कानपुर स्टेशन की बाउंड्री तोड़ बाहर निकली ट्रेन, पटरी से उतरे चार डिब्बे

उत्तर प्रदेश के कानपुर सेंट्रल स्टेशन पर बुधवार सुबह एक ट्रेन पटरी से उतर गई. कानपुर-लखनऊ मेमू के चार डिब्बे प्लेटफॉर्म नंबर 3 पर पटरी से उतर गए. इस दौरान ट्रेन ने कानपुर स्टेशन की बाउंड्री को भी तोड़ दिया.

0 921,214

कानपुर. उत्तर प्रदेश के कानपुर सेंट्रल स्टेशन पर बुधवार सुबह एक ट्रेन पटरी से उतर गई. कानपुर-लखनऊ मेमू के चार डिब्बे प्लेटफॉर्म नंबर 3 पर पटरी से उतर गए. इस दौरान ट्रेन ने कानपुर स्टेशन की बाउंड्री को भी तोड़ दिया. इस हादसे में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है. रेलवे के आला अधिकारी मौके पर हैं और ट्रेन को दोबारा पटरी पर लाने की कोशिश की जा रही है.

मौके पर पहुंचे रेलवे अधिकारियों का कहना है कि आज सुबह कानपुर-लखनऊ मेमू लखनऊ से कानपुर आ रही थी. कानपुर स्टेशन पर पटरी चेंज करते समय ट्रेन के चार डिब्बे पटरी से उतर गए. इस हादसे के दौरान स्टेशन की बाउंड्री के कई पिलर टूट कर गिए. इसके बाद हड़कंप मच गया. यात्रियों में अफरा-तफरी मच गई.

 

रेलवे अधिकारियों का कहना है कि ट्रेन में लखनऊ से कानपुर आने वाले यात्री सवार थे. ट्रेन की रफ्तार धीमी  होने की वजह से बड़ा हादसा टल गया. ट्रेन के पटरी से उतरने की वजह से अन्य ट्रेनों का संचालन प्रभावित है. कानपुर-लखनऊ मेमू को दोबारा पटरी पर लाने की कोशिश की जा रही है. मौके पर रेलवे के टेक्निकल स्टॉफ की टीम पहुंच गई है.

Leave A Reply

Your email address will not be published.