योगी ने किया राम की प्रतिमा का अनावरण, बोले- भव्य मंदिर बने, यही हमारी कामना

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज अयोध्या पहुंचे और भगवान राम की काष्ठ की प्रतिमा का अनावरण किया. कर्नाटक शैली में बनी यह प्रतिमा रामनगरी अयोध्या की शोभा बढ़ाने वाली होगी.

0 800,408

अयोध्या। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज अयोध्या पहुंचे और भगवान राम की काष्ठ की प्रतिमा का अनावरण किया. कर्नाटक शैली में बनी यह प्रतिमा रामनगरी अयोध्या की शोभा बढ़ाने वाली होगी. महंत नृत्य गोपाल दास के 81वें जन्मदिवस समारोह में हिस्सा लेने के बाद सीएम योगी राम की इस प्रतिमा का अनावरण किया. यह आदमकद प्रतिमा 7 फीट की है, जिसको राष्ट्रपति पुरस्कार से भी नवाजा जा चुका है.

पूज्य संतो ने अपना आशीर्वाद मोदी जी को दिया है. ये भारत को दुनिया की महाशक्ति बनाएगा

इस दौरान सीएम योगी ने कहा कि इस वर्ष क़े अंदर बड़ी घटनाएं हुई हैं. सभी पूज्य संतो ने अपना आशीर्वाद मोदी जी को दिया है. ये भारत को दुनिया की महाशक्ति बनाएगा. जो लोग नकारात्मक राजनीति कर रहे थे,  जनता ने उन्हें खारिज किया. देश सुरक्षित है तो धर्म सुरक्षित है. दुनियाभर की अपेक्षाओं के अनुसार भगवान राम की भव्य मंदिर बने, यही हमारी कामना है.

संविधान की मूल प्रति में भगवान राम का चित्र है. कृष्ण का संदेश था लेकिन 47 के बाद सरकारों ने राम के नाम से परहेज किया

योगी ने कहा कि संविधान की मूल प्रति में भगवान राम का चित्र है. कृष्ण का संदेश था लेकिन 47 के बाद सरकारों ने राम के नाम से परहेज किया. आज अयोध्या में विकास की योजनाएं चल रही है. पूरी दुनिया में अयोध्या की पहचान रामजन्म भूमि से है. हम सबका एक ही लक्ष्य होना चाहिए वो है राष्ट्रधर्म का लक्ष्य होना चाहिए.

काष्ठ की प्रतिमा को अयोध्या शोध संस्थान के शिल्प संग्रहालय में स्थापित किया जाएगा

भगवान राम की इस काष्ठ की प्रतिमा को अयोध्या शोध संस्थान के शिल्प संग्रहालय में स्थापित किया जाएगा. यह प्रतिमा कर्नाटक के कावेरी कर्नाटक स्टेट आर्ट्स एवं क्राफ्ट इंपोरियम से खरीदी गई. भगवान राम की इस प्रतिमा को काष्ठ कला की एक दुर्लभ कृति माना जा रहा है.

  • इस प्रतिमा को बनाने वाले कारीगरों का कहना है कि इसको बनाने में 3 साल से अधिक का समय लगा है. साधू-संतों द्वारा अयोध्या में राम मंदिर निर्माण की मांग के बीच योगी आदित्यनाथ इस काष्ठ की प्रतिमा का अनावरण करने जा रहे हैं.
  • इससे पहले योगी सरकार ने अयोध्या में भगवान राम की 221 मीटर ऊंची कांस्य की प्रतिमा लगाने का ऐलान कर चुकी है. इस पर काम भी शुरू हो चुका है. इसमें 151 मीटर की प्रतिमा होगी और सके ऊपर 20 मीटर ऊंचा छत्र बनेगा और नीचे 50 मीटर ऊंचा बेस बनेगा. इसमें राम कथा का म्यूजियम, लाइब्रेरी, राम जन्मभूमि मंदिर का इतिहास दर्शाने वाली सामग्री व देश विदेश की राम लीलाओं से जुड़े दुर्लभ चित्र लगाए जाएंगे.
  • वहीं, भगवान राम की काष्ठ की प्रतिमा के अनावरण को लेकर बाबरी मस्जिद के मुद्दई इकबाल अंसारी का कहना है कि हम इसका स्वागत करते हैं. जो सीएम योगी आदित्यनाथ ने कर दिखाया, वैसा किसी मुख्यमंत्री ने नहीं किया. साथ ही इकबाल अंसारी ने राम जन्मभूमि-बाबरी मस्जिद विवाद के जल्द से जल्द सुलझने की उम्मीद जताई.
Leave A Reply

Your email address will not be published.