लखनऊ: कमलेश तिवारी की हत्या पर साध्वी प्रज्ञा ने कहा- आहुति व्यर्थ नहीं जाएगी

लखनऊ के नाका इलाक़े में हिन्दू महासभा के नेता कमलेश तिवारी को दिनदहाड़े गोली मारकर आरोपी फरार हो गए. कमलेश चर्चा में तब आए थे, जब उन्होंने पैगम्बर इस्लाम मोहम्मद पर टिप्पणी की थी.

0 999,128

नई दिल्ली: लखनऊ के नाका इलाक़े में आज हिन्दू समाज पार्टी के नेता कमलेश तिवारी की दिनदहाड़े गोली मारकर हत्या कर दी गई. वारदात को अंजाम देकर आरोपी फरार हो गए. घायल कमलेश तिवारी को गम्भीर हालत में ट्रॉमा सेंटर ले जाया गया लेकिन डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. कमलेश तिवारी की हत्या के बाद उनके समर्थकों ने कई इलाकों में बवाल किया और बसों में तोड़फोड़ की. इस मामले पर भोपाल से बीजेपी सांसद साध्वी प्रज्ञा ठाकुर ने कहा कि इनकी चेतना सदैव हिन्दुओं मे चैतन्यता लाएगी.

साध्वी प्रज्ञा ने ट्वीट किया, ”श्री कमलेश जी तिवारी की नृशंस हत्या देश धर्म हिन्दुत्व के लिए बडा आघात है राष्ट्र, धर्म के निर्वहन की राह पर चलने वालों लोगो मे से एक इनकी आहुति व्यर्थ नहीं जायेगी.इनकी चेतना सदैव हिन्दुओं मे चैतन्यता लाएगी.मां भारती के लाल आपको शत शत नमन.”

 

जिस वक्त ये वारदात हुई कमलेश तिवारी की सुरक्षा में एक बुजुर्ग सिपाही था लेकिन वो दफ्तर के भीतर नहीं था. कमलेश तिवारी को दो गनर भी मिले हैं लेकिन दो दिन से वो आ नहीं रहे. पुलिस चश्मदीद के बयान और फोन डिटेल के आधार पर आरोपियों की तलाश में जुटी है. बता दें कि हिंदू समाज पार्टी बनाने से पहले कमलेश तिवारी हिंदू महासभा के सदस्य थे और पैगम्बर पर विवादित बयान देकर चर्चा में आए थे.

 

तिवारी की हत्या के बाद जमकर हुआ हंगामा
लखनऊ के KJMU के पास कमलेश तिवारी के समर्थकों ने सवारी लेकर जा रही सरकारी बस के साथ तोड़फोड़ की. वहां पुलिस भी मौजूद थी लेकिन समर्थक बेकाबू हो रहे थे. पुलिस ने उन्हें समझाने की भी कोशिश की लेकिन वो नहीं माने और बस के साथ जमकर तोड़फोड़ की. लोगों ने भारी संख्या में इकट्ठे होकर योगी सरकार के ख़िलाफ़ नारेबाज़ी भी की.

Leave A Reply

Your email address will not be published.