प्रयागराज में मनाया जा रहा है गुरुपूर्णिमा का पर्व, 149 साल बाद बना है ऐसा संयोग
बता दें कि चंद्रगहण आज रात 1 बजकर 32 मिनट से 4 बजकर 30 मिनट तक रहेगा और नौ घंटे पहले ही सूतक लग जाएगा, जिसके चलते गुरु पूजन दोपहर चार बजे तक ही किया जा सकेगा.
प्रयागराज: संगम नगरी प्रयागराज में भी गुरुपूर्णिमा का पर्व पूरी आस्था और विश्वास के साथ मनाया जा रहा है. इस मौके पर गुरु शिष्य के परम्परा वाले गुरुकुलों, मठों और मंदिरों में गुरुओं की पूजा अर्चना हो रही है. गुरु-शिष्य की सनातनी परम्परा को आगे बढ़ाते हुए शिष्य अपने गुरुओं से आशीर्वाद भी प्राप्त कर रहे हैं. इस मौके पर लोगों ने संगम में डुबकी भी लगाई.
Prayagraj: Devotees offer prayers and take holy dip on the occasion of #GuruPurnima at 'Triveni Sangam.' pic.twitter.com/Xrzow1lzq8
— ANI UP (@ANINewsUP) July 16, 2019
गुरु पूर्णिमा के मौके पर प्रयाग के विश्व प्रसिद्ध श्री मठ बाघम्बरी गद्दी में भी श्री गुरु पूर्णिमा महोत्सव का भव्य आयोजन किया गया. इस बार की गुरु पूर्णिमा पर चंद्रग्रहण पड़ने से इस गुरु पर्व का महत्व कई गुना बढ़ गया है. यह दुर्लभ संयोग करीब 149 साल बाद बन रहा है. श्री मठ बाघम्बरी गद्दी में भक्त पूरी श्रद्धा के साथ अपने गुरु पीठाधीश्वर बाघम्बरी मठ महन्त नरेन्द्र गिरी का चरण वन्दना कर रहे हैं और गुरु को दक्षिणा भी समर्पित कर रहे हैं.
इस मौके पर कई शिष्य अपने गुरुओं से दीक्षा भी ग्रहण करते हैं. इस मौके पर बाघम्बरी मठ में विशाल भण्डारे का भी आयोजन किया गया है. इस बार बाघम्बरी मठ में गुरु पूर्णिमा के अवसर पर डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्या और यूपी के कानून मंत्री वृजेश पाठक भी पहुंच रहे हैं.