साप्ताहिक राशिफल (06 से 12 जनवरी 2020): एक क्लिक में जानिए कैसा रहेगा आपका पूरा सप्ताह
साप्ताहिक राशिफल (06 से 12 जनवरी 2020): एक क्लिक में जानिए यह पूरा सप्ताह कैसा रहेगा आपके लिए..
मेष- यह सप्ताह आपके लिये सामान्यतः सुख, लाभ एवं उन्नतिदायक रहेगा। वहीं दूसरी ओर अपनी सोच को सकारात्मक बनाए रखना होगा। नौकरी पेशा से जुड़े लोगों को इस सप्ताह पदोन्नति का योग बन रहा है। जो व्यक्ति किसी प्रकार के तकनीकी संस्थान से जुड़े हैं, उनके लिये फलदायक रहने वाला है। व्यापार कि बात करें तो किसी भी बड़े परिवर्तन अथवा नवीन व्यापार के स्टार्ट करने के लिए सोच-समझकर ही आगे बढ़े। विद्यार्थियों को अध्ययन में मन भी लगेगा साथ ही शिक्षा के क्षेत्र में नये आयाम भी देखने को मिलेंगे। स्वास्थ्य इस सप्ताह स्थितियां सामान्य ही रहने वाली है। पिता के स्वास्थ्य का विशेष ध्यान रखें। संतान कि पढ़ाई पर ध्यान देना चाहिए, उसके साथ अधिक समय व्यतीत करें।
वृष- इस सप्ताह महत्वपूर्ण कार्यों को पूरा करने के लिए संघर्ष करना होगा। अपनी वाणी पर संयम रखें अन्यथा सामाजिक मान-प्रतिष्ठा में कमी आ सकती है। नई नौकरी में प्रयास कर रहें लोगों के लिए उतार-चढ़ाव वाली स्थिति रहेगी, अपनी परिस्थितियों को देखते हुए धैर्य के साथ प्रयास करने होंगे। व्यापार में व्यापारियों को अपने व्यवहार में सौम्यता बनाने की आवश्यकता रहेगी, वहीं दूसरी ओर आर्थिक मामलों में भी सोच-समझकर निर्णय लें। आपको अपने स्वास्थ्य पर विशेष ध्यान देने की आवश्यकता रहेगी। खासकर पैरों में दर्द, कमजोरी आदि समस्याओं के प्रति अलर्ट रहना होगा। घर परिवार कि स्थिति को लेकर मानसिक तनाव रह सकता है। विशेष कर पारिवारिक जिम्मेदारीयां बढ़ेंगे तथा उनके निर्वाह हेतु मानसिक रूप से चिंतित रहेंगे।
मिथुन- इस सप्ताह सामाजिक मान-प्रतिष्ठा का ध्यान रखते हुये शत्रुओं से भी मोल-जोल बढ़ाना होगा। इस बार कार्यों को नियमबद्ध होकर करना लाभकारी सिद्ध होगा। ऑफिस के कार्यों में सफलता प्राप्त होगी तथा धैर्य एवं शांति रखने पर ध्यान देना होगा। सहकर्मियों को साथ लेकर चलें। कपड़ों के बिजनेस में धनलाभ की आशा रहेगी। इसके लिए आपको प्रसार-प्रचार का सहारा लेना होगा। सेहत की बात करें तो इस सप्ताह तत्कालीन रोगों से छुटकारा मिलेगा साथ ही जटिल एवं पुराने रोगों में सुधार आने वाला है। क्रोध से जीवनसाथी को दुख व ठेस न पहुँचायें। घर में पेड़-पौधे की जिम्मेदारी आपको लेनी चाहिए। धार्मिक कार्यों तथा पूजा-पाठ आदि में अधिक रुचि बढ़ेगी।
कर्क- इस सप्ताह में आप रुके हुये महत्वपूर्ण कार्य को निपाटान होगा। परिवार में किसी का जन्मदिन है तो उसे गिफ्ट अवश्य दें इससे आपके संबंधों में प्रगाढ़ता आएगी। अति उत्साह पर पूर्ण नियन्त्रण रखना होगा। आपके कठोर मेहनत के चलते ऑफिस में पद-प्रतिष्ठा व मान-सम्मान में वृद्धि होगी। व्यापार में आप साहस एवं पराक्रम से सफल हो सकेंगे। आर्थिक आय में वृद्धि हो सकती है। विद्यार्थियों के लिये यह सप्ताह महत्वपूर्ण रहेगा, पढ़ाई में उनका मन लगेगा। सेहत की बात करें तो इस सप्ताह खान-पान पर ध्यान देना होगा और खान-पान सही समय पर किया जाएं इस बात पर विशेष ध्यान रखें। छोटे भाई-बहन के स्वास्थ्य के प्रति थोड़ा ध्यान रखना होगा। जीवनसाथी के साथ कहीं घूमने का प्लान कर घूमने जा सकते हैं।
सिंह- इस सप्ताह एक विशेष बात का ध्यान रखना होगा कि विपरीत परिस्थितियों में मौन रहना अति उत्तम होगा। संबंध बिगड़ने न पाएं इस बात का भी ध्यान रखना होगा। नौकरी से जुड़े लोग इस सप्ताह नये जोश के साथ सप्ताह व्यतीत करेंगे। साथ ही सहकर्मियों के साथ पार्टी में जाने का प्लान बना सकते हैं। फुटकर के व्यापारियों को लेकर व्यापार के प्रति थोड़ी चिन्ता रहेंगी। बड़े व्यापारी बड़े निवेश न ही करें तो अच्छा होगा। हेल्थ में नेत्र तथा कान सम्बन्धित छोटी-मोटी समस्या रहेगी, अन्य शब्दों में कहें तो गर्दन के ऊपरी भागों में परेशानियां हो सकती है। सह-परिवार मिलकर कोई धार्मिक कार्य कर सकते हैं। भाई-बहन कि ओर से कोई शुभ सामाजर प्राप्त हो सकता है।
कन्या- यह सप्ताह मिश्रतफल के साथ गुजरने वाला है। यदि कुछ महत्वपूर्ण कार्य करना चाहते हैं इस बार रुक जाना बेहतर होगा। परिवार के प्रति अपने कर्तव्य का निर्वाह करना पड़ सकता है। ऑफिस में आपके कार्यों कि समीक्षा हो सकती है कार्य पर ध्यान दें इस सप्ताह यदि किसी ऑफिशियल टूर पर जाना है तो अवश्य जाएं। विद्यार्थी वर्ग इधर-उधर कि बातों में समय बिताने में अपना किमती समय बर्बाद कर सकते हैं। व्यापार कि बात करें तो आप यदि किसी वस्तु का उत्पादन करते हैं तो अपने व्यापार को बढ़ाने के लिए अन्य स्थान पर भी जोर देना चाहिए। हेल्थ में इन दिनों में शारीरिक स्थिति थोड़ी कष्टदायक हो सकती है। किन्ही कारणों को लेकर घर-परिवार में किसी से विवाद हो सकता है, क्रोध को शांत करें।
तुला- इस सप्ताह आपके मन मुताबिक कार्य होते दिख रहें हैं जिससे मन में प्रसन्नता भी रहने वाली है। जो लोग विदेश जाने के लिए प्रयास कर रहें हैं उनको पासपोर्ट व वीजा अप्लाई कर देना चाहिए। जो लोग सरकारी विभाग में कार्यरत हैं तो हो सकता है इस सप्ताह कार्य कि अधिकता के चलते घर पर भी कार्य ले जाना पड़े। व्यापारी वर्ग अपनी मधुर वाणी से ग्राहकों को आकर्षित करने में सफल रहेगें। सप्ताह के अन्त तक बड़े मुनाफे हाथ लग सकते हैं। स्वास्थ्य की बात करें तो शारीरिक एवं मानसिक शांति रहेगी। शारीरिक कष्ट भी दूर होगें। पैतृक संपत्ति में आपको अपना अधिकार नहीं मिला है तो इस समय में आपका अधिकार आपको प्राप्त होगा। पत्नी के स्वास्थ्य के कारण छोटी-मोटी चिन्ता हो सकती है।
वृश्चिक- इस सप्ताह आपको पिछले किए गये निवेशों से लाभ होगा। वहीं दूसरी ओर रुके हुये आधे-अधूरे कार्य समय पर पूरा करना होगा। यह सप्ताह अनेक कई तरह कि प्रसन्नता आपकी झोली में गिर सकती है। नौकरी की बात करें तो जिन लोगों का इंटरव्यू है उनको अच्छी तैयारी करनी चाहिए शुभ समाचार मिल सकता है। बिजली संबंधित व्यापार करने वालों को लिए यह सप्ताह आर्थिक मामलों अच्छा रहने वाला है। जितना आपने मुनाफे के लिए सोच रखा है, उससे अधिक कि उम्मीद है। स्वास्थ्य की दृष्टि से गर्भवती महिलाओं को अपने आहार में नियमितता रखनी होगी एवं भरपूर नींद ले पाएं, इस बात का भी ख्याल रखें। परिवार में यदि कोई मनमुटाव चल रहा था तो इस सप्ताह उसे समाप्त करने के लिए आपको प्रयास करने चाहिए।
धनु- इस सप्ताह मानसिक स्थितियों में आप जो भार महसूस कर रहें थें अब हो कम होता दिखाई दे रहा है। कार्य करने में मन लगेगा। अपने कार्य के अच्छे प्रदर्शन के चलते समाजिक रूप से सम्मान मिलेगा। ऑफिस की बात करें तो जो लोग सॉफ्टवेयर से संबंधित कार्य करते हैं उनको सजग रहना होगा, क्योंकि आपका प्रोजेक्ट फेल भी हो सकता है। को अपने कार्यालय का कुछ कार्य घर भी लाना पड़ सकता है। जो लोग होटल या खान-पान का व्यापार करते हैं उन्हें लाभ मिलेगा। साथ ही अपने कर्मचारियों को समय पर वेतन दे कर उनको प्रसन्न करना होगा। स्वास्थ्य की दृष्टि से यह सप्ताह आपको वाहन चलाने में पूर्ण सावधानी रखनी होगी, चोट-चपेट लगने की आशंका है। परिवार के साथ धार्मिक कार्य का आयोजन कर सकते हैं।
मकर- इस सप्ताह अपनी कमजोरी को अपने तक ही सीमित रखें अन्यथा शत्रुपक्ष उनका लाभ उठा सकते हैं। ग्रहों कि स्थिति को समझते हुए इसकी प्लानिंग पहले से ही करनी होगी कि समस्याओं आने से कैसे रोका जाएं। ऑफिस में कुछ नया काम करने को मिल सकता है। हो सकता है किसी नये सहकर्मी कि जिम्मेदारी आपको दे दी जाएं। महिलाएं यदि शिक्षा से संबंधित कोई कोर्स करना चाहती है तो इस सप्ताह इस प्रारम्भ कर दें। बिजनेस में कॉम्पटीटरों से आपकी तना-तनी हो सकती है, बुद्धि एवं बल पर व्यवसाय करना मुश्किलों में डाल सकता है। सेहत की बात करें तो हृदय रोगियों को अधिक चिंता करने से बचना होगा अन्यथा आपको परेशानी का सामना करना पड़ सकता है। पिता जी की ओर से स्नेह-सहकार एवं मार्गदर्शन मिलेगा।
कुम्भ- यह सप्ताह आर्थिक दृष्टि से लाभदायक रहेगा। शारीरिक एवं मानसिक रूप से आप ताज़गी व प्रसन्नता का अनुभव करेंगे। यदि फैमली टू पर जाना चाहते हैं तो इस सप्ताह जाना चाहिए। नौकरी से जुड़े लोगों कि स्थानान्तरण की सम्भावना बनेगी परेशान नहीं होना चाहिए क्योंकि कहीं न कहीं यह परिवर्तन आपके लिए लाभदायक सिद्ध होगा। जो लोग अपने व्यापार शुरु करना चाहते हैं उनको आने वाले दिनों कि तैयारी शुरु कर देनी चाहिए। सेहत की बात करें तो आपको स्वस्थ रहने के लिए खुद प्रयास करने होगें जिसमें आपको सफलता भी मिलेगी, क्योंकि स्थिति सकारात्मक चल रही है। अच्छे जीवनसाथी का कर्तव्य निभाते हुये अपने वैवाहिक जीवन को उत्तम बनाने का प्रयास करें। पुराने मित्रों से मुलाकात हो सकती है।
मीन- इस सप्ताह में आपको पूर्ण रूप से स्थिर होकर कार्य करने में ध्यान देना चाहिए। ग्रहों कि स्थितियां आपको अच्छा अवसर प्रदान करने वाली है जिसे समय रहते आपको प्राप्त करना होगा। कहीं ऐसा न हो कि अच्छे अवसर हाथ से निकल जाएं। ऑफिस के कार्य को करते समय आपको अत्यधिक सोच-समझकर आगे बढ़ना होगा, क्योंकि इस समय आपकी एकाग्रता भंग होने के कारण बनता हुए कार्य बिगड़ सकता है। जो व्यापारी अधिक मुनाफे को सोचते हुए अधिक माल डंप कर लिया था उनको इस सप्ताह निराशा हाथ लग सकती है। हेल्थ की बात करें तो बाहर के भोजन से इस सप्ताह परहेज करना चाहिए खासकर यदि डॉक्टर में परहेज बताया है तो अधिक ध्यान रखें। मां का ख्याल रखें उनकी जरूरतों पर भी ध्यान दें।
राशिफल 2020: जानें कैसा रहेगा आपका पूरा साल
सभी के मन इस बात को जानने की उत्थनपुथल भी मची हुई है कि यह आने वाला नया वर्ष उनके लिए क्या नया लेकर आएगा। इस बारे में हरजिंदगी डॉट कॉम ने उज्जैन के ज्योतिषाचार्य पंडित दयानंद शास्त्री से बातचीत की और जानने की कोशिश की कि यह साल हर राशि के लिए कैसा बीतने वाला है। पंडित दयानंद शास्त्री के मुताबिक यह वर्ष हर राशि के मुताबिक कैसा बीतने वाला है यह आप यहां पढ़ सकते हैं।
मेष
मेष राशि का स्वामी मंगल है। इ राशि के लोग स्वभाव से उग्र होते हैं। आपके पारिवारिक जीवन में धूप और छांव की स्थिति बनेगी। अपने पिताजी के स्वास्थ्य पर ध्यान जरूर दें। हो सकता है कि इस वर्ष आपको अपना घर बदलना पड़े। आपके परिवार में कोई शुभ कार्य संपन्न होने के संकेत हैं। अगर आप विद्यार्थी हैं तो अच्छे परिणामों की प्राप्ति होगी आर्थिक रूप से उन्नति करने का अवसर हैं। आपको अचानक से धन प्राप्ति भी हो सकती है। ऑफिस में सीनियर्स व अधिकारियों के साथ अपने व्यवहार को अच्छा रखें अन्यथा आपके लिये परिस्थितियां विकट भी हो सकती हैं।
वृषभ
वृषभ राशि के जातक शांत और कोमल हृदय वाले होते हैं। वर्ष 2020 की शुरुआत के समय भाग्य के कारक शनि अपने से 12वें स्थान में होने से आपके भाग्य को थोड़ा कमजोर कर रहे हैं, हो सकता है पिछले कुछ समय से आपके कार्य बनते-बनते अटक रहे हों। इस समय आप पर शनि की ढ़ैय्या भी चल रही है। ऐसे में आपको थोड़ा धैर्य, थोड़े विवेक से काम लेने की जरूरत होगी। हो सकता है कि इस वर्ष आप अपने ऑफिस के कार्यो में इतने बिजी रहें कि अपनी पर्सनल लाइफ पर ध्यान न दे पाएं। कोशिश करें कि आप अपनी पर्सनल और प्रोफेशन दोनों लाइफ में संतुलन बना कर रखें।
मिथुन
मिथुन राशि का स्वामी बुध होता है। इस राशि के लोगों के लिए वर्ष की शुरुआत अच्छी रहेगी। आपके कोर्ट कचहरी के काम भी संतोषजनक रहेंगे। आपको इस वर्ष संयम एवं धैर्य बरतने की जरूरत है। आप हनुमान जी अथवा दुर्गा की आराधना करें, जिससे मन में भय, संशय, दुविधा एवं कार्य अवरोध से बचा जा सके। घर में सही दिशा में रखें तुलसी का पौधा सदा बनी रहेगी लक्ष्मी मां की कृपा
कर्क
इस राशि का स्वामी चंद्रमा होता है। इस राशि के जातकों के लिए वर्ष 2020 काफी उत्तम रहेगा। वर्षभर नित नए नए कार्य के संपन्न होने की संभावनाएं रहेगी । अगर आप राजनीति से जुड़े हैं तो आपको बहुत सारे नए अवसर प्राप्त होंगे। आपको पद प्रतिष्ठा, यश, सामाजिक उन्नति , भाइयों में प्रगाढ़ता, मित्रों का सहयोग, आर्थिक उन्नति, नए-नए आय के स्त्रोत, धार्मिक यात्राएं आदि सभी का सुख इस वर्ष मिलेगा। लेकिन सट्टा या शेयर मार्केट से हानि की संभावना बनती नजर आ रही है तो थोड़ा सावधान रहे । ब्यूटी एक्सपर्ट आश्मीन मुंजाल से जानिए राशि के हिसाब से कैसे करें मेकओवर
सिंह
यह वर्ष सिंह राशि वालों के लिए प्रगति दायक रहेगा। जो आपको यश, सफलता , पद प्रतिष्ठा एवं मान सम्मान की दृष्टि से सकारात्मक फल दे सकता है। आपको अपने कार्यस्थल में सफलता मिलेगी। इस वर्ष आप भूमि ,भवन, वाहन आदि खरीद और बेच सकती हैं। पार्टनर से विरोध, पत्नी से वैचारिक तालमेल न बैठना, अति महत्वाकांक्षी और अहमके कारण गलत निर्णय लेने से बिखराव की संभावनाएं बनती है। ‘दौड़ते हुए घोड़े’ की पेंटिंग का क्या है महत्व, एक्सपर्ट से जानें
कन्या
कन्या राशि वालों के लिए शनि की ढैय्या का प्रभाव रहेगा। यह केवल 24 जनवरी 2020 तक रहेगा। वैसे कन्या राशि के स्वामी का मित्र ग्रह शनि है। अतः चिंता की कोई बात नहीं घबराए नहीं । आपको बता दें कि कार्यस्थल पर अथवा कार्यक्षेत्र में बदलाव के योग देख सकते हैं। आप इस वर्ष भूमि ,भवन, वाहन आदि के क्रय विक्रय के योग बनेंगे । प्रेम जीवन भी बहुत अच्छा रहने की संभावना है क्योंकि अपने प्रेमी के प्रति इस साल आप ईमानदार रहेंगे। इस साल आपके पार्टनर को उसके कार्यक्षेत्र में पदोन्नति मिल सकती है जिससे घर में खुशियां आएंगी। आपके बच्चे भी इस साल पढ़ाई में अच्छा प्रदर्शन करेंगे। अपने Birthday Month से जानें कैसी है आपकी पर्सनालिटी
तुला
तुला राशि के जातकों के लिए इस वर्ष उतार और चढ़ाव की स्थिति बनी रहेगी। आपको मन अंशात रहेगा और शनि की ढैय्या का प्रभाव भी रहेगा। वैसे तुला राशि के स्वामी शुक्र का मित्र ग्रह शनि है। अतः चिंता की कोई बात नहीं घबराए नहीं । अति महत्वाकांक्षा के चलते आप कार्यस्थल पर अथवा कार्यक्षेत्र में बदलाव कर सकते हैं। हो सकता है कि इस वर्ष आपको अधिक क्रोध आए। साथ ही आपको पार्टनर अपनी मनमानी करे। संपत्ति के मामले में आपका अपनों से ही विवाद हो सकता है। वर्ष में मंगल और शनि की आराधना आपको समय समय पर उपस्थित होने वाले संकटों से बचाने में सार्थक सिद्ध होगी।
वृश्चिक
वृश्चिक राशि का स्वामी मंगल ग्रह होता है। इस वर्ष आपकी राशि पर साढ़ेसाती का अंतिम ढैय्या शनि 24 जनवरी 2020 तक प्रभावशील रहेगा। 24 जनवरी के बाद साढ़ेसाती का प्रभाव समाप्त हो जाएगा। आपके वर्ष की शुरुआत सुखद होगी। आपको इस वर्ष उन्नति मिलेगी। हां आप अपने छोटे भाई-बहन के जीवन को लेकर थोड़े चिंता में रहेंगे। जीवनसाथी का भरपूर सहयोग प्राप्त होगा। प्रेम प्रसंगों में भी सुख मिलेगा। प्रेम विवाह के भी योग इस वर्ष बन रहे हैं।
धनु
यह वर्ष आपके लिए बहुत ही शुभ है। आपकी राशि का स्वामी बृहस्पति है। इस वर्ष आपकी आर्थिक स्थिति बहुत ही अच्छी रहेगी। अगर आप पढ़ाई लिखाई करना चाहते हैं तो आपको विदेश जाने के अवसर मिलेगे। अगर आप शादिशुदा हैं तो अपने पार्टनर को खुश रखें वरना टकराव हो सकता है। आपको अपने साथी पर विश्वास बनाए रखना है। अपने खर्चों पर थोड़ा कंट्रोल रखें। आपको अपने करीबियों से अपेक्षित सहयोग मिल सकता है।
मकर
अगर आपकी राशि मकर है तो आपको बता दें कि इस वर्ष आपको अपने कार्यक्षेत्र में अच्छा बदलाव देखने को मिलेगा। आप इस वर्ष आपना स्थान परिवर्तन कर सकते हैं। आपको अपने शत्रुओं से सावधान रहने की जरूरत है। अगर आप प्रयास करेंगे तो आपके सारे काम सफल होंगे और आपके अंदर नए आत्मविश्वास का संचार होगा। अगर आप बच्चे की प्लानिंग कर रहे हैं तो आपको और आपके पार्टनर को अपने स्वास्थ्य का ध्यान रखने की जरूरत है।
कुंभ
वर्ष की शुरुआत अच्छी होगी मगर आपको अपने खर्चों पर लगाम कसने की जरूरत है। हो सकता है कि आपका स्वास्थ्य भी कमजोर रहे तो थोड़ा सावधान रहें। वर्ष में आपको कई यात्राएं करनी पड़ सकती हैं हो सकता है कि आपको अपनी बर्थ प्लेस से दूर जाने का अवसर मिले। अगर आप इस वर्ष कोई प्रॉपर्टी बेचना चाहते हैं तो उसमें आपको काफी मुनाफा होगा।