिलाफ शानदार वापसी की और उसे 31 रनों से हराकर सेमीफाइनल में पहुंचने की अपनी उम्मीदों को जिंदा रखा.

ओपनिंग बल्लेबाज जॉनी बेयरस्टो और जेसन रॉय ने भारत की मजबूत गेंदबाजी के खिलाफ टीम को बेहतरीन शुरुआत दी थी. बेयरस्टो के बेहतरीन शतक की मदद से इंग्लैंड ने 338 रनों का विशाल स्कोर बनाया.

न्यूजीलैंड के लिए जीत की दुआ मांगेगा पाकिस्तान

पॉइंट्स टेबल में न्यूजीलैंड की टीम इतने ही मैचों में 11 अंकों के साथ इंग्लैंड से एक स्थान ऊपर तीसरे नंबर पर है. इंग्लैंड-न्यूजीलैंड के बीच होने वाले इस मैच में पाकिस्तानी दर्शक भी न्यूजीलैंड की टीम का सपोर्ट करते नजर आ सकते हैं क्योंकि अगर कीवी टीम यह मैच जीतती है तो फिर पाकिस्तान के लिए सेमीफाइनल की राह आसान हो जाएगी.

न्यूजीलैंड को पाकिस्तान और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पिछले दो मुकाबलों में हार का सामना करना पड़ा है. दोनों मैचों में टीम की बल्लेबाजी सही नहीं रही थी और अब वे इंग्लैंड के खिलाफ मैच में इसमें सुधार करना चाहेंगे.

कप्तान केन विलियमसन को अपने विस्फोटक बल्लेबाज मार्टिन गप्टिल से अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद होगी, जो उन्होंने 2015 के वर्ल्ड कप में किया था.

इंग्लैंड के जीतने पर

इंग्लैंड की टीम अगर यह मुकाबला जीत जाती है तो उसके 12 अंक हो जाएंगे. ऐसे में वह पॉइंट्स टेबल में तीसरे नंबर पर पहुंच जाएगी. तब उसकी सेमीफाइनल में भी जगह पक्की हो जाएगी. न्यूजीलैंड की टीम अगर इंग्लैंड से हार जाती है तो उसके 11 अंक ही रह जाएंगे. ऐसे में अगर पाकिस्तान बांग्लादेश को हरा देता है तो उसके भी 11 अंक हो जाएंगे.  ऐसे में उसे अपनी नेट रनरेट न्यूजीलैंड से बेहतर करनी होगी.

न्यूजीलैंड-पाकिस्तान के 11-11 अंक होने पर क्या होगा फैसला

अगर न्यूजीलैंड और पाकिस्तान के 11-11 अंक रह जाते हैं, तो इन चार पैमानों पर तय होगा कि सेमीफाइनल में कौन सी टीम जाएगी.

1. सबसे ज्यादा जीत ( दोनों टीमें की 5-5 जीत रहने पर यह विकल्प काम नहीं आएगा और इसके बाद नेट रन रेट का ऑफ्शन आजमाया जाएगा)

2. नेट रनरेट

3. हेड टू हेड मैच के नतीजे

4. टूर्नामेंट से पहले टीम की वरीयता

ऐसे में आईसीसी यह तय करेगी कि कौन सी टीम सेमीफाइनल में जाएगी.

न्यूजीलैंड के जीतने पर

अगर न्यूजीलैंड की टीम इंग्लैंड को हरा देती है तो उसके 13 अंक हो जाएंगे. जबकि, इंग्लैंड के 10 अंक ही रह जाएंगे. ऐसे में पाकिस्तान की सेमीफाइनल में पहुंचने की उम्मीद कायम रहेगी.

अगर इंग्लैंड की टीम न्यूजीलैंड से हार जाती है तो उसके 10 अंक ही रह जाएंगे. इससे पाकिस्तान के सेमीफाइनल में पहुंचने की उम्मीद बढ़ जाएगी. उसे इसके लिए अपने आखिरी मैच में बांग्लादेश को हराना होगा.

यही कारण है जब इंग्लैंड और न्यूजीलैंड का मुकाबला होगा तो इस पर पाकिस्तानी फैंस की नजरें भी लगी रहेंगी. पाक प्रशंसक दुआ करेंगे कि इंग्लैंड यह मैच हार जाए, ताकि उनकी टीम के सेमीफाइनल में पहुंचने की उम्मीद कायम रहे.

Leave A Reply

Your email address will not be published.