आयुष्मान खुराना-विक्की कौशल को नेशनल अवॉर्ड, बॉलीवुड से बधाइयों का तांता

अंधाधुन साल 2018 की बेस्ट फिल्मों में से एक है, जिसकी चर्चा देश-विदेश में हुई थी. वहीं उरी: द सर्जिकल स्ट्राइक इस साल की सबसे फेमस फिल्मों में से एक है, जिसके जरिए विक्की कौशल नेशनल क्रश बन गए. इन दोनों फिल्मों को दर्शकों और क्रिटिक्स से बराबर की वाहवाही मिली.

 

नई दिल्ली। आदित्य धर के निर्देशन में बनी फिल्म उरी: द सर्जिकल स्ट्राइक ने 66वें नेशनल फिल्म अवॉर्ड्स में अपना दबदबा बनाने में कामयाबी हुई है. फिल्म ने बेस्ट एक्टर और बेस्ट डायरेक्टर समेत 4 नेशनल अवॉर्ड्स हासिल किए है. इस फिल्म में विक्की कौशल, यामी गौतम, कीर्ति कुल्हाड़ी और मोहित रैना जैसे सितारे नजर आए थे.

दिल्ली में एक प्रेस कांफ्रेंस में 66वें नेशनल अवॉर्ड्स की अनाउंसमेंट हुई. इसमें उरी को बेस्ट बैकग्राउंड म्यूजिक, बेस्ट साउंड डिजाइन और बेस्ट डायरेक्शन का नेशनल अवॉर्ड मिला है. इसके अलावा इस फिल्म के लिए विक्की कौशल को बेस्ट एक्टर का अवॉर्ड दिया गया. बेस्ट एक्टर के लिए दो एक्टर्स को अवॉर्ड मिला. अंधाधुन के एक्टर आयुष्मान खुराना को भी बेस्ट एक्टर का अवॉर्ड दिया गया.

ये फिल्म भारतीय आर्मी द्वारा साल 2016 में की गई सर्जिकल स्ट्राइक पर आधारित थी. फिल्म में विक्की कौशल ने मेजर विहान शेरगिल का किरदार निभाया था. उरी ने भारत में ही नहीं बल्कि विदेशों में भी सफलता का झंडा गाड़ा था. इस फिल्म ने दस दिनों में ही 100 करोड़ का बिजनेस किया था. उरी ने भारत में करीब 289.68 करोड़ की कमाई की थी और इस फिल्म का टोटल कलेक्शन 342.06 करोड़ था.

Related image

शुक्रवार, 9 अगस्त को एक प्रेस कांफ्रेंस में 66वें नेशनल फिल्म अवॉर्ड्स की घोषणा की गई. साल 2018 से लेकर 2019 की शुरुआत में आई कई फीचर और गैर फीचर फिल्मों में अलग अलग कैटेगरी में अवॉर्ड मिले. इस बार बेस्ट एक्टर की कैटेगरी में एक साथ दो एक्टर्स को अवॉर्ड देने की घोषणा हुई.

साल 2018 में आई फिल्म अंधाधुन के लिए आयुष्मान खुराना और 2019 में आई उरी: द सर्जिकल स्ट्राइक के लिए विक्की कौशल को बेस्ट एक्टर का नेशनल अवॉर्ड देने की घोषण हुई. अंधाधुन साल 2018 की बेस्ट फिल्मों में से एक है, जिसकी चर्चा देश-विदेश में हुई थी. वहीं उरी: द सर्जिकल स्ट्राइक इस साल की सबसे फेमस फिल्मों में से एक है, जिसके जरिए विक्की कौशल नेशनल क्रश बन गए. इन दोनों फिल्मों को दर्शकों और क्रिटिक्स से बराबर की वाहवाही मिली.


बता रहे हैं विभिन्न कैटेगरी में किन फिल्मों और कलाकारों को नेशनल अवॉर्ड से सम्मानित किया गया.

  • सिनेमा पर श्रेष्ठ किताब- मनो प्रार्थना पुल्ले (स्पेशल मेंशन)
  • बेस्ट फिल्म क्रिटिक- ब्लेश जॉनी (मलयालम), अनंत विजय (हिंदी)

नॉन फीचर फिल्म कैटेगरी-

  • फिमिली वैल्यूज पर बनी बेस्ट फिल्म- चलो जीते हैं
  • बेस्ट स्टोरी फिक्शन फिल्म- कसाब
  • सोशल जस्टिस फिल्म- व्हाई मी, एकांत
  • बेस्ट इन्वेस्टिगेशन फिल्म- अमोली
  • बेस्ट स्पोर्ट्स मूवी- स्विमिंग थ्रू द डार्कनेस
  • बेस्ट एजुकेशनल फिल्म- सरला विराला
  • सामाजिक मुद्दों पर बनी श्रेष्ठ मूवी- Talate Kunji
  • पर्यावरण पर बनी बेस्ट फिल्म- द वर्ल्ड मोस्ट फेमस टाइगर
  • बेस्ट प्रमोशनल फिल्म- रिडिसकवरिंग जहन्नुम
  • विज्ञान और आधुनिकरण पर बनी श्रेष्ठ फिल्म- जीडी नायडू, द एडिशन ऑफ इंडिया
  • बेस्ट आर्ट एंड कल्चर फिल्म- मुनकर
  • नॉन फीचर फिल्म के डेब्यू फिल्म निर्देशक- Feluda
  • बेस्ट नॉन फीचर फिल्म- सनराइज, द सीक्रेट लाइफ ऑफ फ्रॉग्स

फीचर फिल्म्स-

  • वो कलाकार जिन्हें स्पेशल मेंशन मिला- श्रुति हरिहरण, चंद्रचूण राय, जॉसी जॉसेफ, सावित्री
  • बेस्ट राजस्थानी फिल्म- टर्टल
  • बेस्ट पंचांग फिल्म- इन द लैंड ऑफ पॉजनेस वुमन
  • बेस्ट गारो फिल्म- अन्ना
  • बेस्ट मराठी फिल्म- भोंगा
  • बेस्ट तमिल फिल्म- बरम
  • बेस्ट हिंदी फिल्म- अंधाधुन
  • बेस्ट उर्दू फिल्म- हामिद
  • बेस्ट बंगाली फिल्म- एक जे चिलो राजा
  • बेस्ट मलयालम फिल्म- सूडानी फ्रॉम नाइजेरिया
  • बेस्ट तेलुगू फिल्म-महनती
  • बेस्ट कन्नड़ फिल्म- नथीचरामी
  • बेस्ट कोंकणी फिल्म- अमोरी
  • बेस्ट असमिया फिल्म- बुलबुल कैन सिंग
  • बेस्ट पंजाबी फिल्म- हरजीता
  • बेस्ट गुजराती फिल्म-  रीवा
  • बेस्ट कोरियोग्राफी- क्रुति महेश मिद्या, ज्योती डी तोमर ( घूमर सॉन्ग, पद्मावत)
  • बेस्ट स्पेशल एफेक्ट- Awe, KGF
  • बेस्ट म्यूजिक डायरेक्शन- संजय लीला भंसाली (पद्मावत)
  • बेस्ट बैकग्राउंड म्यूजिक अवॉर्ड- उरी- द सर्जिकल स्ट्राइक
  • बेस्ट मेकअप आर्टिस्ट- रंजीत (Awe)
  • बेस्ट कॉस्ट्यूम डिजाइनर- राजश्री पटनायक, वरुण शाह, अर्चना राव (महानती)
  • बेस्ट एक्शन मूवी- KGF चैप्टर 1
  • बेस्ट लिरिक्स- नथीचरामी
  • बेस्ट प्रोडक्शन डिजाइन- कामरा संभवम
  • बेस्ट एडिटिंग- नथिचरामी
  • बेस्ट लोकेशन साउंड- Tendlya
  • बेस्ट साउंड डिजाइन- उरी: द सर्जिकल स्ट्राइक
  • बेस्ट मिक्स्ड ट्रैक- रंगस्थलम
  • बेस्ट ऑरिजनल स्क्रीनप्ले- Chi La Sow
  • बेस्ट एडॉप्टेड स्क्रीनप्ले- अंधाधुन
  • बेस्ट डायलॉग- तारीख

  • बेस्ट सिनेमेटोग्राफी- ओलू, मलयालम, एमजे राधाकृष्णन
  • बेस्ट फीमेल प्लेबैक सिंगर- बिंदु मणी ( मायावी मनावे- नथिचरमी)
  • बेस्ट मेल प्लेबैक सिंगर- अरिजीत सिंह ( बिनते दिल- पद्मावत )
  • सोशल इश्यू पर बनी बेस्ट फिल्म- पैडमैन
  • बेस्ट सपोर्टिंग एक्ट्रेस- सुरेखा सिकरी ( बधाई हो )
  • बेस्ट सपोर्टिंग एक्टर- स्वानंद किरकिरे ( चुंबक )
  • बेस्ट एक्टर- आयुष्मान खुराना (अंधाधुन) , विक्की कौशल (उरी)
  • बेस्ट एक्ट्रेस- Keerthy Suresh (महानती)
  • बेस्ट डायरेक्शन- आदित्य धर (उरी: द सर्जिकल स्ट्राइक)

  • बेस्ट फीचर फिल्म: हिलारो (गुजराती)
  • बेस्ट चिल्ड्रेन फिल्म- Sa.Hi.Pra.Shaale, Kasaragodu
  • बेस्ट चाइल्ड एक्टर्स- पीवी रोहित (Ondalla Eradalla), समीप सिंह ( हरजीता), तल्हा अरशद रेशी (हामिद), श्रिनिवास पोकाले (नाल)
  • पर्यावरण संरक्षण पर बनी श्रेष्ठ फिल्म- पानी
  • राष्ट्रीय एकाकीकरण के लिए नरगिस दत्त अवॉर्ड- Ondalla Eradalla
  • होलसेल एंटरटेनमेंट प्रोवाइड कराने वाली पॉपुलर फिल्म- बधाई हो
  • जूरी अवॉर्ड- केदारा (बंगाली), हिलारो (गुजराती)
  • एक निर्देशक के तौर पर डेब्यू करने वाली श्रेष्ठ फिल्म को इंदिरा गांधी अवॉर्ड- सुधाकर रेड्डी याकांथी (नाल)

दोनों ही फिल्मों में एक्टर्स का काम भी तारीफ के काबिल था और इसलिए आज आयुष्मान और विक्की के नेशनल अवॉर्ड जीतने पर ना केवल उनके फैंस बल्कि बॉलीवुड के सितारे भी दिल खोलकर बधाइयां दे रहे हैं. आइए जानते हैं किस स्टार ने क्या कहा-

Leave A Reply

Your email address will not be published.