VIRAL VIDEO: जब गम में डूबे हाथियों के झुंड ने निकाली अपने छोटे बच्चे की ‘अंतिम यात्रा’

वीडियो के मुताबिक, एक हाथी मृत बच्चे को अपने सूंड से उठाकर ले जा रहा है और उसके साथ बाकी हाथी और उनके बच्चे नजर आ रहे हैं.

0 800,607

बैंगलोरसोशल मीडिया पर इन दिनों हाथियों का एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. वीडियो में हाथियों का झुंड मरे हुए हाथी के बच्चे की अंतिम यात्रा निकाल रहा है. ये वीडियो बहुत भावुक करने वाला है. हालांकि वीडियो किस राज्य का है ये अभी साफ नहीं हो पाया है.

भारतीय वन सेवा के अफसर ने शेयर किया वीडियो

बता दें कि इस वीडियो को भारतीय वन सेवा के अफसर परवीन कासवान ने ट्विटर पर शेयर किया है. वीडियो में दिख रहा है कि हाथियों का झुंड हाथी के बच्चे की डेड बॉडी लेकर जंगली इलाके में रोड से गुजर रहा है. वीडियो में कुछ लोग दूर खड़े नजर आ रहे हैं. वीडियो के मुताबिक, एक हाथी मृत बच्चे को अपने सूंड से उठाकर ले जा रहा है और उसके साथ बाकी हाथी और उनके बच्चे नजर आ रहे हैं.

देखें वीडियो-

वीडियो को शेयर करते हुए भारतीय वन सेवा के अफसर परवीन कासवान ने ट्विटर पर लिखा है, ‘’ये आपको धक्का पहुंचा सकता है. रोते हुए हाथियों के झुंड ने मरे हुए हाथी के बच्चे की अंतिम यात्रा निकाली. परिवार बच्चे को छोड़ना नहीं चाहता है.’’
Leave A Reply

Your email address will not be published.