श्वेता तिवारी के ब्रा वाले बयान पर विवाद, जानिए इसे 24 घंटे पहनने से क्या ब्रेस्ट कैंसर हो सकता है?

0 1,000,351

श्वेता तिवारी 26 जनवरी को फैशन से जुड़ी अपनी एक वेब सीरीज के प्रमोशन के लिए भोपाल आई थीं। जहां उन्होंने मीडिया के सामने कहा कि सीरीज में ‘भगवान’ मेरे ब्रा का साइज ले रहे हैं। इस बयान के बाद एक्ट्रेस का काफी विरोध हो रहा है। उन्हें माफी मांगनी पड़ी।

ये पहली बार नहीं है जब ब्रा को लेकर सवाल उठ रहा है। ब्रा के बारे में खुलकर बात करना भी हमारे देश में मना है। कुछ और भी सवाल दुनियाभर की करोड़ों महिलाओं के मन में है। वह यह कि क्या ब्रा पहनना चाहिए या फिर नहीं? 24 घंटे ब्रा पहनने से क्या सच में ब्रेस्ट कैंसर हो सकता है? इस सवाल का जवाब दिया है अमेरिकन कैंसर सोसायटी ने।

अमेरिकन कैंसर सोसायटी के अनुसार, ब्रा पहनने से ब्रेस्ट कैंसर हो सकता है। इस बात का कोई वैज्ञानिक प्रमाण नहीं है। साल 2014 में 1 हजार 513 पोस्ट-मेनोपॉज महिलाओं पर रिसर्च की गई, जिसमें देखा गया कि ब्रा पहनने और ब्रेस्ट कैंसर के बीच आपस में कोई संबंध नहीं है।

 ब्रा पहनने चाहिए या नहीं? इसके फायदे और नुकसान।

क्या है पोस्ट-मेनोपॉज का मतलब?
जो महिलाएं बिना पीरियड्स के 1 साल का समय पार कर लेती हैं, उन्हें मेनोपॉज कहते हैं। मेनोपॉज के बाद भी महिलाओं को एक या दो बार पीरियड्स आ सकते हैं। हर महिला के साथ ये स्थिति नहीं होती है। जब पीरियड्स पूरी तरह बंद हो जाता है यानी कि मेनोपॉज के बाद का समय पोस्ट-मेनोपॉज कहलाता है।

क्या ब्रा पहनना जरूरी है?
फ्रांस के बेसंकॉन विश्वविद्यालय के प्रोफेसर जीन-डेनिस रूइलॉन के अनुसार, ब्रा पहनना बिल्कुल भी जरूरी नहीं है। इसे नहीं पहनने के कई फायदे हैं। प्रोफेसर ने 15 साल तक ब्रा पर रिसर्च की और फिर बताया कि ब्रा पहनने की वजह से फायदे कम और नुकसान ज्यादा हो सकते हैं।

उनकी टीम ने 18 से 35 साल की 330 महिलाओं को चुना और इनके ब्रेस्ट पर 15 साल तक रिसर्च की। यानी कि 15 साल तक सभी महिलाओं के ब्रेस्ट का साइज लिया गया। उन्होंने देखा कि आखिर ब्रेस्ट के फीचर में क्या बदलाव आ रहे हैं। इस रिसर्च में पाया गया कि जिन महिलाओं ने ब्रा नहीं पहनी थी, उनके निप्पल लगभग 7mm तक बढ़े हुए दिखाई दिए।

तो क्या आपको ब्रा पहनना बंद कर देना चाहिए?
इस रिसर्च को पढ़ने के बाद जिन महिलाओं को ये लगता है कि उन्हें ब्रा पहनना बंद कर देना चाहिए, उनके लिए प्रोफेसर जीन-डेनिस रूइलॉन की सलाह है कि अगर आप लंबे समय से ब्रा पहन रहीं हैं तो आपको पहनते रहना चाहिए। अचानक इसे पहनना बंद कर देने से आपको कोई फायदा नहीं होने वाला है।

ब्रा नहीं पहनने से क्या ब्रेस्ट ढीले हो जाते हैं?
बहुत-सी महिलाओं के मन में सवाल उठता है कि अगर वे ब्रा नहीं पहनेंगी तो उनके ब्रेस्ट ढीले हो जाएंगे। कैलिफोर्निया की एक नर्स प्रेक्टिशनर पेट्रीसिया गेराघ्टी कहती हैं कि ये तर्क मेडिकली प्रमाणित नहीं है। उनके अनुसार, बुजुर्ग महिलाओं में प्रेग्नेंसी की वजह से ब्रेस्ट में ढीलापन आता है। न कि ब्रा नहीं पहनने की वजह से।

ऐसा नहीं है कि ब्रा पहनने के सिर्फ नुकसान है। इसके कुछ फायदे भी है। जैसे-

  • ब्रेस्ट को सपोर्ट मिलता है।
  • पब्लिक प्लेस में आत्मविश्वास बढ़ता है।
  • किसी भी ड्रेस में आपकी बॉडी आकर्षक दिखती है।
  • ठीक साइज की ब्रा पहनने से बॉडी सही शेप में दिखाई देती है।
Leave A Reply

Your email address will not be published.