स्टेज पर बुलाकर अध‍िकारी का किया अपमान, फांसी लगाकर कर ली खुदकुशी

मृतक ग्राम विकास अधिकारी त्रिवेंद्र कुमार का मरने से पहले का एक वीडियो सामने आया है जिसमें भारतीय किसान यूनियन के नेता राकेश कुमार सिंह और श्यामू शुक्ला उनको अपने मंच पर बुलाकर काफी अपशब्दों से जलील कर रहे हैं जिसका वह उन नेताओं के जवाब दे रहे हैं.

0 999,118

 

लखीमपुर खीरी . जिले में एक ग्राम विकास अधिकारी ने भारतीय क‍िसान यून‍ियन नेता व 2 ग्राम प्रधानों के दबाव व उत्पीड़न के चलते अपने ही घर में कमरे में फांसी लगाकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली. मऊ जिले का रहने वाला त्रिवेंद्र कुमार लखीमपुर खीरी जिले के कुम्भी गांव में ग्राम विकास अधिकारी के पद पर तैनात था.मृतक ग्राम विकास अधिकारी त्रिवेंद्र कुमार की जेब से सुसाइड नोट बरामद हुआ है जिसमें दो प्रधानों व किसान यूनियन के नेता द्वारा उत्पीड़न किये जाने का जिक्र है.

मृतक ग्राम विकास अधिकारी त्रिवेंद्र कुमार का मरने से पहले का एक वीडियो सामने आया है जिसमें भारतीय किसान यूनियन के नेता राकेश कुमार सिंह और श्यामू शुक्ला उनको अपने मंच पर बुलाकर काफी अपशब्दों से जलील कर रहे हैं जिसका वह उन नेताओं के जवाब दे रहे हैं.लखीमपुर खीरी जिले के कुंभी ब्लॉक के अमीन नगर में पिछले दिनों हुई एक किसान पंचायत के दौरान भारतीय किसान यूनियन लोकतांत्रिक संगठन के प्रदेश अध्यक्ष राकेश कुमार सिंह और जिला अध्यक्ष श्यामू शुक्ला के नेतृत्व में एक बैठक चल रही थी. इसी दौरान भारतीय किसान यूनियन के नेताओं ने इलाके के ग्राम विकास अधिकारी त्रिवेंद्र कुमार को अपने मंच पर बुलाया.

ग्राम विकास अधिकारी, नेताओं के कड़वे शब्दों का सामना करने लगे. इन्हीं सब चीजों से आहत होकर ग्राम विकास अधिकारी ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है.ग्राम प्रधान व किसान यूनियन के नेता द्वारा प्रताड़ित किए जाने पर अपने साथी द्वारा आत्महत्या करने से गुस्साए ग्राम विकास अधिकारियों ने कलम बंद हड़ताल की घोषणा करते हुए कहा क‍ि जब तक मृतक ग्राम विकास अधिकारी को न्याय नहीं मिल जाता है तब तक हड़ताल जारी रखने की चेतावनी दी है.

घटना की जानकारी मिलने के बाद मौके पर पहुंचे पुलिस के अधिकारियों ने मृतक ग्राम विकास अधिकारी के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और जांच शुरू कर दी है.

Leave A Reply

Your email address will not be published.