हाथरस कांड: चंद्रशेखर बोले- अबतक पीड़ित परिवार से क्यों नहीं मिले CM, कब होगा DM पर एक्शन?

हाथरस गैंगरेप कांड को लेकर देश में लगातार राजनीतिक बहस जारी है. इस मामले की एसआईटी जांच हो रही है और राज्य सरकार ने सीबीआई जांच की सिफारिश की है.

0 1,000,317
  • हाथरस कांड पर भीम आर्मी चीफ चंद्रशेखर का बयान
  • पीड़िता को सीबीआई जांच पर भरोसा नहीं: चंद्रशेखर
  • हाथरस में जातीय पंचायत को इजाजत क्यों: चंद्रशेखर

हाथरस गैंगरेप कांड को लेकर देश में लगातार राजनीतिक बहस जारी है. इस मामले की एसआईटी जांच हो रही है और राज्य सरकार ने सीबीआई जांच की सिफारिश की है. बुधवार को इस मसले पर भीम आर्मी के प्रमुख चंद्रशेखर ने आजतक से बात की. चंद्रशेखर ने कहा कि सरकार न्याय नहीं दे सकती है तो आरोप लगा रही है. लंबे वक्त तक केस दर्ज नहीं हुआ, 14 दिन तक मुख्यमंत्री क्या कर रहे थे.

चंद्रशेखर बोले कि अगर मामला कोर्ट में है तो जातीय पंचायत क्यों हो रही है, जिन्होंने गलत किया है उन्हें सजा मिले. पीड़िता के परिवार को सीबीआई पर भरोसा नहीं है इसलिए जज की निगरानी में जांच जरूरी है. यूपी सरकार सिर्फ मुद्दे को भटका रही है, आधी रात को पीड़िता को जला दिया और घर वालों को बंद कर दिया गया.

भीम आर्मी चीफ ने कहा कि कल को हाथरस में कुछ भी हो जाए और भीम आर्मी पर आरोप लगाया जा सकता है. अबतक पीड़ित परिवार गांव में क्यों है, अगर सीबीआई को जांच दे दी गई है तो एसआईटी को एक्सटेंशन क्यों दिया गया है.

भीम आर्मी प्रमुख ने कहा कि मुख्यमंत्री ने अबतक क्यों पीड़ित परिवार को लखनऊ नहीं बुलाया, क्या दलितों से बदबू आती है? उन्होंने कहा कि कल को इस मामले को ऑनर किलिंग घोषित किया जा सकता है.

‘छवि बचाने की कोशिश में जुटी सरकार’
भीम आर्मी प्रमुख ने कहा कि सरकार कह रही है रेप नहीं हुआ, शव को जबरदस्ती जलाया गया, परिवार को बंद किया गया. जिसके बाद लोगों में गुस्सा आया, फिर सरकार ने तीन दिन तक विचार करने के बाद मामले का पूरा एंगल बदल दिया गया. अब सरकार अपनी छवि बचाने की कोशिश कर रही है. अगर कोई दोषी है तो सरकार सजा दे दे. चंद्रशेखर ने पूछा कि अगर सीबीआई को जांच दे दी गई तो फिर SIT क्यों जांच कर रही है.

‘अबतक नौकरी क्यों नहीं दी गई’
भीम आर्मी चीफ चंद्रशेखर ने कहा कि यूपी सरकार को पीड़िता के परिवार को लखनऊ बुलाना चाहिए. क्राइम सीन पर जितने सबूत थे वो खत्म किए गए, एसआईटी वहां पर लोगों को धमका रही है. भीम आर्मी प्रमुख ने कहा कि आज किसान पंजाब बंद किए हुए हैं, जब विवेक तिवारी के परिवार को 48 घंटे में नौकरी मिल गई थी तो फिर यहां पीड़िता के परिवार को क्यों नहीं मिली. अगर इस मामले पर भारत बंद करना होगा तो बता कर करूंगा.

चंद्रशेखर ने कहा कि मैं जहां भी पीड़ितों के लिए आवाज उठाता हूं वहां पर केस हो जाता है. मैं केस से नहीं डरता हूं. हाथरस में लगातार कुछ जाति के लोग पंचायत कर रहे हैं, लेकिन अगर मैं पांच लोगों को लेकर जाता हूं तो माहौल खराब हो जाता है.

उन्होंने पूछा कि मुख्यमंत्री अबतक मुलाकात करने क्यों नहीं गए? क्या एडीजी लॉ एंड ऑर्डर को रेप की परिभाषा पता है. बलरामपुर की घटना को लेकर चंद्रशेखर ने कहा कि हमारी पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव बलरामपुर गए, पार्टी सिर्फ एक व्यक्ति की नहीं है. भीम आर्मी प्रमुख बोले कि मेरे लिए कांग्रेस-भाजपा एक है, क्योंकि हर सरकार दलितों के साथ अन्याय कर रही है.

Leave A Reply

Your email address will not be published.