दुनिया के सबसे बड़े रेन फॉरेस्ट और ब्राजील में स्थित अमेजन जंगलों में भीषण आग लगी हुई है. ये आग इस कदर लगी है कि आग के धुंए की वजह से ब्राजील का एक शहर ही अंधेरे में डूब गया है. इस आग से जंगल में मौजूद दुर्लभ जानवर जलकर राख हो रहे हैं.
आग का सबसे वीभत्स नजारा तब सामने आया जब जंगल में रह रहे जानवरों की लाशें दिखीं. जानवरों की तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं. सैकड़ों जानवर आग के कारण गंभीर रूप से जख्मी हो गए हैं. इन तस्वीरों से इस घटना का अंदाजा लगाया जा सकता है. इस रेन फॉरेस्ट में पहले भी कई बार आग लग चुकी है लेकिन इस बार ये मामला बेहद भयानक हो चुका है. इसे दुनिया का फेफड़ा कहा जाता है. बताया जाता है कि अमेजन पूरी दुनिया में मौजूद ऑक्सीजन का 20 फीसदी हिस्सा उत्सर्जित करता है.
अमेजन के जंगलों में 16 हजार से ज्यादा पेड़-पौधों की प्रजातियां और 25 लाख से ज्यादा कीड़ों की प्रजातियां पाई जाती हैं.दुनिया भर के लोग आग की तस्वीरें सोशल मीडिया पर डालकर दुख जता रहे हैं. भारत में भी घटना की गंभीरता को लेकर कई बॉलीवुड सेलेब्स ने आवाज उठाई है, साथ ही मीडिया से मामले पर फोकस करने की गुजारिश की है.
स्पेस स्टेशन से मिली तस्वीरों के मुताबिक पिछले साल ही अमेजन के जंगलों में आग लगने की घटनाओं में 83 प्रतिशत का इजाफा हुआ है. इस साल की शुरुआत से अब तक अमेजन के जंगलों में 73 हजार से ज्यादा बार आग लगी है.