बारिश के दौरान हादसों में 17 की मौत, 11 घायल; हरदोई में सबसे ज्यादा नुकसान
24 घंटे से उत्तर प्रदेश के अलग-अलग इलाकों में बारिश जारी,अगले 48 घंटों में मानसून के पूरे उत्तर प्रदेश में पहुंचने का अनुमान
लखनऊ. बीते 24 घंटे से उत्तर प्रदेश में बारिश के दौरान हुए अलग-अलग हादसों में 17 लोगों की मौत हो गई। 11 से ज्यादा घायल हैं। हरदोई में सबसे अधिक तीन लोगों की मौत हुई, 11 घायल हुए। मौसम विभाग के मुताबिक, अगले 48 घंटों में मानसून के पूरे उत्तर प्रदेश में पहुंचने का अनुमान है।
Chief Minister Yogi Adityanath has directed all District Magistrates to immediately distribute the ex-gratia relief to the 17 people who died due to natural disasters in the state yesterday and provide medical care to the 19 people who got injured in such incidents. pic.twitter.com/Vg3bsQbYpd
— ANI UP (@ANINewsUP) June 24, 2019
दिनभर होती रही बारिश
रविवार को पूरे दिन प्रदेश के अलग-अलग हिस्सों में बारिश हुई। सोमवार को भी यही क्रम जारी रहा। कई इलाकों में आकाशीय बिजली भी गिरी। अधिकांश की मौत इसकी चपेट में आकर हुईं।
Maharashtra: Rain lashes parts of the city in Pune. pic.twitter.com/bWAIIq9XUX
— ANI (@ANI) June 24, 2019
शाहजहांपुर, अमेठी, सीतापुर, गाजीपुर, जालौन और बलरामपुर में दो-दो, फतेहपुर, बदायूं व गोंडा में एक-एक की मौत हुईं। बलरामपुर में पूर्व ग्राम प्रधान समेत दो की मौत बाढ़ के पानी में डूबकर हुईं। इस दौरान 11 लोग आकाशीय बिजली की चपेट में आकर झुलसे। 10 पशुओं की भी मौत हुई। सात मकान भी ढह गए।