हाथरस में दलित लड़की के साथ दुष्कर्म मामला:आईसीयू में भर्ती रहने के दौरान पीड़ित का वीडियो वायरल, कहा था- आरोपियों ने पहले भी की थी रेप की कोशिश, लेकिन जान बचाकर भागी थी

हाथरस के एक गांव में दलित युवती के साथ गैंगरेप के बाद इलाज के दौरान मौत हो गई थी बताया जा रहा है कि यह वीडियो उस समय है का है जब आईसीयू में उसका इलाज चल रहा था

0 1,000,366

उत्तर प्रदेश के हाथरस में 14 सितम्बर को एक दलित युवती के साथ चार लोगों ने हैवानियत का खेल इस कदर खेला की बाद में अस्पताल में इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। मौत के बाद अब पीड़ित का आईसीयू में दिए गए बयान का वीडियो वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो में पीड़ित अपने साथ हुई घटना के बारे में बयान दे रही है।

वायरल वीडियो में पीड़ित आप बीती को सुनाते हुए कह रही है कि इससे पहले भी आरोपियों ने रेप करने की कोशिश की थी, लेकिन जान बचाकर भाग आई थी। उस समय किसी तरह बच गए। जिस दिन चोट लगी थी, उस दिन रेप किया था। घटना के बाद थोड़ा सा होश था। मम्मी को अचानक देखकर वो लोग भाग गए।

एसआईटी आज पहुंच सकती है गांव
सरकार पर इस दुष्कर्म मामले को लेकर लगातार दबाव बढ़ता जा रहा है। इस बीच बताया जा रहा है कि सरकार की तरफ से गठित तीन सदस्यों वाली एसआईटी बुधवार शाम तक पीड़ित के गांव पहुंच सकती है। इसके बाद वह अपनी तरफ से पूरे मामले की जांच करेगी।

पूरा मामला क्या है?
आरोपों के मुताबिक हाथरस जिले के थाना चंदपा इलाके के एक गांव में 14 सितंबर को चार लोगों ने 19 साल की दलित युवती से दुष्कर्म किया था। वारदात के बाद आरोपियों ने पीड़ित की रीढ़ की हड्डी तोड़ दी और उसकी जीभ काट दी। दिल्ली में इलाज के दौरान पीड़ित की मौत हो गई। इस मामले में चारों आरोपी गिरफ्तार किए जा चुके हैं। हालांकि, पुलिस का दावा है कि गैंगरेप और जीभ काटने के आरोप गलत हैं।

Leave A Reply

Your email address will not be published.