क्यों आता है विराट कोहली को गुस्सा? अनुष्का शर्मा ने बताई वजह

अनुष्का शर्मा-विराट कोहली कुछ सबसे ज्यादा पॉपुलर कपल्स में से एक हैं. दोनों की केमिस्ट्री को बॉलीवुड और क्र‍िकेट फैंस दोनों ही पसंद करते हैं. दोनों की पर्सनैलिटी को देखें तो अनुष्का शर्मा शांत हैं, वहीं विराट कोहली को काफी एग्रेसिव पर्सन के तौर पर जाना जाता है.

0 900,612

नई दिल्ली. अनुष्का शर्मा-विराट कोहली सबसे ज्यादा पॉपुलर कपल हैं. दोनों की केमिस्ट्री को बॉलीवुड और क्र‍िकेट फैंस दोनों ही पसंद करते हैं. दोनों की पर्सनैलिटी को देखें तो अनुष्का शर्मा अक्सर शांत रहती हैं, वहीं विराट कोहली को काफी एग्रेसिव पर्सन के तौर पर जाना जाता है. उनका ये एग्रेशन अक्सर क्रिकेट ग्राउंड पर दिख भी जाता है. इस बारे में अनुष्का शर्मा से एक इंटरव्यू में सवाल किया गया तो उनका जवाब था कि विराट सबसे कूल इंसान हैं.

 

View this post on Instagram

Sun soaked and stoked ☀️💞 #throwback

A post shared by AnushkaSharma1588 (@anushkasharma) on

फिल्मफेयर को दिए इंटरव्यू में अनुष्का शर्मा ने कहा, विराट सबसे ज्यादा शांत रहने वाले पर्सन हैं, जिसे मैं अब तक मिली हूं. ऑफ द फील्ड वो बहुत रिलैक्स है. ये बात आप मेरे दोस्तों से और टीम से पूछ सकते हैं. वो फील्ड पर एग्रेसिव हैं क्योंकि वो बहुत पैशिनेट हैं. रियल लाइफ में वो ब‍िल्कुल एग्रेसिव नहीं हैं. मैं कई बार विराट को देखकर कहती हूं, यू आर सो चिल.

फिल्मफेयर को दिए इंटरव्यू में अनुष्का ने फिल्मों से ब्रेक लेने के अपने फैसले पर बातचीत की. अनुष्का ने कहा- ”जीरो की रिलीज के बाद मैं कुछ महीने ऑफ लेना चाहती थी. जब से मेरी शादी हुई थी, ये एक बड़ा बदलाव था. मैं सुई धागा के सेट पर वापस लौटीं और फिर जीरो के. मैं बैक टू बैक काम कर रही थी. जो भी समय मिलता मैं उसे बैलेंस करती और विराट से मिलती. मुझे ऐसा एहसास हो रहा था कि मैंने बहुत काम कर लिया है.”

अनुष्का ने बताया, ”मुझे 2 महीने का ब्रेक चाहिए था. मैंने अपनी टीम को कहा कि अभी मुझे कुछ नहीं पढ़ना है. बतौर क्रिएटिव पर्सन आपको थोड़ा समय चाहिए होता है. लेकिन प्रेशर की वजह से आप खुद के लिए समय नहीं निकाल पाते. आप से बार बार पूछा जाता है कि कौन सी फिल्म साइन कर रहो हो?” इंटरव्यू में अनुष्का ने ब्रेक को लेकर तमाम बातें कहीं, लेकिन साफतौर पर यह नहीं बताया कि वो कब और किस प्रोजेक्ट से वापस आ रही हैं.

बता दें अनुष्का शर्मा भले ही फिल्मों से दूर हैं. लेकिन उनका प्रोडक्शन हाउस क्लीन स्लेट फिल्म्स के बैनर तले ”माई” नाम की वेब सीरीज लेकर आएंगी. इस वेब सीरीज में अनुष्का शर्मा नहीं दिखेंगी. ये सीरीज नेटफिल्क्स पर स्ट्रीम होगी.

Leave A Reply

Your email address will not be published.