VIDEO: मोदी के भाषण के बाद भावुक हुए ISRO चीफ सिवन, पीएम ने गले लगाकर थपथपाई पीठ
पीएम मोदी और इसरो प्रमुख का ये वीडियो अब तेजी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो को देखकर हर किसी की आंख नम हैं. हर कोई कह रहा है हमें इसरो पर गर्व है. अपने वैज्ञानिकों पर गर्व है.
बैंगलुरू: ‘चंद्रयान-2’ की आज चांद पर लैंडिंग होनी थी, लेकिन लैंडर ‘विक्रम’ का चांद पर उतरते समय सतह से 2.1 किलोमीटर पहले इसरो से संपर्क टूट गया. इसके बाद इसरो केंद्र सहित पूरे देश में सन्नाटा पसर गया. हर कोई सन्न रह गया.
Watch Live: Honorable Prime Minister Shri. Narendra Modi Addressing the Nation https://t.co/SAGMyi1Nkp
— ISRO (@isro) September 7, 2019
इस दौरान पीएम मोदी भी कल रात से इसरो केंद्र मौजूद थे. संपर्क टूटने की खबर मिलने के बाद पीएम मोदी वैज्ञानिकों के बीच गए और उनका हौंसला बढ़ाया. आज सुबह 8 बजे पीएम मोदी ने राष्ट्र को संबोधित किया. इस दौरान इसरो प्रमुख के. सिवन भावुक हो गए.
#WATCH PM Narendra Modi: We will rise to the occasion and reach even newer heights of success. To our scientists I want to say- India is with you. You are exceptional professionals who have made an incredible contribution to national progress. #Chandrayaan2 pic.twitter.com/0378MUcHuv
— ANI (@ANI) September 7, 2019
भावुक हो गए मोदी और इसरो प्रमुख
#WATCH PM Narendra Modi hugged and consoled ISRO Chief K Sivan after he(Sivan) broke down. #Chandrayaan2 pic.twitter.com/bytNChtqNK
— ANI (@ANI) September 7, 2019
पीएम मोदी राष्ट्र और वैज्ञानिकों को संबोधित करने के बाद इसरो केंद्र में घूमे और वहां मौजूद सभी वैज्ञानिकों से एक-एक करके मिले. इस दौरान पीएम मोदी जब इसरो केंद्र से अपनी गाड़ी की तरफ जा रहे थे, तभी इसरो प्रमुख के सिवन भावुक हो गए. इसके बाद पीएम मोदी ने उन्हें अपनी तरफ खींचकर गले लगा लिया और काफी देर तक उनकी पीठ थपथपाते रहे. इस दौरान पीएम मोदी भी भावुक नज़र आए.पीएम मोदी और इसरो प्रमुख का ये वीडियो अब तेजी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो को देखकर हर किसी की आंख नम हैं. हर कोई कह रहा है हमें इसरो पर गर्व है. अपने वैज्ञानिकों पर गर्व है.
मां भारती के लिए अपना पूरा जीवन खपा देते हैं वैज्ञानिक– मोदी
इसरो के कंट्रोल सेंटर से देश को संबोधित करते हुए कहा है कि देश को अपने वैज्ञानिकों पर गर्व है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वैज्ञानिकों का हौसला बढ़ाते हुए कहा, ” आप वो लोग हैं जो मां भारती के लिए, उसकी जय के लिए जीते हैं. आप वो लोग हैं जो मां भारती के लिए जूझते हैं. आप वो लोग हैं जो मां भारती के लिए जज्बा रखते हैं. मां भारती का सर ऊंचा हो, इसके लिए पूरा जीवन खपा देते हैं.”
रुकावटों से हौसला और मजबूत होगा
पीएम मोदी ने कहा, ” रुकावटों से हौसला और मजबूत होगा. आज भले ही कुछ रुकावटें हाथ लगी हो लेकिन इससे हमारा हौसला कमजोर नहीं पड़ा है, बल्कि और मजबूत हुआ है. आज हमारे रास्ते में भले ही एक रुकावट आई हो, लेकिन इससे हम अपनी मंजिल के रास्ते से डिगे नहीं हैं. मैं आपके चेहरे की उदासी पढ़ पा रहा हूं.”