West Bengal Assembly Election 2021: पूर्व बीजेपी नेता यशवंत सिन्हा टीएमसी में हुए शामिल

West Bengal Election 2021: पूर्व भाजपा नेता यशवंत सिन्हा टीएमसी में शामिल हो गए.

0 1,000,158
कोलकाता. पूर्व भाजपा (BJP) नेता यशवंत सिन्हा (Yashwant Sinha) ने शनिवार को तृणमूल कांग्रेस (TMC) में शामिल हो गए. पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता स्थित टीएमसी भवन में सिन्हा ने तृणमूल की सदस्यता ली.

इस दौरान एक प्रेस वार्ता में सिन्हा ने कहा कि मेरे फैसले से लोग चौंक रहे होंगे. मैं पार्टी पॉलिटिक्स से अलग हो गया था. लेकिन आज हमारे देश के मूल्य खतरे में हैं और उनका अनुपालन नहीं हो रहा है. प्रजातंत्र की ताकत हमारी संस्थाओं में निहित है. लेकिन आज हम संस्था कमजोर हो गई है. इसमें देश की न्यायपालिक भी शामिल है.

सिन्हा ने कहा कि सरकार के मनमाने पर अंकुश लगाने वाला कोई बचा ही नहीं है.

Leave A Reply

Your email address will not be published.