इंतजार खत्म ! देश की पहली इंटरनेट कार ‘SUV Hector’ हुई भारत में लॉन्च, TATA Harrier से सस्ती

कंपनी ने कहा है कि पांच साल तक अनलिमिटेड किलोमीटर पर वॉरंटी दी जाएगी, हालांकि इसकी कुछ शर्तें भी हैं.MG Hector को भारत में फिलहाल 5 सीटर मॉडल में लॉन्च किया गया है. हालांकि अप्रैल 2020 से BS6 एमिशन नॉर्मस आने तक कंपनी इसका 7 सीटर मॉडल भी लॉन्च करेगी.

0 876,807

MG मोटर्स ने MG Hector SUV को भारत में लॉन्च कर दिया है. कंपनी ने इसकी शुरुआती कीमत 12.18 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) रखी है. आपको बता दें कि यह कीमत ‘introductory’ है, यानी कुछ समय के बाद कंपनी इसकी कीमत में इजाफा कर सकती है.

mg-hector-price_062719113927.jpg

कंपनी ने कहा है कि पांच साल तक अनलिमिटेड किलोमीटर पर वॉरंटी दी जाएगी, हालांकि इसकी कुछ शर्तें भी हैं.MG Hector को भारत में फिलहाल 5 सीटर मॉडल में लॉन्च किया गया है. हालांकि अप्रैल 2020 से BS6 एमिशन नॉर्मस आने तक कंपनी इसका 7 सीटर मॉडल भी लॉन्च करेगी.

सेगमेंट की पहली कनेक्टेड एसयूवी होगी.

देश की पहली इंटरनेट कार एमजी मोटर्स की ‘SUV Hector’लॉन्चिंग के समय एमजी Hector अपने सेगमेंट की पहली कनेक्टेड एसयूवी होगी. मार्केट में इसकी टक्कर जीप कंपस, टाटा हैरियर और किआ की आने वाली सेल्टॉस एसयूवी से होगी. हेक्टर एसयूवी में तीन इंजन ऑप्शन मिलेंगे, जिनमें 1.5-लीटर पेट्रोल, 1.5-लीटर पेट्रोल हाइब्रिड और 2.0-लीटर डीजल इंजन शामिल हैं.

‘SUV Hector’ के खास फीचर्स-
  • बिना हाइब्रिड वाले पेट्रोल इंजन में 6-स्पीड मैन्युअल और 6-स्पीड ड्यूल क्लच ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन के ऑप्शन मिलेंगे.
  • हाइब्रिड पेट्रोल इंजन और डीजल इंजन के साथ सिर्फ मैन्युअल गियरबॉक्स दिया गया है.
  • एमजी हेक्टर के बिना हाइब्रिड वाले पेट्रोल इंजन का माइलेज मैन्युअल गियरबॉक्स के साथ 14.16 किलोमीटर और ऑटोमैटिक गियरबॉक्स के साथ 13.96 किलोमीटर प्रति लीटर है.
  • हाइब्रिड पेट्रोल इंजन का माइलेज 15.81 किलोमीटर प्रति लीटर है. वहीं, इसके डीजल इंजन का माइलेज 17.41 किलोमीटर प्रति लीटर है.
  • एमजी हेक्टर में i-Smart नाम का कनेक्टिविटी सिस्टम दिया गया है, जो सॉफ्टवेयर, हार्डवेयर, कनेक्टिविटी, सर्विस और ऐप्लिकेशन को जोड़ने वाला एक इंटीग्रेटेड सलूशन है.
  • हेक्टर के आईस्मार्ट कनेक्टिविटी सिस्टम में आपको अडवांस्ड टेक्नॉलजी, स्मार्ट ऐप्लिकेशन, इन-बिल्ट ऐप्स, आर्टिफिशल इंटेलिजेंस (AI), स्मार्ट फीचर्स, वॉयस असिस्ट और इन्फोटेनमेंट मिलेंगे.
  • इसमें दिया गया 10.4-इंच का फुल एचडी इन्फोटेनमेंट सिस्टम कमांड सेंटर के रूप में काम करता है और इसमें सभी इन-कार फंक्शन्स के लिए कंट्रोल्स की सुविधा है.
  • कनेक्टिविटी टेक्नॉलजी के अलावा हेक्टर कई शानदार फीचर्स से लैस है.
  • इसके टॉप वेरियंट में पैनारोमिक सनरूफ, एम्बिएंट लाइटिंग, टायर प्रेशन मॉनिटरिंग सिस्टम और ऑटोमैटिक हेडलैम्प्स जैसे फीचर्स हैं.
  • टॉप वेरियंट ‘शार्प’ में 6 एयरबैग्स और ‘स्मार्ट’ में 4 एयरबैग्स, जबकि अन्य दोनों में 2 एयरबैग्स स्टैंडर्ड मिलेंगे.
  • ट्रैक्शन कंट्रोल, हिल होल्ड असिस्ट और एबीएस जैसे फीचर्स भी सभी वेरियंट में दिए गए हैं.
Leave A Reply

Your email address will not be published.