जमीन विवादः आज़म खान पर लगे आरोपों की जांच के लिए अखिलेश यादव ने बनाई कमेटी, कांग्रेस ने कहा- थैंक्यू

आजम खान के खिलाफ लगे आरोपों की जांच के लिए अखिलेश यादव ने 21 सदस्यों की एक कमेटी बनाई है. कमेटी बनने के बाद कांग्रेस के नेता ने अखिलेश यादव को शुक्रिया कहा है.

0 900,471

लखनऊः अखिलेश यादव ने आज़म खान के खिलाफ लगे आरपों की जांच के लिए कमेटी का गठन किया है. कमेटी गठन के बाद कांग्रेस ने अखिलेश यादव को शुक्रिया कहा. कांग्रेस नेता फैज़ल खान ने अखिलेश के इस फ़ैसले का स्वागत किया. उन्होंने कहा कि जांच कमेटी को रामपुर जाकर पीड़ित परिवारों से भी मिलना चाहिए. आज़म खान यूपी के रामपुर से समाजवादी पार्टी के सांसद हैं.

 

फैज़ल ने अखिलेश की इस बात के लिए तारीफ़ की है कि उन्होंने आज़म के झूठ पर यक़ीन नहीं किया. न ही उनके बचाव में अब तक कोई बयान दिया है. फैज़ल यूपी कांग्रेस में अल्पसंख्यक मोर्चा के उपाध्यक्ष हैं. वे बरेली मंडल के प्रभारी भी हैं. फैज़ल भी आजम की तरह रामपुर के रहने वाले हैं.

 

आज़म खान के आरोपों की जांच करने के लिए अखिलेश यादव ने 21 सदस्यों की एक कमेटी बनाई है. इस कमेटी के अध्यक्ष यूपी विधान परिषद में विपक्ष के नेता अहमद हसन हैं. कमेटी के बाकी सदस्य या तो एमएलए हैं या फिर एमएलसी. कमेटी रामपुर जाकर आज़म खान के आरोपों की छानबीन करेगी.

 

हाल के दिनों में आज़म, उनके विधायक बेटे अब्दुल्ला और उनके समर्थकों पर कई मुक़दमे दर्ज हुए हैं. उन पर आरोप है कि उन्होंने अवैध तरीक़े से ज़मीन पर क़ब्ज़ा कर स्कूल और जौहर यूनिवर्सिटी बनवाए हैं.

 

आज़म ख़ुद ही इस विश्वविद्यालय के चांसलर हैं. रामपुर के डीएम आंजनेय सिंह का कहना है कि ऐसी कई शिकायतें हर दिन आ रही है. इन शिकायतों के आधार पर ही आज़म खान पर केस दर्ज हुआ है. आज़म खान का कहना है कि जब से वे लोकसभा का चुनाव जीते हैं, उन्हें बिना वजह झूठे मुक़दमों में फंसाया जा रहा है.

 

हालांकि, समाजवादी पार्टी ने अब तक खुल कर इस मुद्दे पर आज़म का समर्थन नहीं किया है. कांग्रेस नेता फैज़ल खान ने इसी बात के लिए अखिलेश यादव की तारीफ़ की है. रामपुर के फैज़ल और आज़म के बीच शुरू से ही छत्तीस के रिश्ते रहे हैं.

 

यूपी में योगी आदित्यनाथ के मुख्यमंत्री बनते ही आज़म खान पर कई तरह की जांच शुरू हो गई है. अखिलेश सरकार में उनके मंत्री रहते हुए जो भर्तियां हुई थीं, उसकी भी अलग से जांच हो रही है.

Leave A Reply

Your email address will not be published.