दूसरा वनडे: भारत ने वेस्टइंडीज को 59 रन से हराया, शतकवीर कोहली ने तोड़ा मियांदाद का रिकॉर्ड

भारत ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवरों में सात विकेट के नुकसान पर 279 रन बनाए. विडीज की पारी के दौरान 12.5 ओवर में आई बारिश के कारण मेजबान टीम को 46 ओवरों में 270 रनों का संशोधित लक्ष्य मिला, लेकिन विंडीज 42 ओवरों में 210 रनों पर ही ढेर हो गई.

0 921,305

 

पोर्ट ऑफ स्पेन: मैन ऑफ दे मैच कप्तान विराट कोहली (120) और श्रेयस अय्यर (71) के बाद भुवनेश्वर कुमार ( 4 विकेट) की बेहतरीन गेंदबाजी के दम पर भारत ने क्वींस पार्क ओवल मैदान पर खेले गए बारिश से बाधित दूसरे वनडे मैच में वेस्टइंडीज को 59 रनों से हार दिया. भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए विंडीज के सामने 280 रनों का लक्ष्य रखा था, लेकिन विडीज की पारी के दौरान 12.5 ओवर में आई बारिश के कारण मेजबान टीम को 46 ओवरों में 270 रनों का संशोधित लक्ष्य मिला, लेकिन विंडीज 42 ओवरों में 210 रनों पर ही ढेर हो गई. इस मैच में शतक बनाने वाले कोहली ने वनडे में वेस्टइंडीज के खिलाफ सबसे ज्यादा रन बनाने का मियांदाद का रिकॉर्ड भी तोड़ दिया.

 

गेल ने ब्रायन लारा को पीछे छोड़ा

 

मेजबान टीम की शुरुआत धीमी रही. नौवें ओवर की तीसरी गेंद पर जब विंडीज का स्कोर सिर्फ 45 रन था तभी क्रिस गेल 11 के निजी स्कोर पर भुवनेश्वर का शिकार हो गए. गेल यहां एक रिकार्ड अपने नाम कर ले गए. गेल ने इस मैच में अपने देश के लिए वनडे में सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकार्ड अपने नाम कर ब्रायन लारा को पीछे छोड़ दिया है.

 

गेल के बाद शाई होप सिर्फ छह रन बनाकर खलील अहमद का शिकार हो गए. दूसरे सलामी बल्लेबाज इविन लुइस ने पहले शिमरन हेटमायर (18) के साथ तीसरे विकेट के लिए 40 रनों की साझेदारी की और इसके बाद निकोलेस पूरन के साथ 56 रनों की साझेदारी की. इन दोनों साझेदारियों को कुलदीप यादव ने तोड़ा. कुलदीप ने पहले हेटमायर को 92 के कुल स्कोर पर आउट किया और फिर लुइस को 148 के कुल स्कोर पर पवेलियन भेजा. लुइस ने 80 गेंदों पर आठ चौके एक छक्के की मदद से 65 रन बनाए.

 

भुवनेश्वर ने पूरन को 179 के कुल स्कोर पर आउट किया और फिर इसी स्कोर पर रोस्टन चेज को पेवलियन भेज विंडीज की हार तय कर दी. पूरन ने 52 गेंदों पर 42 रन बनाए. चेज ने 18 रनों का योगदान दिया. एक रन बाद रवींद्र जडेजा ने कार्लोस ब्रैथवेट (0) को भी पवेलियन भेज भारत को जीत के करीब पहुंचा दिया. दो रन बाद भुवनेश्वर ने केमार रोच को आउट कर मेजबान टीम का आठवां विकेट गिराया. मोहम्मद शमी ने शेल्डन कॉटरेल (17) और ओशाने थॉमस (0) को आउट कर भारत को जीत दिलाई. दूसरे छोर पर कप्तान जेसन होल्डर 13 रन बनाकर नाबाद लौटे.

भारत ने जीता टॉस, कोहली ने चुनी बैटिंग

टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया और वेस्टइंडीज को गेंदबाजी का मौका दिया. दोनों टीमों के बीच पहला मैच बारिश के कारण रद्द रहा था. भारतीय टीम ने अपनी अंतिम एकादश में कोई बदलाव नहीं किया. वेस्टइंडीज ने फाबियान एलेन की जगह ओशाने थॉमस को टीम में मौका दिया है. वेस्टइंडीज के क्रिस गेल अपना 300वां वनडे मैच खेलने उतरे हैं.

IND vs WI: कुछ ही देर में दूसरा वनडे, इस Playing XI के साथ उतरेगा भारत!

मौसम

मौसम की अगर बात करें तो आज बारिश होने के आसार बिल्कुल कम है. और मौसम विभाग ने पुष्टि की है कि आज 100 ओवर पूरी तरह से खेले जा सते हैं. हालांकि सुबह से दोपहर तक थोड़े बादल जरूर नजर आ सते हैं. वहीं तापमान 31 डिग्री तक रहेगा.

रिकॉर्ड

वनडे में वेस्टइंडीज की तरफ से सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में आज क्रिस गेल ब्रायन लारा का रिकॉर्ड तोड़ सकते हैं. वहीं विराट कोहली भी पाकिस्तान के पूर्व बल्लेबाज जावेद मियांदाद के 26 साल पुराने रिकॉर्ड पर अपना नाम कर सकते हैं. 19 रन बनाते ही वो वेस्टइंडीज के खिलाफ सबसे ज्यादा रन बनाने वाले दुनिया के पहले बल्लेबाज बन जाएंगे.

टीम

वेस्टइंडीज की टीम में कोई बदलाव नहीं होने के आसार हैं. गेल ने पहले मैच में जहां 31 गेंदों में 4 रन ही बनाए थे. वहीं इसको देखते हुए उनमें या एविन लुईस में से कोई एक ओपनिंग के लिए उतर सकता है.

भारत की अगर बात करें तो पूरा ध्यान मिडल ऑर्डर यानी की श्रेयस अय्यर पर होगा. धवन की भी वनडे सीरीज में वापसी है. गेंदबाजी की तरफ से फिलहाल कोई बदलाव नहीं है. चहल को पिछले मैच में नहीं खिलाया गया था तो शायद इस मैच में उन्हें मौका मिल सकता है. भुवनेश्वर कुमार, शमी और अहमद में से कोई एक गेंदबाज को आज आराम दिया जा सकता है.

स्क्वॉड

भारत– रोहित शर्मा, शिखर धवन, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, रिषभ पंत, केदार जाधव, रविंद्र जडेजा, भुवनेश्वर कुमार, कुलदीप यादव, मोहम्मद शमी, खलील अहमद, लोकेश राहुल, मनीष पांडे, नवदीप सैनी, युजवेंद्र चहल

वेस्टइंडीज– क्रिस गेल, एविन लुईस, शाय होप, निकोलस पूरन, शिमरॉन हेटमायर, रॉस्टन चेस, जेसन होल्डर, कार्लोस ब्रेथवेट, फैबियन एलन, शेल्डन कोट्रेल, किमा रूच, जॉन कैप्मबेल, किमो पॉल, ओशेन थॉमस

Leave A Reply

Your email address will not be published.