Weather Forecast (आज का मौसम, 18 जनवरी): उत्तर भारत में एक बार फिर से मौसम का मिजाज बदल सकता है. मौसम विभाग के मुताबिक अगले दो दिनों में यहां बारिश हो सकती है. फिलहाल यहां के कुछ हिस्सों में कड़ाके की ठंड जारी है. कुछ जगहों पर रात का तापमान पांच डिग्री सेल्सियस से नीचे दर्ज किया गया. साथ ही कुछ इलाकों में घना कोहरा छाया रहा. भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने कहा कि दिल्ली में अगले दो दिनों में हवा की दिशा बदलने के साथ तापमान भी बढ़ सकते हैं.
Between Jan 22 to 24, Uttarakhand is expected to receive rain and snow at many places including #Kedarnath, #Badrinath, Yamunotri, Gangotri, Uttarkashi, Chamoli.#weatherupdate #weatherforecast #ColdWave https://t.co/PQiHMluvOd
— SkymetWeather (@SkymetWeather) January 17, 2021
आईएमडी ने कहा कि राष्ट्रीय राजधानी में सोमवार की सुबह हल्का कोहरा छाया रहेगा और हल्की बारिश का भी अनुमान है. अगले दो दिनों में न्यूनतम तापमान में बढ़ोतरी का अनुमान है. कश्मीर में कड़ाके की ठंड जारी है, हालांकि घाटी में न्यूनतम तापमान में मामूली बढ़ोतरी हुई है. मौसम विभाग ने कहा कि जम्मू-कश्मीर में 22 जनवरी से पश्चिमी विक्षोभ का प्रभाव पड़ने की संभावना है, जिससे केंद्र शासित प्रदेश में बर्फबारी और बारिश हो सकती है.
Dense to very dense fog observed over Punjab, Haryana, Chandigarh, Uttar Pradesh and Moderate to Dense fog over Delhi, north West Rajasthan, north West Madhya Pradesh, Bihar and Assam & Meghalaya at 0530 hours IST of 18.01.2021 pic.twitter.com/PNk9Ys1YsM
— India Meteorological Department (@Indiametdept) January 18, 2021
श्रीनगर में न्यूनतम तापमान शून्य से 7.6 डिग्री सेल्सियस नीचेकश्मीर में रात के तापमान में थोड़ी वृद्धि हुई लेकिन ये जमाव बिंदु से कई डिग्री सेल्सियस नीचे रहा. जम्मू-कश्मीर की ग्रीष्मकालीन राजधानी श्रीनगर में न्यूनतम तापमान शून्य से 7.6 डिग्री सेल्सियस नीचे रहा, जो उससे पिछली रात के तापमान माइनस 8.2 डिग्री सेल्सियस से अधिक है. मौसम विभाग ने कहा कि दक्षिण कश्मीर में स्थित पहलगाम का न्यूनतम तापमान शून्य से 8.7 डिग्री सेल्सियस नीचे रहा। उससे पिछली रात पहलगाम का तापमान माइनस 9.4 डिग्री सेल्सियस था.
One day Brainstorming Workshop on Monsoon 2020 to be conducted on 18th January, 2021 during 1000 AM-0530 PM. All are invited to attend the same.
The programme and the YouTube link are given here.18 Jan 2021 :- https://t.co/1LMf6r9SLR pic.twitter.com/umpk866Iy8
— India Meteorological Department (@Indiametdept) January 16, 2021
उत्तर प्रदेश के कई शहरों में घना कोहरा
उत्तर प्रदेश के कई इलाकों में रविवार को मौसम शुष्क रहा और कुछ स्थानों पर घना कोहरा छाया रहा. मौसम विभाग के अनुसार राज्य के अलग-अलग स्थानों पर मौसम सर्द होने के साथ ही कोहरे की स्थिति बनी हुई है. राज्य की राजधानी लखनऊ का न्यूनतम तापमान 10 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जबकि प्रयागराज का न्यूनतम तापमान 11.1 डिग्री सेल्सियस, गोरखपुर में 12.3 डिग्री सेल्सियस, वाराणसी में 10.4 डिग्री सेल्सियस, झांसी में न्यूनतम तापमान 8.7 डिग्री सेल्सियस, कानपुर में 6.6 डिग्री सेल्सियस और आगरा में 6.3 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.
मौसम विभाग के मुताबिक 18 जनवरी को कुछ स्थानों पर सुबह के समय घना कोहरा छाए रहने की संभावना है. विभाग ने 18 जनवरी को राज्य के कुछ स्थानों पर मौसम काफी सर्द होने का पूर्वानुमान लगाया है. प्रदेश के अलग-अलग स्थानों पर 19 जनवरी और 20 जनवरी को भी कोहरा पड़ने की संभावना जताई गई है.