IND vs NZ: भारत और न्यूजीलैंड मैच पर कोहली का फॉर्मूला, जो टीम बेहतर ढंग से झेलेगी प्रेशर, वही जीतेगी मैच

न्यूजीलैंड और भारत का मैच इसलिए भी खास है क्योंकि एक बार यानी की 11 साल बाद दोनों कप्तान आमने सामने हैं. विराट ने मैच को लेकर कहा कि, जाहिर सी बात है सेमीफाइनल मुकाबला दोनों टीम के लिए प्रेशर वाला होगा. इससे पहले भारत और न्यूजीलैंड का मैच बारिश के कारण धुल गया था जहां दोनों टीमें इस वर्ल्ड कप में एक बार भी एक दूसरे के साथ नहीं भिड़ी है.

0 896,731

मैनचेस्टर. वर्ल्ड कप का पहला सेमीफाइनल मंगलवार को मैनचेस्टर में भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेला जाएगा।  फिलहला भारतीय टीम प्वाइंट्स टेबल में श्रीलंका को हराकर टॉप पर पहुंच चुकी है तो वहीं अफ्रीका ने ऑस्ट्रेलिया को हराकर सेमीफाइनल 2 मुकाबला बना दिया है. इस मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया की टक्कर मेजबान इंग्लैंड से है.

न्यूजीलैंड और भारत का मैच इसलिए भी खास है क्योंकि एक बार फिर यानी की 11 साल बाद दोनों कप्तान आमने सामने हैं. दोनों इससे पहले साल 2008 में अंडर 19 वर्ल्ड कप के फाइनल में आमने सामने थे जहां भारत ने न्यूजीलैंड को फाइनल में मात देकर अपने नाम वर्ल्ड कप खिताब किया था.

अब जहां सीनियर टीम में दोनों का सामना एक दूसरे से होगा तो इसी को देखते हुए विराट ने कहा कि 11 साल बाद कल जब मैं केन विलियमसन से मिलूंगा तो उन्हें याद दिलाउंगा कि एक बार फिर हम मिल रहे हैं. उन्होंने ये भी कहा कि इससे पहले हम दोनों ने ये नहीं सोचा था कि हम 11 साल बाद एक बार फिर ऐसे एक दूसरे का सामना करेंगे.

विराट ने मैच को लेकर कहा कि, जाहिर सी बात है सेमीफाइनल मुकाबला दोनों टीम के लिए प्रेशर वाला होगा. क्योंकि ये ऐसा मुकाबला हैं जहां जो टीम जीतेगी वो फाइनल खेलेगी तो वहीं जो टीम मैच हारेगी वो टूर्नामेंट से हमेशा के लिए बाहर हो जाएगी. विराट ने आगे कहा कि ये सेमीफाइनल वहीं टीम जीतेगी जो प्रेशर को बेहतर ढंग से संभालेगी.

बता दें कि इससे पहले भारत और न्यूजीलैंड का मैच बारिश के कारण धुल गया था जहां दोनों टीमें इस वर्ल्ड कप में एक बार भी एक दूसरे के साथ नहीं भिड़ी है. वहीं वॉर्मअप मैच की अगर बात करें तो न्यूजीलैंड ने भारत को बुरी तरह से हराया था.

‘विलियम्सन मैच को अपने अनुसार चलाते हैं’
कोहली ने दबाव के बारे में कहा, ‘सभी मैचों में दबाव होता है। कोई भी मैच आसान नहीं लगा। जीतना हमारा लक्ष्य है। इस मैच में भी दबाव बहुत होगा। केन विलियम्सन मैच को अपने अनुसार चलाते हैं। रॉस टेलर के साथ वे न्यूजीलैंड की टीम का अहम हिस्सा हैं। दोनों अगर जल्दी आउट हो जाते हैं तो यह हमारे लिए अच्छा होगा।’

‘भारतीय टीम के लिए धोनी का योगदान बेहतरीन’
धोनी की फॉर्म के बारे में पूछे जाने पर कोहली ने कहा, ‘उन्होंने भारतीय टीम के लिए जो योगदान दिया है, वह बेहतरीन है। मैंने उनके नेतृत्व में खेलना शुरू किया। मेरी आंखों में उनके लिए बहुत इज्जत है। वे हमेशा खुश रहने वाले इंसान हैं। वे मुझे अच्छी सलाह देते हैं। मैं उनके साथ इतने साल खेलकर खुद को भाग्यशाली मानता हूं।’

‘किसी ने भी 5 शतक लगाने के बारे में नहीं सोचा होगा’
भारतीय कप्तान ने रोहित शर्मा की तारीफ करते हुए कहा, ‘मेरे हिसाब से वे दुनिया के नंबर एक बल्लेबाज हैं। मुझे उम्मीद है कि वह अगले मैच में भी अच्छा प्रदर्शन करेंगे। किसी ने भी 5 शतक लगाने के बारे में नहीं सोचा होगा।’ रोहित ने वर्ल्ड कप की 8 पारियों में 647 रन बनाए हैं।

‘शतक ना लगा पाने का मलाल नहीं’
कोहली ने अपनी बल्लेबाजी के बारे में कहा, ‘मुझे शतक नहीं लगाने का मलाल नहीं है। पारी के बीच में मुझे अपनी अलग भूमिका निभानी होती है। वनडे क्रिकेट में रोल बदलते रहते हैं। निजी आंकड़ों पर कोई फोकस नहीं करता। मैं हमेशा टीम के लिए खेलना चाहता हूं।’

Leave A Reply

Your email address will not be published.