लखनऊ: उत्तर प्रदेश में संगठन मजबूत करने में जुटी कांग्रेस को बड़ा झटका लगा है. पार्टी की वरिष्ठ नेता और तीन बार की सांसद रहीं राजकुमारी रत्ना सिंह आज बीजेपी में शामिल हो गईं. सिंह प्रतापगढ़ में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की चुनावी जनसभा में बीजेपी में शामिल हुईं. रत्ना सिंह उत्तर प्रदेश कांग्रेस की प्रभारी प्रियंका गांधी से नाराज बताई जा रही थीं.
Former MP and Congress leader Ratna Singh joins Bharatiya Janata Party in the presence of Uttar Pradesh CM Yogi Adityanath, in Pratapgarh. pic.twitter.com/vhHunOicnC
— ANI UP (@ANINewsUP) October 15, 2019
पहले राजकुमारी रत्ना के बीजेपी में शामिल होने का कार्यक्रम लखनऊ में था, लेकिन इस बीच विधानसभा उपचुनाव की सरगर्मी बढ़ने से इसमें बदलाव किया गया. राजकुमारी रत्ना सिंह पूर्व विदेश मंत्री स्वर्गीय राजा दिनेश सिंह की पुत्री हैं. राजा दिनेश सिंह प्रतापगढ़ से चार बार और उनकी बेटी राजकुमारी रत्ना सिंह तीन बार 1996, 1999 और 2009 में सांसद रह चुकी हैं.