ट्रंप का आगरा दौरा: ताजमहल के 368 साल में पहली बार चमकाई जा रही शाहजहां और मुमताज की कब्र

मुगल बादशाह शाहजहां और मुमताज की कब्रों को पहली बार मडपैक ट्रीटमेंट दिया जा रहा है. कोशिश है कि कब्र पर एक भी दाग न दिखे. भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण (एएसआई) ने दोनों कब्रों पर मुल्तानी मिट्टी का लेप लगाकर गंदगी और दाग मिटाने का काम शुरू कर दिया है

आगरा. दुनिया के सात अजूबे में शुमार ताजमहल (Taj Mahal) का दीदार करने अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) 24 फरवरी को आगरा पहुंच रहे हैं. लिहाजा ताज को बेदाग करने और शाहजहां और मुमताज की कब्र की विशेष सफाई का अभियान चलाया जा रहा है. मडपैक ट्रीटमेंट के जरिए ताज को चमकाने काम जारी है. बता दें कि 368 साल में पहली बार है कि कब्र को मुल्तानी मिट्टी से साफ किया जा रहा है.

Image result for ताज महल कब्र

24 फरवरी को आगरा एयरपोर्ट से राष्ट्रपति ट्रंप का काफिला सिर्फ 12 मिनट में 15 किलोमीटर का रास्ता तय कर ताजमहल पहुंचेगा. रास्ते में हजारों की संख्या में स्कूली बच्चे हाथों में भारत और अमेरिका के झंडे लेकर उनका स्वागत करेंगे. ताज नगरी के सभी चौराहों पर तीन हजार कलाकार नृत्य के माध्यम से ट्रंप को ब्रज और देश की संस्कृति से परिचित कराएंगे.

सुरक्षा में तैनात किए जा रहे 6000 पुलिसकर्मी
ट्रंप की यात्रा को ध्यान में रखते हुए सुरक्षा के लिए 6000 पुलिसकर्मी तैनात किए जा रहे हैं. साथ ही सिक्युरिटी में एनएसजी और एटीएस के कमांडो भी तैनात रहेंगे. एडीजी ने बताया कि रूट के दोनों ओर के सभी लोगों, किराएदारों का सत्यापन कर लिया गया है. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अधिकारियों को ब्लू प्रिंट के अनुसार काम करने के निर्देश दिए हैं. साथ ही उन्होंने प्रेसीडेंट ट्रंप की सुरक्षा में कोई चूक न होने को लेकर अधिकारियों को विशेष निर्देश भी दिया है.

Taj Mahal

पहली बार कब्रों को दिया जा रहा मडपैक ट्रीटमेंट
उधर मुगल बादशाह शाहजहां और मुमताज की कब्रों को पहली बार मडपैक ट्रीटमेंट दिया जा रहा है. कोशिश है कि कब्र पर एक भी दाग न दिखे. भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण (एएसआई) ने दोनों कब्रों पर मुल्तानी मिट्टी का लेप लगाकर गंदगी और दाग मिटाने का काम शुरू कर दिया है. कहा जा रहा है कि रविवार (22 फरवरी) तक ताज में मडपैक और केमिकल ट्रीटमेंट के सभी काम पूरे कर लिए जाएंगे.बता दें कि ताजमहल बनने के बाद पिछले 368 साल में यह पहला मौका है जब एएसआई ने कब्रों पर मुल्तानी मिट्टी लगाकर मडपैक ट्रीटमेंट से सफाई कार्य शुरू किया है. जानकारी के मुताबिक इन कब्रों के ऊपर लगे फानूस को भी उतारकर चमकाया जा रहा है.

Image result for ताज महल कब्र

इसके अलावा ताजमहल के रॉयल गेट के रेड सैंड स्टोन प्लेटफॉर्म और रॉयल गेट के अंदर के पत्थरों की सफाई भी की जा रही है. फव्वारों के दोनों ओर लगे पाथवे के पत्थरों का केमिकल ट्रीटमेंट शुरू किया गया है.

Leave A Reply

Your email address will not be published.