नदी में जाने वाली थी बच्ची की जान, कुत्ते ने बचाया, Twitter पर तहलका

इस पर 2 लाख 24 हजार से ज्यादा लाइक और ढाई हजार कमेंट आए. इसका अलावा इसको 99 हजार से ज्यादा बार रीट्वीट क‍िया गया है

0 834,119

एक छोटी बच्ची गेंद लाने के ल‍िए नदी में उतरने ही जा रही थी क‍ि उसे पालतू कुत्ते ने खींचकर बाहर ग‍िरा द‍िया. फ‍िर खुद पानी में उतरकर उस गेंद को लेकर आया. सोशल मीड‍िया पर वायरल इस 16 सेकंड के वीड‍ियो ने लोगों को ह‍िलाकर रख द‍िया है.लोगों को भावुक कर देने वाले इस वीड‍ियो ने सोशल मीड‍िया पर धूम मचा दी है. अब तक इस वीड‍ियो को 40 लाख लोग देख चुके हैं और यह 93 हजार से ज्यादा रीट्वीट हुआ है.

नदी में जाने वाली थी बच्ची की जान, कुत्ते ने बचाया, Twitter पर तहलका

Physics-astronomy.org अकाउंट पर इस वीड‍ियो ने शेयर होते ही तहलका मचा द‍िया. 16 सेकंड का यह वीड‍ियो 16 जून को अपलोड क‍िया गया था. मात्र दो द‍िन में ही इसे 30 लाख 95 लोगों ने देख ल‍िया. इस पर 2 लाख 24 हजार से ज्यादा लाइक और ढाई हजार कमेंट आए. इसका अलावा इसको 99 हजार से ज्यादा बार रीट्वीट क‍िया गया है. इस अकाउंट के 41 हजार फॉलोवर्स हैं.इस वीड‍ियो पर द‍िलचस्प कमेंट आए हैं. एक कमेंट में कहा गया है क‍ि हम इंसान कुत्तों की तरह क्यों नहीं हो सकते जो लोगों के प्रत‍ि व‍िश्वसनीय हो और उनकी सुरक्षा करे. वहीं, क‍िसी ने लिखा क‍ि OMG! No Words.

Leave A Reply

Your email address will not be published.