IMD अलर्ट! 7 अगस्त तक इन राज्यों में हो सकती है भारी बारिश

7 अगस्त तक मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, हिमाचल प्रदेश, पंजाब, पूर्वी उत्तर प्रदेश, पूर्वी राजस्थान, गंगेटिक पश्चिम बंगाल, झारखंड, ओडिशा, असम एंड मेघालय, दक्षिण कर्नाटक के अंदरुनी क्षेत्र और कोस्टल आंध्र प्रदेश एंड यनम में भारी बारिश की संभावना

0 863,512

 

नई दिल्ली। भारतीय मौसम विभाग (IMD) ने अपने ताजा बुलेटिन में गुजरात, महाराष्ट्र, गोवा और तटीय मध्य प्रदेश में रेड अलर्ट जारी किया है. वहीं दिल्ली में येलो अलर्ट जारी किया है. मौसम विभाग ने भारी बारिश के पूर्वानुमान के मद्देनजर सतर्क रहने का निर्देश दिया है. अगले 24 घंटों के दौरान महाराष्ट्र, ओडिशा, मध्य प्रदेश, गुजरात, गोवा समेत देश के कई हिस्सों में भारी बारिश की संभावना जताई है. हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, उत्तरी मध्य महाराष्ट्र, विदर्भ, मराठवाड़ा, छत्तीसगढ़, उत्तरी तटीय आंध्र प्रदेश और ओडिशा में भी बारिश की संभावना जताई गई है.

पूर्वोत्तर में चक्रवात का खतरा
पूर्वोत्तर और उससे सटे मध्य प्रदेश के भागों में एक चक्रवाती हवाओं का क्षेत्र बना हुआ है. असम के मध्य भागों पर भी एक चक्रवाती हवाओं का क्षेत्र विकसित है. तीसरा, चक्रवाती हवाओं का क्षेत्र मिडिल-लेवल पर आंध्र कोस्ट से बंगाल की खाड़ी के ऊपर बना हुआ है.

3 अगस्त- मौसम विभाग ने कोंकण एंड गोवा और मध्य महाराष्ट्र के कुछ हिस्सों में भारी से बहुत ज्यादा भारी बारिश हो सकती है. इसके अलावा गुजरात के स्थानों पर भी भारी बारिश का अनुमान है. वहीं सौराष्ट्र एंड कच्छ, पूर्वी मध्य प्रदेश, विदर्भ, छत्तीसगढ़़ और ओडिशा में भारी से ज्यादा बारिश हो सकती है. मौसम विभाग के मुताबिक, मराठवाड़ा, पश्चिमी मध्य प्रदेश, उत्तराखंड, पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़ एंड दिल्ली, पूर्वी उत्तर प्रदेश, राजस्थान, नागालैंड, मणिपुर, मिजोरम एंड त्रिपुरा, कोस्ट कर्नाटक, कोस्टल आंध्र प्रदेश एंड यनम और तेलंगाना में भारी बारिश की संभावना है.

4 अगस्त- मौसम विभाग के मुताबिक कोंकण एंड गोवा के कुछ स्थानों पर भारी से बहुत ज्यादा भारी हो सकती है. वहीं भारी से बहुत भारी बारिश मध्य महाराष्ट्र में होने का अनुमान है. इसके अलावा गुजरात के कुछ हिस्सों, सौराष्ट्र एंड कच्छ, पूर्वी राजस्थान, ओडिशा, केरल एंड माहे, कोस्टल आंध्र प्रदेश एंड यनम, कोस्टल कर्नाटक, विदर्भ, छत्तीसगढ़, मध्य प्रदेश, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में भारी बारिश होने की संभावना है.

5 अगस्त- कोंकण एंड गोवा में भारी बारिश का अनुमान है. हालांकि मध्य महाराष्ट्र, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़ एंड दिल्ली, पश्चिमी उत्तर प्रदेश और कोस्टल कर्नाटक में भारी से बहुत ज्यादा भारी बारिश हो सकती है. इसके अलावा गुजरात रीजन, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, जम्मू एंड कश्मीर, पूर्वी उत्तर प्रदेश, राजस्थान, अंडमान एंड निकोबार आइलैंड्स, असम एंड मेघालय, केरल एंड माहे और कोस्टल आंध्र प्रदेश एंड यनम में भारी बारिश की संभावना है.

6 अगस्त- मौसम विभाग के मुताबिक कोस्टल कर्नाटक के कुछ हिस्सों में भारी से बहुत भारी बारिश हो सकती है. वहीं कोंकण एंड गोवा, मध्य महाराष्ट्र, उत्तराखंड, पश्चिमी उत्तर प्रदेश, हरियाणा, चंडीगढ़ एंड दिल्ली और केरल एंड माहे में भारी बारिश का अनुमान है. इसके अलावा मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, हिमाचल प्रदेश, पंजाब, पूर्वी उत्तर प्रदेश, पूर्वी राजस्थान, गंगेटिक पश्चिम बंगाल, झारखंड, ओडिशा, असम एंड मेघालय, दक्षिण कर्नाटक के अंदरुनी क्षेत्र और कोस्टल आंध्र प्रदेश एंड यनम में भारी बारिश की संभावना है.

7 अगस्त- कोस्टल कर्नाटक और केरल एंड माहे में भारी बारिश का अलर्ट है. कोंकण एंड गोवा, छत्तीसगढ़ और ओडिशा में भारी से बहुत भारी बारिश हो सकती है. मौसम विभाग के अनुमान के मुताबिक मध्य महाराष्ट्र, गुजरात रीजन, मध्य प्रदेश, विदर्भ, गंगेटिक पश्चिम बंगाल, झारखंड, असम एंड मेघालय, नागालैंड, मणिपुर, मिजोरम एंड त्रिपुरा, दक्षिण कर्नाटक के अंदरुनी क्षेत्र और कोस्टल आंध्र प्रदेश एंड यनम में बारिश हो सकती है.
मौसम विभाग ने 7 अगस्त के बाद 10 अगस्त तक पूर्व, मध्य और उत्तरपश्चिम भारत और पूर्व कोस्ट में भारी का अनुमान जताया है.

 

Leave A Reply

Your email address will not be published.