योगी आदित्यनाथ ने कहा- बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे के पास बनेगा रक्षा निर्माण कॉरिडोर

आदित्यनाथ ने कहा कि प्रयागराज कुंभ, दीपोत्सव और वाराणसी में प्रवासी भारतीय दिवस जैसे अद्भुत कार्यक्रम आयोजित करने के अलावा उनकी सरकार ने कई अन्य कार्य किए हैं.

0 999,117

मुंबईः उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा है कि बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे के पास रक्षा कॉरिडोर का निर्माण किया जाएगा. मुंबई के वर्ल्ड हिंदू इकोनॉमिक फोरम में बोलते हुए यूपी के मुख्यमंत्री ने कहा कि इस कॉरिडोर के निर्माण के बाद भारत रक्षा उत्पादन के क्षेत्र में आत्मनिर्भर बन सकता है. आदित्यनाथ ने कहा, ‘‘फरवरी 2020 में रक्षा प्रदर्शनी का आयोजन किया जाएगा जिसमें सौ से अधिक कंपनियों भाग लेंगी.’’

 

यूपी के मुख्यमंत्री ने कहा, ”उत्तर प्रदेश रक्षा उत्पादन में भारत को आत्मनिर्भर बनाने में योगदान करेगा.”

 

आदित्यनाथ ने कहा कि प्रयागराज कुंभ, दीपोत्सव और वाराणसी में प्रवासी भारतीय दिवस जैसे अद्भुत कार्यक्रम आयोजित करने के अलावा उनकी सरकार ने कई अन्य कार्य किए हैं. उन्होंने बताया कि भ्रष्टाचार मुक्त प्रशासन देने और अच्छी कानून-व्यवस्था मुहैया कराने पर उन्होंने ध्यान केंद्रित किया है.

 

मेरठ-प्रयागराज एक्सप्रेस वे का निर्माण अगले साल से होगा शुरू

 

उन्होंने कहा कि मेरठ-प्रयागराज एक्सप्रेस वे का निर्माण अगले साल से शुरू होगा. राज्य के सभी 75 जिलों में चार लेन का मार्ग होगा. इसके अलावा बुंदेलखंड एक्सप्रेस वे की भी योजना बनाई गई है.

 

योगी आदित्यनाथ ने कहा, ‘‘2017 से पहले उत्तर प्रदेश में केवल दो शहरों के बीच हवाई संपर्क था और अब यह संख्या 6 हो गई है. राज्य में 11 नये हवाई अड्डे और दो अंतरराष्ट्रीय ग्रीनफील्ड हवाई अड्डे की योजना बनाई गई है. तीन शहरों में मेट्रो है.’’

 

उन्होंने कहा, ‘‘उत्तर प्रदेश में अपार संभावनाएं हैं.’’ उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश में पिछले दो साल में पांच लाख करोड़ के निवेश प्रस्ताव मिले हैं जिनमें से दो लाख करोड़ रुपये लागू हो चुके हैं. मुख्यमंत्री ने कहा कि उन्होंने अयोध्या और नोएडा से जुड़ी मनहूसी वाली मान्यता को तोड़ा है.

 

राज्य सरकार नवेशकों को लुभाने की नीति पर काम कर रही है

 

उन्होंने कहा, ‘‘किसी भी मुख्यमंत्री (उत्तर प्रदेश के) ने धर्मनिरपेक्ष विश्वसनीयता खोने के डर से अयोध्या का दौरा नहीं किया और कुर्सी जाने के भय से नोएडा नहीं गया. 2017 के बाद मैंने दोनों शहरों का अक्सर दौरा किया.’’

 

उन्होंने कहा, ‘‘हमने निवेशक हितैषी नीतियां अपनाई हैं. उत्तरप्रदेश 2017 से पहले चुनौतीपूर्ण था. राज्य की पहचान अराजकता और माफिया राज के तौर पर थी. राज्य के युवक राज्य से बाहर अपनी पहचान छिपाते थे.’’

इस साल 15 जनवरी से चार मार्च तक चले प्रयागराज कुंभ का जिक्र करते हुए आदित्यनाथ ने कहा कि पवित्र स्नान के लिए 24 करोड़ से अधिक लोगों ने वहां का दौरा किया. मुख्यमंत्री ने अयोध्या में दीपोत्सव और वाराणसी में प्रवासी भारतीय दिवस की उपलब्धियों का भी जिक्र किया.

Leave A Reply

Your email address will not be published.