बठिंडा में त्योहारों के सीजन में कोरोना नियमों की हुई अवहेलना अब बढ़ रहे पोजटिव केस, दो लोगों की मौत 

-54 लोगों की रिपोर्ट पोजटिव मिली तो 154 मामले नेगटिव मिले, स्कूल-कालेजों में बढ़े केस

0 990,048

बठिंडा. जिले में त्योहारी सीजन में लोगों की तरफ से कोरोना वायरस को रोकने के लिए जारी हिदायतों की जमकर हवहेलना की गई। जहां लोग बिना मास्क के सड़कों पर निकले वही सोशल डिस्टेंसिंग का जरा भी ख्याल नहीं रखा गया। नतीजा अब कोरोना संक्रमित लोगों की तादाद लगातार बढ़ रही है। जिले में शुक्रवार को जहां कोरोना से दो लोगों की मौत हो गई वही 54 कोरोना पोजटिव मिले जबकि 154 लोगों की रिपोर्ट नेगटिव मिली है। वही 47 लोगों की सैंपल रिपोर्ट संदिग्ध मिलने के बाद फिर से जांच के लिए फरीदकोट मेडिकल कालेज में भेजी गई है। फिलहाल प्रशासन के साथ सेहत विभाग के लिए चिंता की बात यह है कि सरकार की तरफ से स्कूल व कालेजों को खोलने की अनुमति अब बच्चों पर भारी पड़ती दिख रही है। वीरवार को जहां जिले में दो कालेजों में कोरोना संक्रमित बच्चे मिले वही शुक्रवार को बठिंडा के डीएवी कालेज में 8 मामले तो पोलोटैक्निक कालेज में एक, एसएसडी गर्लज कालेज में पांच लोग कोरोना पोजटिव मिले हैं। शिक्षा संस्थानों में बढ़ते मामलों का समय पर पता लगाने के लिए अब आरटीपीसीआर सैंपल लिए जा रहे हैं। इसमें आर्य गर्ल सीनियर सेकेंडरी स्कूल बठिंडा में 19 सैंपल, सरकारी गर्लज स्कूल में पांच सैंपल व देशराज सीनियर सेकेंडरी स्कूल बठिंडा में 39 बच्चों के सैंपल लिए गए है।
जिले में थाना नथाना में एक, गोशाला सिरकी बाजार में दो, गणेशा बस्ती गली नंबर 9 व 2 में चार, पुराना थाना रोड में एक, गुरु हरगोविंद थर्मल प्लाट लहरा में दो, एयरफोर्स में एक, मिलट्री स्टेशन में दो, रामा में सात, मौड़ मंडी में एक, सीआईएसएफ सेंटर में एक, हजूरा कपूरा कालोनी में एक, सुर्खपीर रोड बठिंडा में गली नंबर 6 व 4 में दो, गणपति एग्रो मलोट रोड में एक, परसराम नगर बठिंडा की गली नंबर 3 व 2,4 में चार केस, लाब सिंह चौक हंस नगर रोड बठिंडा में गली नंबर 22-6 में एक, आदर्श नगर गली नंबर सात में एक, गोपाल नगर गली नंबर 9 में एक, भागू रोड में एक, नेशनल कालोनी में एक, प्रताप नगर गली नंबर 19 में एक, एसडीएच घुद्दा में एक, बीबीवाला रोड में एक,हरवंश नगर में एक व आदेश अस्पताल में एक केस पोजटिव मिला है। दूसरी तरफ शहर में स्थिति यह है कि अब सड़कों में ज्यादातर लोग बिना मास्क के घूमते नदर आते हैं। इसमें प्रशासन की तरफ से किसी तरह की सख्ती नहीं करना व सड़कों में हो रहे प्रदर्शनों में किसानों की तरफ से किसी तरह का मास्क का इस्तेमाल व सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं करने के कारण बी दूसरे लोग देखा देखी लापरवाह हो रहे हैं।माहिरों का कहना है कि अगर यही स्थिति रही व लोगों ने बिना मास्क सड़कों व भीड़भाड़ वाले स्थानों पर जाना जारी रखा व सोशल डिस्टेसिंग का पालन नहीं किया तो कोरोना की लहर फिर से प्रशासन व सेहत विभाग के लिए परेशानी का सबब बन सकती है।

जिले में 2 कोरोना पाजिटिव लोगों की मौत सहारा ने किया संस्कार

बठिंडा. जिले में कोरोना संक्रमण के बाद दो लोगों की मौत हो गई। जिन्हें सास की दिक्कत के साथ गली व छाती में इफेक्शन की शिकात के बाद अस्पताल में दाखिल करवाया गया था। इसमें आक्सीजन लेबल लगातार कम होने के बाद दोनों संक्रमितों की मौत हो गई। इस तरह से जिले में अब तक कोरोना संक्रमण से 170 लोगों की मौत हो चुकी है। डीएमसी लुधियाना में 10 नवंबर से दाखिल सुखदेव सिंह पुत्र सज्जन सिंह 60 वर्ष निवासी जिदा जिला बठिंडा की 19 नवंबर को रात्रि डीएमसी लुधियाना में कोरोना पाजिटिव के कारण मौत हो गई। जिला प्रशासन द्वारा आज्ञा मिलने पर सुखदेव सिंह का शव जिदा गांव लाया गया। जहां सहारा जनसेवा की लाइफ सेविंग बिग्रेड हैल्पलाईन टीम टेक चंद, राजेंद्र कुमार, अशोक कुमार गोयल गांव जिदा पहुंचे। जहां सहारा टीम ने परिजनों की उपस्थिति में पीपीई किटें पहन कर पूर्ण सम्मान के साथ मृतक सुखदेव सिंह का शमशान भूमि में संस्कार कर दिया। इसी तरह गुरू गोबिंद सिंह मेडिकल कालेज फरीदकोट में चमकीला सिंह पुत्र जौन सिंह 32 वर्ष निवासी बीड़ तालाब बस्ती नंबर 6 बठिंडा जिसे कोरोना के कारण 12 नवंबर को बठिंडा सिविल अस्पताल मंे दाखिल करवाया गया था स्थिति बिगड़ने पर 18 नवंबर को फरीदकोट मेडिकल कालेज में दाखिल करवाया गया की 20 नवंबर की प्रात कोरोना कारण मृत्यु हो गई। जिला प्रशासन द्वारा सहारा हैल्पलाईन को सूचना मिलने पर सहारा जनसेवा की लाईफ सेविंग टीम के सदस्य मनी कर्ण शर्मा, जग्गा सहारा, तिलकराज व हरबंस सिंह ने स्थानीय शमशान भूमि दाना मंडी में चमकीला सिंह का शव लाकर सहारा टीम ने पीपीई किटें पहन कर संस्कार कर दिया।

Leave A Reply

Your email address will not be published.