Viral video: रानू मंडल के बाद फेमस हुआ लखनऊ का Uber ड्राइवर, ‘नजर के सामने’ गाना वायरल

ट्विटर पर 14 सितंबर को इस वीडियो को शेयर किया गया था. अब तक इस वीडियो के 10 हजार से ज्यादा व्यूज हो चुके हैं. फिल्म के लिए इस गाने को कुमार सानू ने गाया था.

0 999,053

नई दिल्ली: 90 के दशक में आई फिल्म ‘आशिकी’ का ‘नजर के सामने’ सॉन्ग काफी पॉपुलर हुआ था. अब लखनऊ के एक उबर ड्राइवर का वीडियो वायरल हो रहा है. वीडियो में वो पॉपुलर सॉन्ग ‘नजर के सामने’ गाते दिख रहे हैं. सोशल मीडिया पर उनकी काफी सराहना हो रही है.

एक ट्विटर यूजर ने इसका वीडियो शेयर करते हुए लिखा कि ”लखनऊ में उबर ड्राइवर विनोद जी से मिला. जो एक शानदार सिंगर हैं. मैंने उनसे राइड के बाद मेरे लिए गाना गाने के लिए कहा. और क्या चाहिए. ट्विटर यूजर ने आगे लिखा, प्लीज ये वीडियो देखिए और इनको फेमस कर दीजिए.”

उबर इंडिया ने भी इस ट्वीट का जवाब देते हुए लिखा, ”मिस्टर विनोद एक फेमस ड्राइवर-पार्टनर हैं जो अपनी म्यूजिकल राइड्स के लिए हमारे पेजेस पर पॉजिटिव मेंशन प्राप्त करते रहते हैं. हम इस #उबरस्टार की जोशीली आवाज को सुनकर खुश हैं और इसे इंटरनेट के अच्छे लोगों द्वारा पहचाना और शेयर किया जा रहा है.”

बता दें कि ट्विटर पर 14 सितंबर को इस वीडियो को शेयर किया गया था. अब तक इस वीडियो के 9 हजार से ज्यादा व्यूज हो चुके हैं. 55 सेकंड के इस वीडियो को खूब पसंद किया जा रहा है. फिल्म के लिए इस गाने को कुमार सानू ने गाया था. मालूम हो कि इससे पहले भी रेलवे स्टेशन में लता मंगेशकर का गाना गाकर रानू मंडल सोशल मीडिया स्टार बन गईं हैं. उन्होंने हिमेश रेशमिया के साथ गाना गाकर बॉलीवुड में भी एंट्री कर ली है.

Leave A Reply

Your email address will not be published.