हाथरस में दलित लड़की के साथ दुष्कर्म मामला:आईसीयू में भर्ती रहने के दौरान पीड़ित का वीडियो वायरल, कहा था- आरोपियों ने पहले भी की थी रेप की कोशिश, लेकिन जान बचाकर भागी थी
हाथरस के एक गांव में दलित युवती के साथ गैंगरेप के बाद इलाज के दौरान मौत हो गई थी बताया जा रहा है कि यह वीडियो उस समय है का है जब आईसीयू में उसका इलाज चल रहा था
उत्तर प्रदेश के हाथरस में 14 सितम्बर को एक दलित युवती के साथ चार लोगों ने हैवानियत का खेल इस कदर खेला की बाद में अस्पताल में इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। मौत के बाद अब पीड़ित का आईसीयू में दिए गए बयान का वीडियो वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो में पीड़ित अपने साथ हुई घटना के बारे में बयान दे रही है।
And police says she was not raped..!
Sorry for the society we are living in.
Bring in Police reforms, let us feel the democratic India. @narendramodi @myogiadityanath
#YogiAdityanath #rapevictim #Hathras #womensupportingwomen #uttarpradesh pic.twitter.com/3U2nTG4y1m— Rupali Tripathi (@RupaliTripathi6) September 30, 2020
वायरल वीडियो में पीड़ित आप बीती को सुनाते हुए कह रही है कि इससे पहले भी आरोपियों ने रेप करने की कोशिश की थी, लेकिन जान बचाकर भाग आई थी। उस समय किसी तरह बच गए। जिस दिन चोट लगी थी, उस दिन रेप किया था। घटना के बाद थोड़ा सा होश था। मम्मी को अचानक देखकर वो लोग भाग गए।
एसआईटी आज पहुंच सकती है गांव
सरकार पर इस दुष्कर्म मामले को लेकर लगातार दबाव बढ़ता जा रहा है। इस बीच बताया जा रहा है कि सरकार की तरफ से गठित तीन सदस्यों वाली एसआईटी बुधवार शाम तक पीड़ित के गांव पहुंच सकती है। इसके बाद वह अपनी तरफ से पूरे मामले की जांच करेगी।
पूरा मामला क्या है?
आरोपों के मुताबिक हाथरस जिले के थाना चंदपा इलाके के एक गांव में 14 सितंबर को चार लोगों ने 19 साल की दलित युवती से दुष्कर्म किया था। वारदात के बाद आरोपियों ने पीड़ित की रीढ़ की हड्डी तोड़ दी और उसकी जीभ काट दी। दिल्ली में इलाज के दौरान पीड़ित की मौत हो गई। इस मामले में चारों आरोपी गिरफ्तार किए जा चुके हैं। हालांकि, पुलिस का दावा है कि गैंगरेप और जीभ काटने के आरोप गलत हैं।
MEDIA PROPAGANDA: @hathraspolice cremated Hathras victim’s body without even informing her family.
TRUTH: Victim’s family did her last rites themselves.
Instead of spreading fake rumours to build political narratives, let us concentrate on ensuring #JusticeForManisha. pic.twitter.com/SPFgc6SVco
— Priti Gandhi – प्रीति गांधी (@MrsGandhi) September 30, 2020
ABSOLUTELY UNBELIEVABLE – Right behind me is the body of #HathrasCase victim burning. Police barricaded the family inside their home and burnt the body without letting anybody know. When we questioned the police, this is what they did.#hathras #rape #justiceforhathrasrapevictim pic.twitter.com/hHdxEOnfgU
— Rupesh Singh (@RupeshSinghRS) September 30, 2020
Rumour Mongers listen to d Mother of d Victim of Hathras Incident,why U Vultures pounce upon any such news n start knitting false stories?It was neither gang rape nor her tongue cut but it was a family animosity dat led dis brutal murder. pic.twitter.com/00mTpDoOPc
— Jyotsna Varma (@nutan_jyot) September 30, 2020