लखनऊ में बड़ा हादसा: नगराम इलाके में पिकअप वैन इंदिरा नहर में गिरी, 7 बच्चे लापता

आईजी रेंज लखनऊ एसके भगत ने कहा कि 29 लोगों को ले जा रही एक गाड़ी नहर में गिर गई, 22 लोगों को बचाया जा चुका है, 7 बच्चे अभी भी लापता हैं. एनडीआरएफ, एसडीआरएफ और स्थानीय गोताखोरों की टीम बचाव अभियान में लगी हुई है.

0 833,691

नई दिल्ली: उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में शादी समारोह से वापास लौट रही एक गाड़ी इंदिरा नहर में गिर गई. गाड़ी में 29 लोग सवार थे, जिसमें महिलाएं और बच्चे भी शामिल हैं. आईजी रेंज लखनऊ एसके भगत ने कहा कि 29 लोगों को ले जा रही एक गाड़ी नहर में गिर गई, 22 लोगों को बचाया जा चुका है, 7 बच्चे अभी भी लापता हैं. एनडीआरएफ, एसडीआरएफ और स्थानीय गोताखोरों की टीम बचाव अभियान में लगी हुई है.

हादसे का शिकार हुए लोग बाराबंकी के लोनी कटरा थाने के सराय पांडे गांव के रहने वाले थे. इस हादसे में महिला व पुरुष सकुशल नहर से निकाल लिए गया लेकिन सात बच्चे अभी भी लापता हैं. जिनकी तलाश की जा रही है.

ये हादसा लखनऊ के नगराम थाना के पटवा खेड़ा गांव के पास हुआ है. मौके पर पुलिस के बड़े अधिकारी फोर्स और एनडीआरएफ की टीम मौजूद है. राहत और बचाव का कार्य जारी है.

Leave A Reply

Your email address will not be published.