कनिका को अस्पताल से छुट्‌टी / 16 दिन अस्पताल में रहीं बॉलीवुड सिंगर कनिका कपूर को अभी भी 14 दिन होम क्वारैंटाइन रहना होगा

20 मार्च को संक्रमण की पुष्टि के बाद कनिका लखनऊ एसजीपीआई में भर्ती थीं, लगातार 5 बार पॉजिटिव रिपोर्ट आई थी लंदन से लौटने के बाद तय नियमों का पालन नहीं करने पर कनिका के खिलाफ लखनऊ में तीन एफआईआर भी दर्ज हैं

लखनऊ. बॉलीवुड सिंगर कनिका कपूर ने कोरोनावायरस (कोविड-19) को मात दे दी है। वे देश की पहली सेलिब्रिटी थीं, जिनमें कोरोना का संक्रमण पाया गया था। 20 मार्च को उन्हें लखनऊ के संजय गांधी पोस्ट ग्रेजुएट इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंस (एसजीपीजीआई) में भर्ती कराया गया था। तब से पांच बार उनकी जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आ चुकी है। छठवीं रिपोर्ट निगेटिव आने पर रविवार को उनको अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया गया, लेकिन अभी 14 दिन उन्हें घर में क्वारैंटाइन रहना होगा।

कोरोनावायरस को कनिका ने भले ही मात दे दी है, लेकिन अभी उनकी मुश्किलें कम नहीं हुई हैं। लंदन से लौटने के बाद उन्होंने खुद को क्वारैंटाइन नहीं किया था, बल्कि पार्टी में शिरकत करती रहीं। आरोप है कि एयरपोर्ट पर भी वह जांच से छिपकर भाग गई थीं। इसके चलते उनके खिलाफ लखनऊ के सरोजनी नगर पुलिस स्टेशन में मामला दर्ज है।

वसुंधरा राजे समेत कई को होना पड़ा था क्वारैंटाइन

कनिका 9 मार्च को लंदन से लौटी थीं। उसके बाद वे लखनऊ के महानगर स्थित एक अपार्टमेंट में रुकीं। जहां 700 परिवार रहते हैं। ताज होटल में रखी गई पार्टी में शामिल हुईं। 15 मार्च को यह पार्टी कांग्रेस के पूर्व सांसद जितिन प्रसाद के ससुर आदेश सेठ ने दी थी। इस पार्टी में उनके साथ राजस्थान की पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे, उनके बेटे दुष्यंत सिंह, उत्तर प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री जयप्रताप समेत कई लोग मौजूद थे। तीनों को बाद में खुद को आइसोलेट करना पड़ा था। कनिका कानपुर में अपने रिश्तेदार के यहां समारोह में शामिल होने गई थीं। कनिका के कोरोना पॉजिटिव होने के बाद उनके साथ पार्टी में शामिल 45 लोगों की जांच की गई थी, हालांकि सभी की रिपोर्ट निगेटिव आई थी।

Leave A Reply

Your email address will not be published.