जम्मू में एनकाउंटर से पहले लेडी अफसर की आतंकियों को आखिरी वॉर्निंग, देखें वीडियो

जम्मू एवं कश्मीर में रामबन के बटोत में शनिवार को सुरक्षाबलों और आतंकवादियों के बीच हुई मुठभेड़ से पहले आतंकियों को आत्मसमर्पण के लिए प्रोत्साहित करने वाली एसएसपी अनिता शर्मा का वीडियो सामने आया है.

0 1,000,094
  • SSP ने की आतंकियों से सरेंडर करने की अपील, वीडियो वायरल
  • बाहर नहीं आए आतंकी तो सेना ने मुठभेड़ में मार गिराया

नई दिल्ली। जम्मू एवं कश्मीर में रामबन के बटोत में शनिवार को सुरक्षाबलों और आतंकवादियों के बीच हुई मुठभेड़ से पहले आतंकियों को आत्मसमर्पण के लिए प्रोत्साहित करने वाली एसएसपी अनिता शर्मा का वीडियो सामने आया है. इस वीडियो में वो एक छत पर खड़ी दिख रही हैं और माइक पर छिपे हुए आतंकी को बाहर निकलने के लिए कह रही हैं.

वीडियो में वो कहती हैं, ‘ओसामा… ओसामा तुम्हारी सबसे बात करवा देंगे, तुम बाहर आ जाओ. हमारे होते हुए तुम्हें कोई फिक्र की जरूरत नहीं है. तुम्हें कोई नहीं छुएगा. आ जाओ बाहर. सिविलियन को पहले बाहर भेज दो. हथियार के साथ, सारे हथियार उसके साथ बाहर भेज दो.’

इसके बाद वो कहती हैं, ‘ओसामा, तुम्हें 15 मिनट दिए गए थे, तुम्हारा टाइम खत्म हो चुका है, बाहर आ जाओ अब. ओसामा हमने आपको पहले ही कहा है कि 15 मिनट का टाइम दिया है, वो टाइम पूरा हो चुका है, अब बाहर आ जाओ.’

Leave A Reply

Your email address will not be published.