Weather Update: दिल्ली-NCR, पंजाब में बरसे बादल, UP के कई जिलों में भी 2 घंटे के अंदर हो सकती है बारिश

मौसम विभाग ने कहा कि अगले दो घंटे के अंदर यूपी के कुछ हिस्सों में गरज के साथ बारिश (Rain) की संभावना है.

नई दिल्ली. देश की राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली (Delhi) सहित पूरे उत्तर भारत में कड़ाके की ठंड पड़ रही है. दिल्‍ली और आसपास के इलाके में शनिवार सुबह से ही गरज के साथ बारिश हुई. मौसम विभाग की ओर से जारी आंकड़ों के मुताबिक, दिल्ली-एनसीआर में इस बारिश (Delhi Rains) की वजह से सुबह 7 बजे 17 डिग्री सेल्सियस तापमान दर्ज किया गया. इसके साथ ही यहां तापमान में और गिरावट का अनुमान है.

मौसम विभाग ने इसके साथ ही कहा है कि अगले 2 घंटों में दादरी, गाजियाबाद, मेरठ, गढ़मुक्तेश्वर, इंदिरापुरम, चपरौला, मोदीनगर, पिलखुआ और नजीबाबाद के अलग-अलग हिस्सों में गरज के साथ हल्की से मध्यम तीव्रता की बारिश हो सकती है. इससे अचानक सर्दी बढ़ सकती है.

वहीं, विशेषज्ञों ने इससे पहले ही अलर्ट कर दिया था कि इस बार भी लोग कड़कड़ाती ठंड के लिए तैयार हो जाएं. पिछले साल 12 दिसंबर से तापमान तेजी से गिरने के साथ ही हाड़ कंपा देने वाली ठंड पड़ी थी और यह सिलसिला 31 दिसंबर तक चलता रहा था. दिल्‍ली मौसम विभाग के वैज्ञानिक कुलदीप श्रीवास्‍तव कहते हैं कि इस बार पिछले साल से भी ज्‍यादा ठंड पड़ने की संभावना है. इस बार बर्फबारी सामान्‍य से कुछ ज्‍यादा हुई है, जिसका असर अब पड़ने वाली सर्दी पर देखने को मिलेगा. इस बार अन्‍य वर्षों के मुकाबले एक से दो डिग्री तक तापमान कम रहने का अनुमान है.

इस बार जनवरी तक कड़ाके की ठंड के आसार
श्रीवास्‍तव ने कहा था कि पिछले साल 12 दिसंबर से 30 दिसंबर तक बहुत ज्‍यादा सर्दियां रही थीं. इस बार जनवरी तक ऐसे हालात रहने की संभावना है. हालांकि यह हो सकता है कि इस बार सर्दियों का समय खिसककर थोड़ा इधर उधर हो जाए. पहाड़ों पर अभी पश्चिमी विक्षोभ आ चुका है. मैदानों से गुजरते ही तापमान गिरता जाएगा. इस बार सूखी ठंड और बारिश के बाद वाली दोनों ही रहने की उम्‍मीद है.
बता दें कि जम्मू, हिमाचल प्रदेश और पंजाब के कुछ हिस्सों में 11 दिसंबर को बिजली कड़कने के साथ ओले पड़ सकते हैं. इसके अलावा 12 दिसंबर को उत्तराखंड में और हरियाणा, चंडीगढ़ तथा दिल्ली में 11 और 12 दिसंबर को बिजली कड़कने के साथ ओले पड़ने की आशंका है. इन राज्यों में 11 दिसंबर को घना कोहरा रहने का पूर्वानुमान है.

Leave A Reply

Your email address will not be published.