सुपरमार्केट में चोरी करने पहुंचा कुत्ता, उठाया सामान और ऐसे लगा दी दौड़, देखें Viral Video

ब्राजील (Brazil) के सुपरमार्केट (Supermarket) में हैरान कर देने वाली घटना सामने आई, जिसने हर किसी को हैरान कर दिया. एक कुत्ते ने बड़े ही शातिर तरीके से सुपरमार्केट में चोरी की.

0 1,000,053

ब्राजील (Brazil) के सुपरमार्केट (Supermarket) में  एक ऐसी घटना सामने आई है जिसने हर किसी को हैरान कर दिया. यहां एक कुत्ते ने बड़े ही शातिर तरीके से सुपरमार्केट में चोरी की. सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल होने के बाद कुछ लोग इसे क्यूट बता रहे हैं तो कुछ सुपरमार्केट की सुरक्षा पर सवाल उठा रहे हैं.

ये घटना स्टोर के CCTV कैमरे में कैद हो गई. वीडियो में देखा जा सकता है कि कुत्ता सुपरमार्केट में दाखिल होता है और मुंह में पैकेट उठाकर भाग निकलता है. यूट्यूब पर ये वीडियो शेयर किया जा रहा है. क्लिप में देखा जा सकता है कि कुत्ता कुकीज के सेक्शन की तरफ जाता है और कोकोनट कुकीज उठाकर बाहर आ जाता है. आस-पास खड़े लोग उसे देखते रहते हैं.

स्टोर के मालिक पाउलो कारदोसो ने डेली मेल से बात करते हुए कहा, ”कुत्ता पैकेट उठाकर सुपरमार्केट के बाहर भाग गया था. लेकिन उसने वो पैकेट स्टोर के बाहर ही छोड़ दिया था.

कुत्ता कुछ देर बाद वापस लौटा तो स्टोर के कर्मचारियों ने उसे कुकीज खिलाए.’ उन्होंने कहा, ”ग्राहकों को कुत्ते का ऐसा करना शानदार लगा. सच कहूं तो मुझे भी क्योंकि ऐसा मैंने कभी नहीं देखा था.”

Leave A Reply

Your email address will not be published.