विशाखापट्टनम के पास तटरक्षक जहाज में आग लगी; 29 क्रू मेंबर जान बचाने के लिए समुद्र में कूदे, एक लापता

सपोर्ट वेसल कोस्टर जगुआर में सुबह करीब 11.30 बजे आग लगी, 28 क्रू मेंबर को बचाया गया, एक की तलाश अभी जारी

0 912,386

विशाखापट्टनम. तटरक्षक जहाज जगुआर में सोमवार सुबह आग लग गई। जान बचाने के लिए शिप पर सवार 29 क्रू मेंबर पानी में कूद गए। भारतीय तट रक्षक बल ने 28 क्रू मेंबर्स को बचा लिया है, लेकिन एक अभी लापता है। उसकी तलाश की जा रही है। आग लगने की वजह का अभी पता नहीं चल पाया है।

fire-2_081219030116.jpg

तटरक्षक बल ने बताया-  सुबह 11.30 बजे के आसपास जहाज पर जोरदार धमाका हुआ और इसके बाद धुआं निकलने लगा। जान बचाने के लिए क्रू मेंबर्स को पानी में कूदना पड़ा। तटरक्षक बल का एक अन्य जहाज रानी राशमोनी उसी इलाके में गश्त पर था। इस जहाज को बचाव अभियान के लिए घटनास्थल पर भेजा गया। लापता एक क्रू मेंबर की तलाश के लिए समुद्र पहरेदार और सी-432 जहाज के अलावा तटरक्षक बल हेलिकॉप्टर को अभियान में लगाया गया है।

इस हादसे के वीडियो में साफ तौर पर देखा जा सकता है कि किस तरह से लोग जान बचाने के लिए सुलगती जहाज में से नदी में कूद पड़े. जहाज से आग की लपटें साफ तौर पर देखी जा सकती हैं.

Leave A Reply

Your email address will not be published.