सीतापुर: दरी फैक्ट्री में हुआ गैस रिसाव, दम घुटने से 7 लोगों की मौत

सूचना के बाद जिला प्रशासन और पुलिस में हड़कंप मच गया. मौके पर पुलिस और प्रशासन के आला अधिकारी और भारी फोर्स पहुंच गई है. गैस के रिसाव से 3 बच्चों समेत 7 लोगों की मौत, इनमें 5 एक ही परिवार के

0 999,111

सीतापुर. उत्तर प्रदेश के सीतापुर (Sitapur) से बड़ी खबर आ रही है. यहां एक दरी फैक्ट्री में गैस रिसाव की सूचना है. इस गैस रिसाव की चपेट में कई लोग आ गए, जिसमें 7 लोगों (Death) की मौत हो गई है. सीतापुर के बिसवां कोतवाली क्षेत्र के जलालपुर का ये मामला है. सूचना के बाद जिला प्रशासन और पुलिस में हड़कंप मच गया. मौके पर पुलिस और प्रशासन के आला अधिकारी और भारी फोर्स पहुंच गई है.

बताया जा रहा है दरी की रंगाई के लिए कैमिकल का इस्तेमाल किया जाता है, इसी से गैस रिसाव हुआ है. शुरुआती जानकारी के अनुसार सुबह करीब 8 बजे दरी की रंगाई के लिए जैसे ही कैमिकल का प्रयोग किया गया तो उसमें दम घुटने से 7 मजदूरों की मौत हो गई.

रंगाई के लिए लाए गए केमिकल से गैस लीक की आशंका।

थाना प्रभारी अजय रावत ने बताया कि इस फैक्ट्री के मालिक का नाम इजहारुल है। मौके पर रेस्क्यू में दिक्कतें आ रही हैं। स्वास्थ्य विभाग और प्रशासन की टीमें जांच के लिए अंदर आ रही हैं। गैस के असर से फैक्ट्री के आसपास 5 कुत्तों समेत मवेशियों की भी जान गई। इलाके में गंध फैलने से लोग दहशत में हैं।

गैस रिसाव के बाद फैक्ट्री में जगह-जगह शव पड़े मिले।

गार्ड का पूरा परिवार खत्म हुआ

कानपुर निवासी अतीक (50) फैक्ट्री में गार्ड की नौकरी करता था। उसका परिवार यहीं रहता था। अतीक के अलावा पत्नी सायरा (40), बेटी आयशा (12), बेटा अफरोज (8), फैशल (18 माह) की भी जान गई। इसके अलावा दो अन्य मृतकों की पहचान पहलवान और मामा के रूप में हुई।

Leave A Reply

Your email address will not be published.