Indian Air Force ने जारी किया Balakot में Airstrike का वीडियो, पाक के मुंह पर तमाचा

आपको बता दें कि बालाकोट एयरस्ट्राइक के बाद पाकिस्तान ने दावा किया था कि भारतीयम हमले में उसे किसी तरह का नुकसान नहीं हुआ था. पिछले दिनों पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने संयुक्त राष्ट्र के अधिवेशन में भी बालाकोट एयरस्ट्राइक में किसी नुकसान से इनकार किया था. पाकिस्तान ये कहता रहा है कि कोई आतंकी नहीं मारा गया. सिर्फ कुछ पेड़ तबाह हुए थे और पक्षी मारे गए थे. लेकिन अब भारत ने दुनिया के सामने एयरस्ट्राइक का सबूत दे दिया है.

0 998,781

भारतीय Indian Air Force ने पाकिस्तान के मुंह पर करारा तमाचा जड़ते हुए बालाकोट एयरस्ट्राइक का वीडियो जारी किया है. अब तक पाकिस्तान दुनिया के सामने ढोल पीट रहा था कि भारतीय वायुसेना ने सिर्फ दरख्तों पर बम गिराए हैं. लेकिन आज भारतीय रणबांकुरों के शौर्य का सबूत दुनिया के सामने आ गया है. बता दें कि इसी साल 26 फरवरी को वायुसेना ने आतंकी कैंप पर एयर स्ट्राइक की थी. 14 फरवरी को पुलवामा में आतंकियों ने सीआरपीएफ के काफिले पर हमला किया था. इसका बदला लेते हुए वायुसेना ने बालाकोट में आतंकी कैंप को तबाह कर दिया. 

नई दिल्ली: भारतीय वायुसेना ने पाकिस्तान के झूठ को बेनकाब करते हुए बालाकोट एयरस्ट्राइक का सबूत पेश किया है. वायुसेना ने बालाकोट में आतंकी कैंप पर किए गए एयरस्ट्राइक का प्रमोशनल वीडियो जारी किया है. अपने वीडियो में एयरफोर्स ने न सिर्फ हमले के फुटेज जारी किए हैं, बल्कि हमले की तैयारी की तस्वीरें भी पेश की हैं. इसके वीडियो के जारी होने के साथ ही पाकिस्तान दुनिया के सामने बेनकाब हो गया है. इस मौके पर एयर चीफ मार्शल आरकेएस भदौरिया ने कहा कि हम किसी भी चुनौती से निपटने के लिए तैयार है.

 

पाकिस्तान ये कहता रहा है कि कोई आतंकी नहीं मारा गया

 

आपको बता दें कि बालाकोट एयरस्ट्राइक के बाद पाकिस्तान ने दावा किया था कि भारतीयम हमले में उसे किसी तरह का नुकसान नहीं हुआ था. पिछले दिनों पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने संयुक्त राष्ट्र के अधिवेशन में भी बालाकोट एयरस्ट्राइक में किसी नुकसान से इनकार किया था. पाकिस्तान ये कहता रहा है कि कोई आतंकी नहीं मारा गया. सिर्फ कुछ पेड़ तबाह हुए थे और पक्षी मारे गए थे. लेकिन अब भारत ने दुनिया के सामने एयरस्ट्राइक का सबूत दे दिया है.

 

एयरस्ट्राइक में मारे गए थे 250 से ज्यादा आतंकी

 

याद रहे कि भारतीय वायेसना ने इसी साल 26 फरवरी को बालाकोट में आतंकी कैंप पर एयरस्ट्राइक किया था. जिसमें बालाकोट में कई आतंकी कैंप तबाह कर दिए गए थे. 250 से ज्यादा आतंकी भी मारे गए थे. ये एयरस्ट्राइक 14 फरवरी को पुलवामा में हुए आतंकी हमले के जवाब में था. पुलवामा में सीआरपीएफ के काफिले पर हुए आतंकी हमले में 40 से ज्यादा जवान मारे गए थे. इस हमले के बाद में देश भर में रोष का माहौल था. पूरे देश की मांग की कि आतंकियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई हो. इसी का बदला लेते हुए वायुसेना ने एयर स्ट्राइक को अंजाम दिया था.

 

बालाकोट के कैंप में जैश के आतंकियों को दी जाती थी ट्रेनिंग

 

वायुसेना ने प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान ये वीडियो दिखाया कि किस तरह से उन्होंने बालाकोट में एयर स्ट्राइक को अंजाम दिया था. वायुसेना ने कहा कि वह हमेशा भारत की सुरक्षा के लिए तैयार है. बालाकोट में जिस आतंकी कैंप को निशाना बनाया गया था वहां जैश के आतंकियों को ट्रेनिंग दी जाती थी. आतंकियों ने सीआरपीएफ के काफिले पर फिदायीन हमला किया था.

 

पुलवामा हमले के ठीक बाद पाकिस्तानी आतंकी संगठन जैश ए मोहम्मद ने खुद कबूल किया था कि हमले को उसकी तरफ से अंजाम दिया गया है. जबकि पाकिस्तान ये मामने से इनकार करता रहा है कि पुलवामा हमले में जैश का हाथ है. भारत ने इसको लेकर पाकिस्तान को साक्ष्य उपलब्ध कराए लेकिन दोहरे चरित्र वाले पाकिस्तान ने इसे मानने से इनकार कर दिया.

Leave A Reply

Your email address will not be published.